Vedic Urja - Siddh Jyotish

Vedic Urja - Siddh Jyotish Vedic Urja is uniqe place where knowledge of Astrology, Numerology meets professional experience , Modern world theories, scientific approach .

A place where Astrology applied for better planning, positive approach and happier and successful life. Our all services are paid.

09/09/2023

राशि अनुसार शनि उपाय : नाड़ी ज्यतिष की विशेष विधि। Remedies for Saturn as per it's Zodiac Sign. ...

07/09/2023

Shri Krishna Janmashtami 2023Know date and time and muhurt of Pujan.Very exclusive And rare remedies and Pujan rituals for Shri Krishna Janmashtami.श्री कृष्...

07/09/2023

#पितृ_दोष #पितृ_पक्ष_विशेष #पितृ_दोष_का_उपाय or or is one of the reason of...

07/09/2023

लकी मोबाइल नंबर ( )कैसे चुने।इस बात में कुछ दम है या सब फ्रॉड है।मोबाइल नंबर पर हमारी खोज बहुत ही गहरी और सटीक ...

एस्ट्रो वास्तु उपायकुंडली में काल सर्प दोष राहु और केतु के कारण उत्पन्न होता है।राहु को नाग देव का मुंह और केतु को पूंछ ...
02/06/2022

एस्ट्रो वास्तु उपाय

कुंडली में काल सर्प दोष राहु और केतु के कारण उत्पन्न होता है।

राहु को नाग देव का मुंह और केतु को पूंछ कहा गया है।

घर में राहु दक्षिण - पश्चिम का कोना और पश्चिम दिशा का प्रतिनिधित्व करते हैं।
कालसर्प दोष का लक्षण आपके घर पर भी देखने को मिलेगा अर्थात घर में इन दिशाओं में कोई न कोई दोष होगा, जैसे बाथरूम, दरवाजा, सेप्टिक टैंक, इत्यादि कभी कभी इन दिशाओं के ठीक विपरीत दिशा यानी पूर्व और ईशान में भी दोष देखने को मिलता है।

केतु - घर में उपस्थित कट का प्रीतिनिधित्व करते हैं।

इन दिशाओं से संबंधित देव गणों को प्रसन्न करने, वास्तु अनुसार ऊर्जाओं को रोक कर और मंत्र जाप द्वारा किसी हद तक आप नकारात्मक ऊर्जा को कम कर सकते हैं।

वैदिक ऊर्जा
,9130680100

25/03/2022

वैदिक ऊर्जा....

सनातन धर्म के प्रत्येक संस्कार, कर्मकांड, पूजन विधि में कोई न कोई वैज्ञानिक कारण जरूर होता है, हमारे ऋषि मुनियों ने हमारी जीवन पद्धति , पूजन पद्धति को वैज्ञानिक रूप से ही अनुसंधान किए और विधि विधान और सामग्री का समायोजन किया।

पिछले कुछ वर्ष में , कुछ हमारी उदासीनता, अज्ञान और कुछ षड्यंत्र के तहत सभी सामग्री में भरपूर केमिकल का प्रयोग होने लगा।

1. हर पूजन में उपयोग होने वाला कुमकुम रोली, केमिकल से युक्त है।

2. अधिकांश कपूर इतने जहरीले कैमिकल से युक्त हैं की आपके फेंफड़े खराब कर सकते हैं।

3. हवन सामग्री में सेंट और केमिकल की भरमार है।

ये कुछ उदाहरण हैं, आप जब पता करने जायेंगे तो की अधिकतर सामग्री आपके शरीर, मन और घर की ऊर्जाओं को नकारात्मक बना देती है।

वैदिक ऊर्जा का अभियान है आप सजग बने , सावधान रहें और जहरीले कैमिकल से युक्त सामग्री से बेहतर है केवल भाव से ही पूजन और अर्चना करें।

वैदिक ऊर्जा।
# 9130680100
( Nadi Astrology, Numerology, Earth Energies, Spiritual Healing, Chemical Free Pujan Material)

02/02/2022

अथ पिंडे तथ ब्रह्मांडे

जो पिंड में है वही ब्रह्माण्ड में है।

जिस दिन अपने अंदर के सूर्य का जान जाओगे, उसको साधना सीख लोगे, फर्जी उपाय करना बंद कर दोगे।

ज्योतिष सिर्फ मोटे तौर पर घटनाओं का आकलन कर सकता है।

आपका प्रारब्ध आप ही बदल सकते हैं।

ज्योतिष / अंक शास्त्र का उपयोग।ज्योतिष को मानने वाले और इसको न मानने वाले दोनो ही तरह के लोग इस दुनिया में पाए जाते हैं।...
09/12/2021

ज्योतिष / अंक शास्त्र का उपयोग।

ज्योतिष को मानने वाले और इसको न मानने वाले दोनो ही तरह के लोग इस दुनिया में पाए जाते हैं।

अपने अपने तरीके से लोग इस विद्या का उपयोग करते हैं और आलोचना भी।

प्रश्न ये है की इसका क्या उपयोग है और कुछ लोग क्यों इस ठग विद्या कहते हैं, किस प्रकार इसका प्रयोग किया जाना चाहिए।

पहले तो इस बात को समझना पड़ेगा की भारत वर्ष के ऋषि मुनियों ने यदि इस विद्या के बारे में लिखा है तो कुछ तो मतलब या तारतम्य रहा हो होगा।

दूसरा इस विद्या का प्रयोग आप जीवन की बेहतर प्लानिंग के लिए कर सकते हैं।

तीसरा अधिकांश लोग इस विद्या का प्रयोग समाधान के लिए करना चाहते हैं और यही कारण है ठगे जाने का।

एक बात हम सबको पता है की हमारा प्रारब्ध जन्म के साथ लिखा जा चुका है और बाद में अपने कर्मो के माध्यम से हमने स्वयं इसकी रचना की है फिर कोई और कैसे इसे बदल सकता है।

एक और महत्वपूर्ण बात ये है की किसी ज्योतिष के शास्त्र में समाधान का वर्णन नहीं है, ग्रहों के आधार पर व्यक्ति का, व्यक्ति केंजीवन में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाया जा सकता है।

समाधान इस देश के या विश्व के गुरुजनों ने अपने अनुभव, आध्यामिक चेतना और प्रयोग के माध्यम से समाज को देने का प्रयास किया और ये सब देश , स्तिथि और काल पर निर्भर हैं।

इसलिए यदि आप अपने को, अपनी जीवन शैली को, अपने कार्यों का बदलने का इनपर कार्य करने का हौसल और विश्वास रखते हैं तभी ये विज्ञान आपकी सहायता कर सकता है।

आप कुछ पैसे खर्च करके , किसी ज्योत्षी या तांत्रिक या पुरोहित के द्वारा अपने जीवन नही बदल सकते ।

09/12/2021

अनाहत चक्र – ह्रदय चक्र

देवता – ईश् श्री जगदम्बा ( शिव-शक्ति )

देवी- काकनी सर्वजन हितकारी देवी का रंग पीला है, तीन आँखे हैं चार हाँथ हैं।

रंग- हरा, नीला, चमकदार, किरमिजी
तत्व- वायु
बीज मंत्र- ‘ यं ‘

अनाहत का अर्थ है जिसे घायल नहीं किया जा सके यह चक्र व्यक्ति के ह्रदय में स्थित होता है। इस चक्र में ‘ श्वेत रंग का कमल होता है जिसमे बारह पंखुरियाँ होती हैं। इस स्थान पर बारह नाड़ियाँ मिलती हैं। अनाहद चक्र में बारह ध्वनियां निकलती हैं। यह प्राण वायु का स्थान है। तथा यहीं से वायु नासिक द्वारा अंदर व् बाहर होती रहती है। प्राण वायु शरीर की मुख्य क्रिया का संपादन करता है जैसे वायु को सभी अंगों में पहुँचाना, अन्न-जल को पचाना, उसका रस बनाकर सभी अंगों में प्रवाहित करना, वीर्य बनाना, पसीने व् मूत्र के द्वारा पानी को बहार निकलना प्राणवायु का कार्य है। यह चक्र ह्रदय समेत नाक के ऊपरी भाग में मौजूद है तथा ऊपर की इंद्रियों का काम उसके अधीन है।

अगर आप की ऊर्जा अनाहत में सक्रिय है तो आप एक सृजनशील व्यक्ति होगें, हर क्षण आप कुछ न कुछ नया करने की सोचते रहते हैं, आप कहानीकार, चित्रकार, कवि, इंजिनियर आदि हो सकते हैं।

_इस चक्र के दूषित होने पर शरीर में निम्न बिमारियों की सम्भावना होती है_

ह्रदय एवं श्वास रोग, स्तन कैंसर, छाती में दर्द, उच्च रक्तचाप, रक्षाप्रणाली विकार आदि

इस चक्र को जागृत करने की विधि_
ह्रदय पर संयम करने और ध्यान लगाने से यह चक्र जागृत होने लगता है। खासकर रात्रि को सोने से पूर्व इस चक्र पर ध्यान लगाने से यह अभ्यास से जागृत होने लगता है और शुष्मना इस चक्र को भेदकर ऊपर की ओर उठने लगती है।

प्रभाव_
इसके जागृत होने पर लिप्सा, कपट, हिंसा, कुतर्क, चिंता, मोह, दंभ, अविवेक और अहंकार समाप्त हो जाते हैं। तथा प्रेम और संवेदना मन में जाग्रत होती हैं तथा मन की इच्छा पूर्ण होती है। ज्ञान स्वतः ही प्रकट होने लगता है। व्यक्ति अत्यंत आत्मविश्वस्त, सुरक्षित, चारित्रिक, रूप से जिम्मेदार, एवं भावनात्मक रूप से संतुलित व्यक्तित्व बन जाता है। ऐसा व्यक्ति अत्यंत हितैसी एवं बिना किसी स्वार्थ के मानवता प्रेमी एवं सर्वप्रिय बन जाता है।

Vedic Urja
9130680100

केमिकल फ्री दीपावली पूजन किट=वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण समय, मुहूर्त और अवसर होता है दीपावली का पर्व, धनतेरस से लेकर दूज तक...
22/10/2021

केमिकल फ्री दीपावली पूजन किट=

वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण समय, मुहूर्त और अवसर होता है दीपावली का पर्व, धनतेरस से लेकर दूज तक 5 दिन बड़े दिव्य और पवित्र होते है वर्ष भर की सुख, शांति, आरोग्य प्राप्त करने के लिए और सभी बाधाओं,क्लेश दुखों का नाश करने के लिए।

पर क्या आप जानते हैं केमिकल को ज्योतिष में राहु ग्रह का प्रतीक माना जाता है?
क्या आप जानते हैं की घटिया और मिलवाती पूजन सामग्री अर्पित करने से आप अपने लिए क्लेश और दुख का आमंत्रण करते हैं?

इसलिए अर्पित करें वो, जो है सर्वश्रेष्ठ, शुद्ध और केमिकल से मुक्त।

#वैदिक_ऊर्जा की #केमिकल_फ्री #शुद्ध #पवित्र #दिवाली_पूजन_किट जिसमें है 55 से अधिक सामग्री।

किट का मूल्य मात्र ₹1500
शिपिंग अलग से।

ऑर्डर करें 9130680100 पर या www.vedicurja.com पर।

सामग्री =

1. लाल पोटली
2. कमल गट्टा ( 7 पीस)
3. गोमती चक्र ( 7 पीस)
4. पीली कौड़ी (7 पीस )
5. धनिया
6. मजिष्ठ
7. रक्त गूंजा बीज
8. हल्दी गांठ ( 5 पीस)
9 . पीला कपड़ा 75 Cm
10. लाल आसन 9 इंच * 6 इंच
11. लाल कपड़ा
12. पंच मेवा
13. मिश्री
14. पीतल का कछुआ
15. गंगा जल ( 10 ML)
16. ओर्गानिक गुलाब जल ( 10 ml)
17. ओर्गानिक शहद
18. हल्दी
19. हर्बल अबीर गुलाल
20. सुपारी ( 7 पीस )
21. लौंग
22. इलायची
23. भीम सेनी कपूर
24. हर्बल कुमकुम
25. हर्बल सिन्दूर
26. आमला फल सूखा
27. लंबी बाती
28. दीपक बाती
29. लक्ष्मी चरण स्टिकर
30. शुभ लाभ स्टीकर
31. गणेश लक्ष्मी स्टीकर
32. एक दीपक
33. जनेऊ ( अयोध्या में निर्मित और जागृत )
34. अक्षत
35. कलावा
36. दीवाली पूजन किताब
37. इत्र ( कन्नौज में बना )
38. सर्व औषधि ( कलश हेतु )
39.पंच रत्न ( कलश हेतु )
40. पीली सरसों
41. खील
42. बतासा
43.गट्टा और रेवड़ी
44. गाय घी 10 ml
45.काली हल्दी गांठ
46. सफेद मलयगिरि चंदन
47. लाल चंदन
48. रंगोली स्टीकर
49. छोटे दीपक 5
50.कुबेर यंत्र ( प्राण प्रतिष्ठित लैमिनेटेड)
51. दिव्य प्रसाद मेवा पंजीरी
52. गुलाब जल 10 ml
53.सप्तमृतिका
54. सप्त धान्य
55. लक्ष्मी चरण पीतल

वैदिक ऊर्जा

प्रोडक्ट लिंक

http://www.vedicurja.com/product/vedic-urja-premium-lakshmi-ganesh-pujan-kit/

संपर्क करें 9130554525, 9130680100, 6306866190

केमिकल फ्री दीपावली पूजन किट=वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण समय, मुहूर्त और अवसर होता है दीपावली का पर्व, धनतेरस से लेकर दूज तक...
22/10/2021

केमिकल फ्री दीपावली पूजन किट=

वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण समय, मुहूर्त और अवसर होता है दीपावली का पर्व, धनतेरस से लेकर दूज तक 5 दिन बड़े दिव्य और पवित्र होते है वर्ष भर की सुख, शांति, आरोग्य प्राप्त करने के लिए और सभी बाधाओं,क्लेश दुखों का नाश करने के लिए।

पर क्या आप जानते हैं केमिकल को ज्योतिष में राहु ग्रह का प्रतीक माना जाता है?
क्या आप जानते हैं की घटिया और मिलवाती पूजन सामग्री अर्पित करने से आप अपने लिए क्लेश और दुख का आमंत्रण करते हैं?

इसलिए अर्पित करें वो, जो है सर्वश्रेष्ठ, शुद्ध और केमिकल से मुक्त।

#वैदिक_ऊर्जा की #केमिकल_फ्री #शुद्ध #पवित्र #दिवाली_पूजन_किट जिसमें है 55 से अधिक सामग्री।

किट का मूल्य मात्र ₹1500
शिपिंग अलग से।

ऑर्डर करें 9130680100 पर या www.vedicurja.com पर।

सामग्री =

1. लाल पोटली
2. कमल गट्टा ( 7 पीस)
3. गोमती चक्र ( 7 पीस)
4. पीली कौड़ी (7 पीस )
5. धनिया
6. मजिष्ठ
7. रक्त गूंजा बीज
8. हल्दी गांठ ( 5 पीस)
9 . पीला कपड़ा 75 Cm
10. लाल आसन 9 इंच * 6 इंच
11. लाल कपड़ा
12. पंच मेवा
13. मिश्री
14. पीतल का कछुआ
15. गंगा जल ( 10 ML)
16. ओर्गानिक गुलाब जल ( 10 ml)
17. ओर्गानिक शहद
18. हल्दी
19. हर्बल अबीर गुलाल
20. सुपारी ( 7 पीस )
21. लौंग
22. इलायची
23. भीम सेनी कपूर
24. हर्बल कुमकुम
25. हर्बल सिन्दूर
26. आमला फल सूखा
27. लंबी बाती
28. दीपक बाती
29. लक्ष्मी चरण स्टिकर
30. शुभ लाभ स्टीकर
31. गणेश लक्ष्मी स्टीकर
32. एक दीपक
33. जनेऊ ( अयोध्या में निर्मित और जागृत )
34. अक्षत
35. कलावा
36. दीवाली पूजन किताब
37. इत्र ( कन्नौज में बना )
38. सर्व औषधि ( कलश हेतु )
39.पंच रत्न ( कलश हेतु )
40. पीली सरसों
41. खील
42. बतासा
43.गट्टा और रेवड़ी
44. गाय घी 10 ml
45.काली हल्दी गांठ
46. सफेद मलयगिरि चंदन
47. लाल चंदन
48. रंगोली स्टीकर
49. छोटे दीपक 5
50.कुबेर यंत्र ( प्राण प्रतिष्ठित लैमिनेटेड)
51. दिव्य प्रसाद मेवा पंजीरी
52. गुलाब जल 10 ml
53.सप्तमृतिका
54. सप्त धान्य
55. लक्ष्मी चरण पीतल

वैदिक ऊर्जा

प्रोडक्ट लिंक

http://www.vedicurja.com/product/vedic-urja-premium-lakshmi-ganesh-pujan-kit/

संपर्क करें 9130554525, 9130680100, 6306866190

Previous Next Know About Vedic Urja Vedic Urja, a place where technology meets our authentic beliefs and faiths. Hello, Vedic Urja is an organisation that combines professional services in aspect of Astrology and Numerology along with scientific facts. We also believe in our authentic beliefs and pr...

Address

Lucknow
226018

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919130680100

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vedic Urja - Siddh Jyotish posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vedic Urja - Siddh Jyotish:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram