18/03/2022
पालीटेक्निक चलो, आत्मनिर्भर बनो
"हर मर्द ओ औरत पर वाजिब है कि इल्म हासिल करे।"
जो तालिबे इल्म (लड़की/लड़का) 10 वी की परीक्षा दे रहे है या 10वीं पास कर चुका है और पैसों की कमी की वजह से डिप्लोमा इंजीनियरिंग या और भी बहुत सारे कोर्स की पढ़ाई नही कर पा रहे है, उनके लिए एक सुनहरा, सस्ता और बेहतरीन मौका है।
प्राविधिक शिक्षा, उत्तरप्रदेश यानी UPJEE(Polytechnic) की जानिब से लगभग 21 तरह के इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग कोर्सेज के दाखिले के लिए Joint Entrance Exam (Diploma) 2022 का फॉर्म ऑनलाइन भरा जा रहा है, जिसकी मज़ीद जानकारी नीचे दिए वेबसाइट से मिल जाएगी और फॉर्म भी इसी वेबसाइट पर भर जा रहा है।
मआशी तौर पर कमजोरों के लिए 10% सीट आरक्षित है।
फार्म भरने (online) की आखरी तारीख 17 अप्रैल 2022
(अगर फॉर्म सुधार करना है :- 18 से 22 अप्रैल 2022).
परीक्षा तिथि (online) 06 जून 2022 से 12 जून 2022
(अलग अलग ग्रुप के आधार पर)
रेजिस्ट्रेशन फीस (online) रुपये 300/- केवल
https://jeecup.nic.in
नोट:- ज़रूरत मन्द स्टूडेंट्स की मदद की जाने की कोशिश की जाएगी।