Eram Unani Medical College & Hospital

Eram Unani Medical College & Hospital Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Eram Unani Medical College & Hospital, Hospital, Near Gudamba Thana, Kursi Road, Lucknow.

01/12/2025

"विश्व एड्स दिवस"  के अवसर पर आज इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ के तहफ़्फ़ुज़ी व समाजी तिब (TST) विभाग द्वार...
01/12/2025

"विश्व एड्स दिवस" के अवसर पर आज इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ के तहफ़्फ़ुज़ी व समाजी तिब (TST) विभाग द्वारा एक प्रभावशाली "पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता" का सफलतापूर्वक आयोजन बाग़-ए-इरम परिसर में गरिमामय ढंग से किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी बैचों के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एड्स जागरूकता से जुड़े विविध विषयों पर अपनी समझ, रचनात्मक दृष्टिकोण एवं सामाजिक जिम्मेदारी का अत्यंत प्रशंसनीय परिचय दिया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 9:30 बजे हुआ, जिसमें सभी सम्मानित शिक्षकगण की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक अर्थपूर्ण बनाया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत पोस्टरों में एचआईवी/एड्स की रोकथाम, सुरक्षित व्यवहार, जागरूकता प्रसार, सामाजिक कलंक-निवारण तथा यूनानी चिकित्सा की भूमिका जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, तहफ़्फ़ुज़ी व समाजी तिब प्रोफ़ेसर मुहम्मद अतीक़ ख़ान ने युवाओं में जागरूकता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा—
“छात्रों की सक्रिय भागीदारी बताती है कि वे न केवल चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, अपितु समाज के प्रति अपनी नैतिक एवं मानवीय दायित्वों को भी समझते हैं। यह जागरूकता ही एड्स-रोकथाम की सबसे सशक्त नींव है।”
कार्यक्रम को विशेष प्रेरणादायी बनाते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अब्दुल हलीम क़ासमी ने अपने उत्साहवर्धक संबोधन में कहा—
“विश्व एड्स दिवस हमें यह याद दिलाता है कि स्वास्थ्य शिक्षा एवं सामुदायिक जागरूकता, दोनों ही हमारे उत्तरदायित्व हैं। आज हमारे विद्यार्थियों ने जिस समर्पण, संवेदनशीलता और वैज्ञानिक दृष्टि का परिचय दिया है, वह प्रशंसा योग्य है। इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करती हैं और उन्हें एक जिम्मेदार स्वास्थसेवी बनने की दिशा में आगे बढ़ाती हैं।"
उन्हों ने तहफ़्फ़ुज़ी व समाजी तिब विभाग तथा सभी शिक्षकों-छात्रों को इस सुंदर पहल के लिए हार्दिक बधाई बधाई दी।

प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा सभी शिक्षकगण एवं प्रतिभागियों के सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक एवं जागरूकता-केन्द्रित कार्यक्रमों के आयोजन के प्रति प्रतिबद्ध है, ताकि विद्यार्थी स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ज्ञान, संवेदना तथा सेवा-भाव के साथ आगे बढ़ सकें।


इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ (संचालित अंतर्गत इरम एजुकेशनल सोसाइटी, लखनऊ), में बी.यू.एम. एस., सत्र 2025 के नव–प्रवेशित ...
19/11/2025

इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ (संचालित अंतर्गत इरम एजुकेशनल सोसाइटी, लखनऊ), में बी.यू.एम. एस., सत्र 2025 के नव–प्रवेशित छात्र/छात्राओं हेतु एन.सी.आई.एस.एम. द्वारा निर्धारित 15 दिवसीय “ट्रांजीशनल करिकुलम प्रोग्राम” का प्रोफ़ेसर ज़ुबैर अहमद ख़ान के संचालन में आज एक अत्यंत गरिमामय समारोह के साथ समापन हुआ।
दिनांक 02 नवम्बर 2025 से संचालित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को यूनानी चिकित्सा शिक्षा के मूल सिद्धांतों, व्यावसायिक नैतिकता तथा चिकित्सीय दृष्टिकोण से परिचित कराने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्य मंत्री (अल्पसंख्यक कल्याण, वक़्फ़ एवं हज, स्वतंत्र प्रभार) श्री दानिश आज़ाद अंसारी रहे। माननीय मंत्री जी का कॉलेज आगमन संपूर्ण परिवार के लिए सम्मान का विषय रहा। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों को चिकित्सा सेवा की पवित्रता, समाज के प्रति चिकित्सकों की जिम्मेदारियों तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति की महत्ता पर प्रकाश डाला। कॉलेज प्रशासन ने पुष्पगुच्छ, शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रस्तुत कर मंत्री जी का हृदय से स्वागत किया तथा उनके मार्गदर्शन व सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य प्रोफ़ेसर अब्दुल हलीम क़ासमी ने अपने संबोधन में ट्रांजीशनल करिकुलम की शैक्षणिक उपयोगिता, कॉलेज की प्रगतिशील गतिविधियों तथा विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने नवागंतुक छात्रों को अनुशासन, परिश्रम एवं मानवीय मूल्यों के पालन की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर इरम एजुकेशनल सोसाइटी, लखनऊ के प्रबंधक डॉक्टर ख़्वाजा सैयद मुहम्मद बज़्मी यूनुस ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान की वास्तविक पहचान उसके विद्यार्थियों के आचरण, ज्ञान और पेशेवर उत्कृष्टता से होती है। उन्होंने नव प्रवेशित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यूनानी चिकित्सा की जड़ें केवल उपचार तक सीमित नहीं, अपितु मानवता, सेवा–भाव एवं संतुलित जीवन–दृष्टि पर आधारित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि चिकित्सा शिक्षा केवल पाठ्यक्रम पढ़ लेने का नाम नहीं है, अपितु यह एक निरंतर सीखने की प्रक्रिया है जिसमें चरित्र, संवेदनशीलता और नैतिकता समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। डॉक्टर बज़्मी यूनुस ने शिक्षकों और कॉलेज प्रशासन द्वारा ट्रांजीशनल करिकुलम के सफल आयोजन के लिए सराहना व्यक्त की और कहा कि यह कार्यक्रम नवागंतुक छात्रों को एक शक्तिशाली प्राथमिक आधार प्रदान करता है, जिससे वे आगे की पढ़ाई आत्मविश्वास और स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ जारी रख सकेंगे।
तत्पश्चात् इरम एजुकेशनल सोसाइटी, लखनऊ के निदेशक इंजीनियर ख़्वाजा सैयद मुहम्मद फ़ैज़ी यूनुस ने अपने वक्तव्य में संस्था की शैक्षणिक नीतियों, गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा के प्रति सोसाइटी की प्रतिबद्धता तथा कॉलेज के विकास के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने आने वाले समय में अध्ययन एवं अनुसंधान के क्षेत्र में और अधिक उन्नत अवसर प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत "वैलिडिक्टरी सेशन, प्रमाण पत्र वितरण, व्हाइट कोट सेरेमनी एवं हिप्पोक्रेटिक ओथ" का आयोजन अत्यंत सुसंगठित और अनुशासित ढंग से किया गया। नव प्रवेशित छात्रों को श्वेत कोट पहनाकर चिकित्सा जगत में उनके औपचारिक प्रवेश का सम्मान प्रदान किया गया तथा हिप्पोक्रेटिक शपथ के माध्यम से चिकित्सा सेवा के प्रति निष्ठा का संकल्प कराया गया।
उक्त अवसर पर सोसाइटी के पदाधिकारी, कॉलेज प्रशासन, सभी विभागों के संकाय सदस्य एवं स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी के सहयोग से कार्यक्रम अत्यंत सफ़ल एवं यादगार बना।
इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज उत्कृष्ट चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। ट्रांजीशनल करिकुलम का यह सफ़ल आयोजन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम है।
कार्यक्रम का समापन डॉक्टर अम्बर सिद्दीक़ी (अमराज़-ए-निस्वां व इल्मूल क़बालत विभाग) के धन्यवाद शब्दों से हुआ।

On the 8th day of the Induction Programme at EUMC, a guest lecture was delivered by Dr. Mohammad Suhel, Senior Consultan...
11/11/2025

On the 8th day of the Induction Programme at EUMC, a guest lecture was delivered by Dr. Mohammad Suhel, Senior Consultant, Medical Oncology and Hemato-Oncology, Medanta Hospital, Lucknow. He spoke on the vital topic “Breast and Lung Cancer – Early Detection Can Prevent Loss of Life.”
In addition, the faculty members conducted sessions on important themes such as Critical Thinking and Soft Skills and Orientation to Learning Methods, focusing on self-learning and collaborative approaches to promote holistic development.
The sessions were highly interactive, as students actively participated in the question-and-answer discussions, seeking valuable insights and clarifications from the speakers, which made the learning experience more engaging and informative.

10/11/2025

Glimpse of today's training programme
life support (BLS)

As part of the 15-Day Induction Programme/Transitional Curriculum prescribed by NCISM Ministry of Ayush Govt of India at...
06/11/2025

As part of the 15-Day Induction Programme/Transitional Curriculum prescribed by NCISM Ministry of Ayush Govt of India at Eram Unani Medical College,
a guest lecture was delivered today by Dr. Mohammad Noorul Islam, renowned medical educator and founder of Dr. Noor Medical classes (DNMC ).
Dr. Noorul Islam spoke on the topic “Responsibilities of Medical Professionals: Ethics and Etiquette.”
He emphasized the importance of moral values, professionalism, and compassion in medical practice, inspiring students to uphold integrity and dedication in their future career.
The session was highly engaging and insightful, leaving a lasting impression on the newly admitted students. Faculty and students expressed their sincere appreciation to Dr. Mohammad Noorul Islam for his valuable contribution.

इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में शैक्षणिक वर्ष 2025 में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए पंद्रह दिवसीय "ट्रांज़ीशनल करिक...
02/11/2025

इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में शैक्षणिक वर्ष 2025 में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए पंद्रह दिवसीय "ट्रांज़ीशनल करिकुलम" कक्षाओं का शुभारंभ।

दिनांक: 02/नवंबर, रविवार
इरम एजुकेशनल सोसाइटी, लखनऊ की चिकित्सा शिक्षा शाखा "इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में वर्तमान वर्ष 2025 में प्रवेश लेने वाले छात्रों का स्वागत करने , उन्हें यूनानी चिकित्सा के महत्व और उपयोगिता से अवगत कराने , उनके मन एवं उनके पाक्षिक प्रशिक्षण कक्षाओं को प्रबुद्ध करने के लिए तथा अव्यक्त क्षमताओं को विकसित करने और यूनानी चिकित्सा शिक्षा पद्धति से संबंधित एनसीआईएसएम, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी और लागू किए गए सभी नियमों तथा विनियमों से अवगत कराने के लिए आज एक स्वागत समारोह के रूप में औपचारिक शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के प्रबंधक डॉ. ख्वाजा सैयद मोहम्मद बज्मी यूनुस ने की, मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर जमाल अख्तर निदेशक, यूनानी सेवाएं, उत्तर प्रदेश लखनऊ, विशिष्ट अतिथि इंजीनियर ख्वाजा सैयद मोहम्मद सैफी यूनुस सचिव इरम एजुकेशनल सोसाइटी, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर ख्वाजा सैय्यद फैजी युनूस निदेशक, इरम एजुकेशनल सोसाइटी लखनऊ एवं इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज की निदेशक डॉ. शाज़िया बेगम तथा नए छात्रों और उनके अभिभावकों की उपस्थिति में, हकीम अजमल खान सेमिनार हॉल में प्रातः 11:00 बजे, डॉ. मुहम्मद मुज़्ज़मिल की मधुर आवाज में क़ुरआन पाक के पाठ से समारोह का शुभारंभ हुआ , तत्पश्चात परंपरा के अनुसार छात्रों ने तराना इरम प्रस्तुत किया।
जराहत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ज़ुबैर अहमद ने कार्यक्रम का संचालन किया, कार्यक्रम के औपचारिक प्रारंभ से पूर्व अतिथियों का गुलदस्ता, शॉल और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अब्दुल हलीम कासमी ने स्वागत एवं उद्घाटनीय भाषण के बाद, सचिव ख्वाजा सैयद मोहम्मद सैफी यूनुस ने विशेष रूप से ट्रांज़ीशनल करिकुलम के महत्व पर एक विद्वतापूर्ण और दार्शनिक चर्चा की, जिसमें ऐतिहासिक संदर्भ में इसकी वास्तविकता और वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता को स्पष्ट किया तथा इसकी आवश्यकता को समझने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर जमाल अख्तर ने इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज को भारत के अग्रणी यूनानी चिकित्सा संस्थानों में शामिल होने पर बधाई दी और छात्रों को कॉलेज में उपलब्ध सभी सुविधाओं का पूरा उपयोग करने और भविष्य में खुद को बेहतर बनाने की सलाह दी।
इंजीनियर ख़्वाजा सैयद मोहम्मद फैज़ी यूनुस) निदेशक, एरम एजुकेशनल सोसाइटी( ने कहा कि “ट्रांज़िशनल करिकुलम” केवल एक शिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के बौद्धिक और भावनात्मक विकास का माध्यम है। यह उन्हें चिकित्सा शिक्षा के नए चरण में आत्मविश्वास और सामर्थ्य के साथ प्रवेश करने में सहायता प्रदान करेगा
समारोह के अध्यक्ष डॉक्टर ख़्वाजा सैयद मोहम्मद बज़मी यूनुस (मैनेजर, एरम एजुकेशनल सोसाइटी) ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि “एरम एक ऐसा संस्थान है जहाँ ज्ञान और नैतिकता का सुंदर संगम देखने को मिलता है। यहाँ शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और मानव सेवा की भावना को जगाना है।” उन्होंने विद्यार्थियों को यूनानी चिकित्सा के स्वर्णिम सिद्धांतों को समझने और अपने शिक्षकों के अनुभव से अधिकतम लाभ उठाने की प्रेरणा दी।
समारोह का समापन डॉक्टर सना हसन के धन्यवाद शब्दों के साथ हुआ।
ज्ञात हो कि उपरोक्त प्रशिक्षण कक्षाएं अगले पंद्रह दिनों तक जारी रहेंगी, जिसमें चिकित्सा जगत एवं अन्य शैक्षणिक क्षेत्रों के विशेषज्ञों के महत्वपूर्ण भाषण होंगे।





18/10/2025

Many Congratulations!
Eram Unani Medical College, Lucknow has once again been accredited with Grade “A” by NCISM–MARBISM & NABET–QCI.

Proud to share that it’s the first AYUSH Unani College in India to achieve this distinction for the second consecutive time.
Heartfelt appreciation to our Principal, Faculty, Staff, and Students for their dedication and excellence.

इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, लखनऊ ने एक बार पुनः उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए सत्र 2025–26 हेतु NCISM-MARBISM ...
18/10/2025

इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, लखनऊ ने एक बार पुनः उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए सत्र 2025–26 हेतु NCISM-MARBISM & NABET-QCI, द्वारा “ग्रेड A” रेटिंग प्राप्त की है।
यह निरंतर दूसरा वर्ष है जब कॉलेज को यह प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भी इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज ने उत्तर प्रदेश के समस्त यूनानी चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा भारत के शीर्ष यूनानी चिकित्सा संस्थानों की अग्रिम पंक्ति में अपना स्थान बनाए रखा है।
यह उपलब्धि कॉलेज के उच्च शैक्षणिक मानकों, समर्पित शिक्षकों, उत्कृष्ट अधोसंरचना तथा गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं शिक्षण सेवाओं का परिणाम है। कॉलेज प्रबंधन ने इस सफलता का श्रेय समस्त संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास को दिया है, जिन्होंने संस्थान को निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रखा है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अब्दुल हलीम क़ासमी ने इस अवसर पर कहा कि —
"यह सम्मान हमारे संस्थान की गुणवत्ता, समर्पण एवं निरंतर प्रगति का प्रमाण है। हम यूनानी चिकित्सा पद्धति के विकास एवं आधुनिक स्वास्थ सेवाओं में इसके समन्वय हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
ज्ञात हो कि इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ, NCISM, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एवं महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर से संबद्ध एक प्रमुख शिक्षण संस्थान है, जो यूनानी चिकित्सा की परंपरा एवं आधुनिक चिकित्सा शिक्षा के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।



भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM), आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं मानव संसाधन एवं सामाजिक न्याय मंत्रालय, भारत...
10/09/2025

भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM), आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं मानव संसाधन एवं सामाजिक न्याय मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार “Ageing with Dignity (गरिमा के साथ वृद्धावस्था)” विषय पर वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु शपथ ग्रहण (Pledge) कार्यक्रम दिनांक 10 सितम्बर 2025 में अपराह्न 03:00 बजे इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ के हकीम अजमल खां सेमिनार हाल में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने गरिमा के साथ वृद्धावस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. सादिक अली (एसोसिएट प्रोफ़ेसर, माहियतुल अमराज़, NIUM, बैंगलोर) ने “तदाबीर-ए-मशाइख” विषय पर अति महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने यूनानी चिकित्सा पद्धति में वृद्धजनों की देखभाल के परंपरागत उपायों एवं आधुनिक शोधपरक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ नागरिकों की गरिमा एवं सम्मान को समाज का मूल दायित्व बताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अब्दुल हलीम क़ासमी ने अतिथिगण का शाल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद किया।
उक्त अवसर पर प्रोफ़ेसर अब्दुल हलीम क़ासमी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना उत्पन्न करते हैं, बल्कि पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के मानवीय आयामों से भी उन्हें अवगत कराते हैं।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।

Address

Near Gudamba Thana, Kursi Road
Lucknow
226022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Eram Unani Medical College & Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Eram Unani Medical College & Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category