24/03/2020
How can you get rid of physical and mental problems by developing the immune power of your body in a negative way and giving positive form to the energy generated by the coordination of the planets present in your horoscope and the chakras present in the body.
अब देखिए एक सीधी और सरल सी बात है कि प्रत्येक मनुष्य के शरीर में सात आंतरिक चक्र मौजूद हैं, जो की सूक्ष्म-विनियमन ऊर्जा केंद्र के रूप में मौजूद हैं और सम्पूर्ण शरीर के विभिन्न अंगो को जन्मकुण्डली में उपस्थित ग्रहों के अनुसार ही ऊर्जा पहुँचाने के कार्य को सम्पन करते हैं। इस ऊर्जा के दो स्वरूप होते हैं सकारात्मक और नकारात्मक, जिसके अध्यन से हम उस ऊर्जा को सतुंलित कर शारीरिक और मानसिक समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।
इसलिए हमने अपने जीवन में तमाम ज्योतिष अध्धयन और पूजन,यज्ञ, के पश्चात महा-ऋषियों और डॉक्टर्स से ज्ञान अर्जित कर तदुपरान्त ग्रहों का हमारे जीवन में इन सात चक्रों पर कैसे प्रभाव पड़ता है और जिससे हम शारीरिक तथा मानसिक रूप से कैसे प्रभावित हो सकते है, बस इसी जिज्ञासा के कारण अपने इस अनुसन्धान को आप लोगों के समक्ष निम्नलिखित प्रारूप के माध्यम से रहों और चक्रों के समीकरण को बताने की कोशिश कर रहे हैं।
आशा करते हैं की इस ज्ञान के माध्यम से हम अपनी जन्मकुण्डली के ग्रहों के अनुसार अपने सात चक्रों पर पड़ने वाले प्रभाव को जानकर शारीरिक तथा मानसिक समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं और विश्व को एक नयी राह दिखा सकते हैं।
अब बात करते हैं ग्रहों की और सात चक्रों के आपसी तालमेल की तो जो हमारे शरीर में सात चक्र हैं उन सभी चक्रों का सम्बन्ध ग्रहों से होता है, तो जिसकी जन्मकुण्डली में जिस भी स्थान पर, जिस भी राशि में जिस तरह से ग्रहों का समीकऱण बनेगा ठीक उसी तरह से सभी ग्रह सभी सात चक्रों को प्रभावित करेंगे और आपकी शारीरिक तथा मानसिक समस्याओं पर प्रभाव डालेंगे, जिसके बारे में हमनें नीचे विस्तार से ग्रहों और सात चक्रों का समस्त विवरण दिया है।
कृपया कर नीचे बने हुए प्रारूप के अनुसार अनुसन्धान का लाभ उठाकर जीवन को शारीरिक तथा मानसिक समस्याओं से मुक्त करने का प्रयास करें।
अतः आशा करते हैं की आप सभी लोग इस अनुसन्धान के माध्यम से अपनी चक्र कुण्डली का निर्माण करा कर ऊर्जा को सतुंलित कर जीवन को शारीरिक और मानसिक समस्याओं से मुक्त बनाने का प्रयास अवश्य करेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपकी जन्मकुण्डली के ग्रहों और शरीर में उपस्थित चक्रों के समन्वय के कारण आपके शरीर में किस तरह की ऊर्जा का निर्माण हो रहा है और वो किस तरह से आपके जीवन को प्रभावित कर रही है या भविष्य में कर सकती है, तो चक्र निर्माण के लिए आप अपनी जन्मकुण्डली का निम्नलिखित विवरण इस पेज जाकर http://www.kaalsarpyog.in/contact.asp पर फॉर्म भरकर भेजें।
( जन्म तिथि, जन्म स्थान, जन्म का समय, एक फोटो, समस्या )
चक्र कुण्डली के निर्माण या अधिक जानकारी के लिए http://kaalsarpyog.in/chakra.asp पर जाकर अध्यन करें और तत्पश्चात श्री श्री गुरुमहाराज जी से बात करें।
How are you now ? Please be very careful at this time, we are always with you don't panic with Corona, we were all together and will stay.
Today we will tell you some positive ways to increase your immunity power of your body.
How to fight with corona virus listening to some tunes created through your horoscope.
Reserve your place soon seats are limited.
Just Click - https://www.townscript.com/e/how-to-fight-the-corona-virus-244102
Website- http://www.kaalsarpyog.in
Mob - +917839115903,+91889651220
Whatsapp - +919335911279,+917839115903
Solution Of All Problems By Chakra Gyan through Horoscope for better health and wealth. The coordination of the planets of our horoscopes and the chakras pre...