01/08/2025
"जय माता दी 🙏
हाल ही में माँ वैष्णो देवी के दरबार में हाज़िरी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये यात्रा आत्मा को छू जाने वाली थी — पहाड़ों की गोद में बसा ये पवित्र स्थान, माँ की अपार कृपा और भक्तों की श्रद्धा से भरा हुआ।
हर एक कदम जैसे माँ के और करीब ले जा रहा था। जो शांति, जो ऊर्जा वहाँ मिली, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
अगर आपने अभी तक यात्रा नहीं की है, तो एक बार जरूर जाइए — माँ बुलाएगी तभी बुलावा आएगा। 🌸🕉️
जय माता दी!
"