Acharya M Pathak

Acharya M Pathak Astrology

02/12/2020
ज्योतिष तत्वअगर आप की नौकरी जाने का खतरा है या आपका ट्रांसफर  हो रहा होऔर आपने ट्रांसफर रुकवाना हो तो यह उपाय करें.
30/12/2018

ज्योतिष तत्व

अगर आप की नौकरी जाने का खतरा है या आपका ट्रांसफर हो रहा होऔर आपने ट्रांसफर रुकवाना हो तो यह उपाय करें.

पितृ शांति करते हुए नारायणी  शिला हरिद्वार में ,दर्शन करने से ही मोक्ष की प्राप्ति
29/12/2018

पितृ शांति करते हुए नारायणी शिला हरिद्वार में ,दर्शन करने से ही मोक्ष की प्राप्ति

16/05/2018

1:-जो स्त्रियां घर के बर्तन को सुव्यवस्थित रूप से ना रखती हैं सोच समझकर काम नहीं करती सदा अपने पति के प्रतिकूल ही बोलती हैं दूसरों के घरों में घूमने फिरने में रुचि रखती हैं उन्हें लक्ष्मी सदा त्याग देती है

2:-जो व्यक्ति मैले वस्त्र धारण करता है दांतों को साफ नहीं करता अधिक भोजन करता है कठोर वचन बोलता है और सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोता है वह यदि साक्षात विष्णु जी भी हो तो उन्हें लक्ष्मी त्याग देती हैं

09/07/2017

(यदि धन टिकता नहीं है तो ये उपाय करे )

1:- प्रत्येक शनिवार को काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं। रोटी खिलाने के पश्चात मनोकामना करे।ऐसा प्रत्येक शनिवार को करने से धन टिकता है।
2:-आप जो भी धन मेहनत से कमाते हैं उससे ज्यादा खर्च हो रहा हो अर्थात घर में धन का ठहराव न हो तो ध्यान रखें को आपके घर में कोई नल लीक न करता हो ! अर्थात पानी टप–टप टपकता न हो ।
3:- आग पर रखा दूध या चाय उबलनी नहीं चाहिये ! वरना आमदनी से ज्यादा खर्च होने की सम्भावना रह्ती है !

29/04/2017

सुखी दांपत्या के उपाय



यदि कोई स्त्री रात्रि के समय एक चुटकी सिंदूर अपने पति के सिरहाने रख ले और प्रातः बिस्तर से उठने से पहले ही वह सिंदूर अपनी माँग में भर ले तो दाम्पत्या जीवन सुखी बना रहेगा|

27/04/2017

( यदि कन्या के विवाह में विलंब हो रहा हो तो यह उपाय करें )

- यदि कन्या की शादी में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें ! भगवान शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें ! विवाह की बाधायें अपने आप दूर होती जांयगी !
- प्रत्येक सोमवार को कन्या सुबह नहा-धोकर शिवलिंग पर “ऊं सोमेश्वराय नमः” का जाप करते हुए दूध मिले जल को चढाये और वहीं मंदिर में बैठ कर रूद्राक्ष की माला से इसी मंत्र का एक माला जप करे ! विवाह की सम्भावना शीघ्र बनती नज़र आयेगी

26/04/2017

अगर कर्मचारी आपको छोड़कर जाते हो तो यह उपाय करे.

इसको रोकने के लिये आपको यदि रास्ते में पडी हुए कोई कील मिले, यदि वह दिन शनिवार हो तो अति उत्तम है। इसे भैंस के मूत्र से धो लें। जिस जगह के कर्मचारी ज्यादा छोड़ कर जाते हैं। वहां पर इस कील को गाद दें इस के फलस्वरूप कर्मचारी स्थिर हो जायेंगे। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके कर्मचारी इस प्रकार अपना काम करें कि काम करते समय उनका मुख पूर्व या उत्तर की ओर रहे।

06/07/2016
11/01/2016

( ज्योतिष तत्व )

यदि पैरों की दूसरी उंगली अंगूठे की तुलना में बड़ी है, तो आपको एक आज्ञाकारी जीवन साथी मिल सकता है, लेकिन वह हल्के स्वभाव का हो सकता है। आपके साथी के आसपास मालिक हो सकते है

Address

Ludhiana
141010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Acharya M Pathak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Acharya M Pathak:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram