07/12/2019
नींद क्यों नहीं आती II Why Facing a Problem of sleeping disorder
About for video
शरीर थकावट से चूर-चूर है, पर दिन भर के कामकाज के बाद रात में जब आप बिस्तर पर जाती हैं तो नींद को आंखों से कोसों दूर पाती हैं। आखिर नींद न आने का क्या है कारण और क्या है इस समस्या का समाधान, बता रही हैं पूनम
दिन भर की थकान के बाद हर व्यक्ति की यही इच्छा होती है कि उसे अच्छी और भरपूर नींद आए, लेकिन तब काफी तकलीफदेह स्थिति होती है, जब सोने की सारी कोशिशें बेकार होती नजर आती हैं। आईटी प्रोफेशनल संयुक्ता कपूर ऑफिस से थकी-मांदी घर आती थीं, तो उनका सोने का बड़ा मन करता था। वह भी औरों की तरह चैन की नींद सोना चाहती थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता था। ऐसी स्थिति से सिर्फ संयुक्ता ही नहीं, न जाने कितनी महिलाएं गुजर रही हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि रात में 7-8 घंटे की नींद अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। ऐसे में ठीक से नींद न आना वाकई एक गंभीर समस्या है। अनिद्रा को हल्के में नहीं लेना चाहिए। इससे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। नींद की कमी से एकाग्रता में कमी, कई तरह के परेशानियां, पेट की गड़बड़ी, आंखों के नीचे काले घेरे, उल्टी, चिड़चिड़ापन आदि समस्या हो सकती हैं। इसलिए आप अच्छी और सुकून की नींद से समझौता बिल्कुल न करें, क्योंकि भरपूर नींद हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
About us
Shallender Goyal is a very famous Vastu Consultant based in Ludhiana. They also have a immense experience and Knowledge of Numerology, Astrology, Chakra Healing , Lal Kitab , Tarrot . Shallender goyal has followers from all over India and from different parts of World. Shallender goyal is also knowned from their brand Astro Brother.
किसी की शादी क्यों नही हो रही
किसी का business क्यो नही चल रहा
संतान क्यो नही हो रही।
किसी ने कुछ किया कराया तो नही।
बच्चे पढ़ते क्यो नही।
†*********†*†***************†******
कई बार जातक बहुत सारे उपाय करता है पर उस को कोई लाभ नही मिलता इस के पीछे क्या क्या कारण है।
इस का कारण हो सकता है आप के ऊपर कोई नेगेटिविटी हो।
वशीकरण करवाने के लिए संपर्क करे।
अगर आप किसी को चाहते हो पर वो आप के पास नही आ रहा तो अपने आप आप के पास आ जाएगा।
©©©©©©©©©©©©©©©©©
अगर कोई ज्योतिष सीखना चाहता है वो मेरे से सीख सकता है