Buddha Charitable Clinic

Buddha Charitable Clinic Weight Loss /, weight Gain And Disease Managment. Based on Individual Need of A Person.

Buddha Charitable Clinic is a Ayurvedic, Neturopathy, Yoga therapy, Diat Therapy Clinic Providing Full Body Detoxification, Pain Management services, Weight Managment.

30/11/2025

*वैज्ञानिकों ने बताया कितना दिलचस्प है हमारा शरीर

1. *जबरदस्त फेफड़े* 🫁
हमारे फेफड़े हर दिन 20 लाख लीटर हवा को फिल्टर करते हैं. हमें इस बात की भनक भी नहीं लगती. फेफड़ों को अगर खींचा जाए तो यह टेनिस कोर्ट के एक हिस्से को ढंक देंगे.

2. *ऐसी और कोई फैक्ट्री नहीं* 🧰
हमारा शरीर हर सेकंड 2.5 करोड़ नई कोशिकाएं बनाता है. साथ ही, हर दिन 200 अरब से ज्यादा रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है. हर वक्त शरीर में 2500 अरब रक्त कोशिकाएं मौजूद होती हैं. एक बूंद खून में 25 करोड़ कोशिकाएं होती हैं.

3. *लाखों किलोमीटर की यात्रा* 🩸
इंसान का खून हर दिन शरीर में 1,92,000 किलोमीटर का सफर करता है. हमारे शरीर में औसतन 5.6 लीटर खून होता है जो हर 20 सेकेंड में एक बार पूरे शरीर में चक्कर काट लेता है.

4. *धड़कन* 🫀
एक स्वस्थ इंसान का हृदय हर दिन 1,00,000 बार धड़कता है. साल भर में यह 3 करोड़ से ज्यादा बार धड़क चुका होता है. दिल का पम्पिंग प्रेशर इतना तेज होता है कि वह खून को 30 फुट ऊपर उछाल सकता है.

5. *सारे कैमरे और दूरबीनें फेल* 👁️
इंसान की आंख एक करोड़ रंगों में बारीक से बारीक अंतर पहचान सकती है. फिलहाल दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं है जो इसका मुकाबला कर सके.

6. *नाक में एंयर कंडीशनर* 👃🏻
हमारी नाक में प्राकृतिक एयर कंडीशनर होता है. यह गर्म हवा को ठंडा और ठंडी हवा को गर्म कर फेफड़ों तक पहुंचाता है.

7. *400 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार* 🧠
तंत्रिका तंत्र 400 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से शरीर के बाकी हिस्सों तक जरूरी निर्देश पहुंचाता है. इंसानी मस्तिष्क में 100 अरब से ज्यादा तंत्रिका कोशिकाएं होती हैं.

8. *जबरदस्त मिश्रण* 🍯
शरीर में 70 फीसदी पानी होता है. इसके अलावा बड़ी मात्रा में कार्बन, जिंक, कोबाल्ट, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फेट, निकिल और सिलिकॉन होता है.

9. *बेजोड़ छींक* 😤
छींकते समय बाहर निकलने वाली हवा की रफ्तार 166 से 300 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है. आंखें खोलकर छींक मारना नामुमकिन है.

10. *बैक्टीरिया का गोदाम* 👤
इंसान के वजन का 10 फीसदी हिस्सा, शरीर में मौजूद बैक्टीरिया की वजह से होता है. एक वर्ग इंच त्वचा में 3.2 करोड़ बैक्टीरिया होते हैं.

11. *ईएनटी की विचित्र दुनिया* 🦻
आंखें बचपन में ही पूरी तरह विकसित हो जाती हैं. बाद में उनमें कोई विकास नहीं होता. वहीं नाक और कान पूरी जिंदगी विकसित होते रहते हैं. कान लाखों आवाजों में अंतर पहचान सकते हैं. कान 1,000 से 50,000 हर्ट्ज के बीच की ध्वनि तरंगे सुनते हैं.

12. *दांत संभाल के* 🦷
इंसान के दांत चट्टान की तरह मजबूत होते हैं. लेकिन शरीर के दूसरे हिस्से अपनी मरम्मत खुद कर लेते हैं, वहीं दांत बीमार होने पर खुद को दुरुस्त नहीं कर पाते.

13. *मुंह में नमी* 👅
इंसान के मुंह में हर दिन 1.7 लीटर लार बनती है. लार खाने को पचाने के साथ ही जीभ में मौजूद 10,000 से ज्यादा स्वाद ग्रंथियों को नम बनाए रखती है.

14. *झपकती पलकें* 🥺
वैज्ञानिकों को लगता है कि पलकें आंखों से पसीना बाहर निकालने और उनमें नमी बनाए रखने के लिए झपकती है. महिलाएं पुरुषों की तुलना में दोगुनी बार पलके झपकती हैं.

15. *नाखून भी कमाल के* 👆
अंगूठे का नाखून सबसे धीमी रफ्तार से बढ़ता है. वहीं मध्यमा या मिडिल फिंगर का नाखून सबसे तेजी से बढ़ता है.

16. *तेज रफ्तार दाढ़ी* 🧔🏻
पुरुषों में दाढ़ी के बाल सबसे तेजी से बढ़ते हैं. अगर कोई शख्स पूरी जिंदगी शेविंग न करे तो दाढ़ी 30 फुट लंबी हो सकती है.

17. *खाने का अंबार* 😋
एक इंसान आम तौर पर जिंदगी के पांच साल खाना खाने में गुजार देता है. हम ताउम्र अपने वजन से 7,000 गुना ज्यादा भोजन खा चुके होते हैं.

18. *बाल गिरने से परेशान* 👴🏻
एक स्वस्थ इंसान के सिर से हर दिन 80 बाल झड़ते हैं.

19. *सपनों की दुनिया* 🤔
इंसान दुनिया में आने से पहले ही यानी मां के गर्भ में ही सपने देखना शुरू कर देता है. बच्चे का विकास वसंत में तेजी से होता है.

20. *नींद का महत्व* 😴
नींद के दौरान इंसान की ऊर्जा जलती है. दिमाग अहम सूचनाओं को स्टोर करता है. शरीर को आराम मिलता है और रिपेयरिंग का काम भी होता है. नींद के ही दौरान शारीरिक विकास के लिए जिम्मेदार हार्मोन्स निकलते हैं.

⏳ *इस अनमोल विरासत का ध्यान रखें, अच्छा स्वास्थ्य ही परम धन है*
😷 दूरी बनाए रखें, मास्क का प्रयोग करें। 🙏

*ईश्वर का दिया हुआ यह हमारा शरीर हमारी अमूल्य धरोहर है इस का विशेष ख्याल रखे उचित खान पान नियमित प्राणायाम करे व्यसन से दूर रहे निरोगी जीवन जिये* 🩺

...

हमारे भीतर एक बहुत ही काबिल चिकित्सक रहता है जो कभी फीस नहीं लेता, कभी छुट्टी नहीं लेता और कभी रिटायर नहीं होता। वह चौबी...
29/11/2025

हमारे भीतर एक बहुत ही काबिल चिकित्सक रहता है जो कभी फीस नहीं लेता, कभी छुट्टी नहीं लेता और कभी रिटायर नहीं होता। वह चौबीसों घंटे खामोश ड्यूटी पर रहता है, बिना नेम-प्लेट लगाए।

उंगली कटे तो खून देखने से पहले ही प्लेटलेट्स ने मोर्चा संभाल लिया होता है।
मैक्रोफेज कचरा उठा रहे होते हैं, स्टेम सेल नई त्वचा की नींव डाल रही होती हैं। आप डॉक्टर के पास जाते हैं, तब तक घाव ने आधा रास्ता खुद तय कर लिया होता है।

जुकाम हुआ तो आप बुखार को गाली देते हैं।
वह बुखार वायरस को भून रहा होता है।
नाक बह रही होती है तो आप रूमाल भिगोते हैं, वह वायरस को बाहर फेंक रहा होता है।
आप दवा लेकर बुखार दबाते हैं तो वह चुपके से कहता है, “मैं तो अपना काम कर रहा था।”

यह डॉक्टर बोलता नहीं, सिर्फ संकेत भेजता है।
थकान = सो जाओ
पेट भरा = अब मत खाओ
धूप अच्छी लग रही = दस मिनट खड़े हो जाओ
हमने उसकी भाषा भुला दी है, इसलिए उसे जोर से बोलना पड़ता है – पथरी बनाकर, अल्सर बनाकर, हार्ट-अटैक बनाकर।

और हाँ, कैंसर के बारे में भी सच यही है।
हर दिन हमारे शरीर में हजारों असामान्य कोशिकाएँ बनती हैं।
इम्यून सिस्टम की निगरानी टीमें (NK cells, T-cells) उन्हें पहचानकर तुरंत मार गिराती हैं।
वैज्ञानिक इसे “immune surveillance” (रोग प्रतिरक्षा निगरानी) कहते हैं।
दुनिया भर में दर्जनों प्रमाणित मामले हैं जहाँ मेलानोमा (त्वचा का काला कैंसर), न्यूरोब्लास्टोमा (तंत्रिकातंत्र का कैंसर) या किडनी का कैंसर बिना किसी इलाज के अपने आप गायब हो गया – इसे spontaneous remission (स्वतः रोग निवृत्ति) कहते हैं।
यह बहुत कम होता है, पर होता जरूर है।
मतलब, शरीर का अपना कैंसर-हंटर विभाग दिन-रात काम पर रहता है।
जब हम उसे साफ हवा, अच्छा भोजन, गहरी नींद और तनाव-मुक्त मन देते हैं, तो यह विभाग और तेजी से काम करता है।
इसका मतलब यह नहीं कि कैंसर में दवा-कीमो-सर्जरी की जरूरत नहीं;
बल्कि यह कि शरीर खुद भी लड़ रहा होता है, और हमारा सहयोग मिले तो वह और बेहतर लड़ता है।

सबसे शानदार अस्पताल हमारे भीतर ही है।
उसके पास सबसे सटीक लैब है, सबसे सटीक दवा है, सटीक टाइमिंग है।
उसे सिर्फ चार चीजें चाहिए:
साफ हवा, साफ पानी, साफ भोजन, और साफ सोच (आचार-विचार)।
और सबसे जरूरी – उसकी बात सुनने की आदत।

जो शरीर को सुनता है, उसे बाहर की दवा कम लगती है।
जो नहीं सुनता, उसे बाहर की दवा भी कम नहीं पड़ती।
इसलिए शरीर की सुनो, वह तुम्हारी सुनेगा।

Copied from Facebook

27/11/2025

PLEASE UNDERSTAND
THIS IS THE ONLY FACT

लैक्टुका सेरियोला जड़ (कांटेदार लेट्यूस जड़) की छिपी शक्ति- प्राकृतिक शामक और आराम देने वाला इस जड़ में हल्के शामक एजेंट...
27/11/2025

लैक्टुका सेरियोला जड़ (कांटेदार लेट्यूस जड़) की छिपी शक्ति
- प्राकृतिक शामक और आराम देने वाला इस जड़ में हल्के शामक एजेंट होते हैं जो तंत्रिका तंत्र को शांत करने
- दर्द से राहत (एनाल्जेसिक गुण)
- तनाव और चिंता में सहायता
- विरोधी भड़काऊ शक्ति
यह आंतरिक सूजन को कम करने में मदद करता है , जो गठिया, गाउट या हल्के सूजन से
- लिवर और किडनी डिटॉक्सिफायर
- पाचन में सुधार
- श्वसन स्वास्थ्य का समर्थन करता है

Deep beneath the ground lies one of the most underrated parts of the wild lettuce plant — the root of Lactuca serriola, also known as prickly lettuce or wild lettuce. While the leaves and milky sap are more commonly known for their relaxing effects, the root holds a surprising concentration…

*मोबाइल फ़ोन पर स्वास्थ्य रोग परामर्श और पोस्ट के माध्यम से दवा भेजने की सुविधा उपलब्ध है* बुद्ध चैरिटेबल क्लिनिक की तरफ...
25/11/2025

*मोबाइल फ़ोन पर स्वास्थ्य रोग परामर्श और पोस्ट के माध्यम से दवा भेजने की सुविधा उपलब्ध है*

बुद्ध चैरिटेबल क्लिनिक की तरफ से महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करने के प्रयास में लेकोरिया, महीने की ख़राबी, बच्चा ना होना, बच्चेदानी की समस्या, गंदा दर्द पानी आना और शरीरिक कमजोरी का विशेष इलाज हो रहा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
Mobile 📲 7897948155

*लौंग के बारे में हर महिला को पता होनी चाहिए ये 7 उपयोगी टिप्स:-* बुद्ध चैरिटेबल क्लिनिक की तरफ से महिलाओं और लड़कियों क...
25/11/2025

*लौंग के बारे में हर महिला को पता होनी चाहिए ये 7 उपयोगी टिप्स:-*

बुद्ध चैरिटेबल क्लिनिक की तरफ से महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करने के प्रयास में लेकोरिया, महीने की ख़राबी, बच्चा ना होना, बच्चेदानी की समस्या, गंदा बदबूदार पानी आना और शरीरिक कामजोरी का विशेष इलाज हो रहा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
Mobile 📲 7897948155

The clove, when dried under the sun, turns brown and hard, bearing a sharp and pungent flavor. Known for its therapeutic and culinary benefits, this spice has been a staple in Asia for over two millennia. It made its way to Europe during the Middle Ages and became as renowned…

25/11/2025
24/11/2025

For the problem of constipation... No medicine required... It's Netural

बिस्तर पर जानें से पहले गुड़ खाकर गर्म पानी पी लो, बिल्कुल खत्म हो जाएंगे ये 6 गंभीर रोग।...भारत में ज्यादातर लोग भोजन क...
24/11/2025

बिस्तर पर जानें से पहले गुड़ खाकर गर्म पानी पी लो, बिल्कुल खत्म हो जाएंगे ये 6 गंभीर रोग।...

भारत में ज्यादातर लोग भोजन के बाद गुड़ खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वाद के साथ-साथ इसमें सेहत के कई राज छुपे हैं। गुड़ काफी मीठा होता है और खाने में काफी स्वादिष्ट भी होता है लेकिन फिर भी कई सारे लोग नहीं जानते है की गुड़ का सेवन करने की वजह से व्यक्ति को कौन से फायदे होते है।

आज हम आपको बताने जा रहे है की रोज़ाना एक टुकड़ा गुड़ खा कर एक गिलास गुनगुना पानी पीने से कौन से रोग खत्म हो जाते है।

1) वर्तमान समय में बहुत से लोग शरीर में कमजोरी की समस्या को महसूस करते है। शरीर में कमजोरी की समस्या का मुख्य कारण आजकल के खान पान में पौस्टिक तत्वों की कमी होना है। जिसके कारण अधिकतर पुरूषों में कमजोरी की समस्या देखी जा रही है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो रात को थोड़ा सा गुड़ खाकर ऊपर से एक गिलास गर्म पानी पी ले। इससे आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ेगा। आपकी भूख भी तेज लगेगी और खाया - पिया शरीर के अंगों लगने लगेगा। इससे शरीर मजबूत और ताकतवर बन जायेगा।

2) दूसरी बात करें तो गुड़ खाने से शरीर की पाचन क्रिया दुरूस्त हो जाती है। जी हां इससे खाना आसानी से पचता है और पेट में गैस बनने की परेशानी भी दूर हो जाती है। कई लोगों को तो सर्दियों में पेट दर्द की समस्या हमेशा बनी रहती है ऐसे लोग अगर रात में सोने से पहले 1 गिलास गर्म पानी में छोटा सा गुड़ का टुकड़ा खा लेते हैं तो उन्हें बेहद राहत मिलेगी।

3) बालों का झड़ना करे कम

प्रदूषण का अटैक, तनाव और खराब डाइट बालों को कमजोर कर देती है, जिसके कारण वह झड़ने लगते हैं लेकिन सोने से पहले एक टुकड़ा गुड़ खाकर गर्म पानी पीने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है।

4) पेट की समस्या

जी हां गुड़ पेट की समस्याओं से निपटने के एक बेहद आसान और फायदेमंद उपाय है। यह पेट में गैस बनना और पाचन क्रिया से जुड़ी अन्य समस्याओं को हल करने में बेहद लाभदायक है। खाना खाने के बाद गुड़ का सेवन पाचन में सहयोग करता है।

5) दमा मरीजों के लिए

गुड़ में एंटी एलर्जिक गुण पाए जाते हैं। इस वजह से ये अस्थमा रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप गुड़ और तिल के लड्डू बनाकर खा सकते हैं। साथ ही ये शरीर के तापमान को भी नियंत्रित करता है।

6) नजर बढ़ाने में मददगार

जिन लोगों की नजर कमजोर है या किसी आंखों को लेकर किसी भी प्रकार भी समस्या है तो ऐसे लोगों को गुड़ खाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि गुड़ खाने से आंखों की कमजोरी दूर होती है। गुड़ खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।

23/11/2025

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर प्रताप चौहान ने बताया कि मूली के साथ कुछ फूड्स का सेवन पाचन के लिए घातक हो सकता है। मूल.....

Eye Care Tips: कमजोर आंखों के लिए वरदान है ये चीज, आचार्य बालकृष्ण ने बताया खाने का सही तरीका
23/11/2025

Eye Care Tips: कमजोर आंखों के लिए वरदान है ये चीज, आचार्य बालकृष्ण ने बताया खाने का सही तरीका

Eye Care Tips: आज के दौर में आंखों से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. इसकी बड़ी वजह है अनहेल्दी लाइफस्टाइल, गलत खान-पान और...

22/11/2025

Address

Buddha Charitable Clinic Thoothibari
Maharajganj
273305

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Buddha Charitable Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram