22/04/2022
डॉ. आलोक शर्मा
हाई ब्लड प्रेशर में लापरवाही बरतना पड़ सकता है आपको भारी
एक वक़्त था जब हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी को लोग हवा में उड़ा दिया करते थे लेकीन आज के टाइम में इस बीमारी ने देखते ही देखते काफी बड़ा रूप ले लिया है जिसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ये समस्या शरीर पर अकेले अटैक नहीं करती बल्कि कई और सीरियस बीमारियों को भी शरीर में पैदा कर देती है
हाई ब्लड प्रेशर से दुनिया भर के लोग परेशान हैं. इस बीमारी के खतरनाक होने का आईडिया आप इस बात से लगा सकते हैं कि हाई ब्लड प्रेशर वक़्त से पहले होने वाली मौतों के प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है. लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि जो बीमारी कभी सिर्फ बड़ी उम्र के लोगों को होती थी आज खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस भरी लाइफ के चलते इसके लक्षण कम उम्र के लोगों में भी देखने को मिल रहे हैं
1. हाई ब्लड प्रेशर के कारण -
1. प्राइमरी रीज़न्स -
कुछ लोगों में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या जेनेटिकली होती है कुछ जेनेटिक अब्नोर्मलिटीज़ के कारण आपको ये बीमारी आपके माता-पिता से मिलती है
1. फिजिकल चेंज -
कुछ फिजिकल चेंजिज जैसे उम्र बढ़ने किडनी के काम में बदलाव होने और लिक्विड सब्सटेंस का बैलेंस बिगड़ने के कारण भी आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है
2. एक खराब लाइफ स्टाइल -
हाई ब्लड प्रेशर का एक बड़ा कारण आपकी खराब लाइफ स्टाइल है जिसमें फिजिकल एक्टिविटीज में कमी आना मेन कारण है इसके अलावा खाने में सोडियम यानी नमक की मात्रा का ज़्यादा होना भी इस स्थिति को और खराब करता है
2. सेकेंडरी रीज़न्स -
1. किडनी की आर्टरीज में ब्लॉकेज के कारण
2. बॉडी में किसी ट्यूमर के द्वारा हार्मोन सीक्रेट करने के कारण
3. स्टेरॉयड के ज़्यादा सेवन करने के कारण
4. कुछ विशेष दवाइयों के कारण
3.तनाव -
हाई ब्लड प्रेशर का सबसे बड़ा कारण तनाव है अगर आप हर वक्त तनाव में रहते हैं तो इससे ब्लड सर्कुलेशन पर ज्यादा जोर पड़ता है जो हाई बीपी का कारण बन सकता है
4. आलस -
ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण आसल भी है जिन लोगों की शारीरिक सक्रियता बहुत कम होती है उन लोगों में ब्लड प्रेशर की शिकायतें भी काफी देखी गई हैं। इतना ही नहीं अगर इसे ज्यादा दिनों तक नज़रअंदाज़ किया जाए तो ब्लड प्रेशर बढ़ने से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट का खतरा भी काफी बढ़ जाता है
5. मौसम में बदलाव -
सर्दियों के मौसम में अक्सर तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जाता है इस दौरान तापमान कम होने के कारण ब्लड सेल्स यानी नसें सिकुड़ जाती हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कतें होती हैं ये भी ब्लड प्रेशर बढ़ने का कारण हैं
6. किडनी से जुड़ी बीमारियां -
बीपी बढ़ने का कारण किडनी से जुड़ी बीमारियां भी हैं अगर आप इन बीमारियों के लिए नियमित रूप से दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो इससे हाई ब्लड प्रेशर का खतरा रहता है क्योंकि ये दवाइयां अचानक बीपी बढ़ाने का काम करती हैं इसलिए ध्यान रहे अगर आपको पहले से कोई बीमारी है और इसके लिए आप दवाइयां ले रहे हैं तो डॉ को ये ज़रूर बताएं की आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है
7. गलत खानपान -
उच्च रक्तचाप के कारण में खानपान खराब होना भी शामिल है अगर आपका बीपी अचानक ही बढ़ जाता है तो इसका अर्थ ये है कि आपका खानपान ठीक नहीं है इसलिए अपने खानपान पर खास ध्यान दें क्योंकि हो सकता है आप अपने आहार में ऐसी चीजें ले रहे हैं जो आपके बीपी को हाई करने का काम कर रही है ये अचानक बीपी बढ़ने का कारण है हालांकि कई बार उम्र बढ़ने के कारण भी बीपी की समस्या हो जाती है
2. ब्लड प्रेशर बढ़ने से पहले हमें क्या करना चाहिए -
अगर आप ब्लड प्रेशर के शुरूआती स्टेज में हैं तो इससे पहले ये बीमारी आपको खतरनाक स्तर तक ले जाए पहले ही टेस्ट करवा लें इसके अलावा समय- समय पर डॉ से मिलते रहें और अपना ब्लड प्रेशर जांच भी करवाते रहें साथ ही खानपान का खास ध्यान रखें और रोज़ाना सुबह-सुबह घूमने की आदत डालें क्योंकि आलस भी हाई ब्लड प्रेशर का कारण है
3. ब्लड प्रेशर है या नहीं ये कैसे पता करें -
रक्तचाप बढ़ने के कारण काफी आम हैं। हर दूसरा व्यक्ति उच्च रक्तचाप की समस्या से पीड़ित है ऐसे में अगर आपको पता करना है कि आप ब्लड प्रेशर के शिकार हैं या नहीं तो इस स्थिति में समय-समय पर अपनी जांच करवाते रहें जांच के बाद पता लगता है कि आप ब्लड प्रेशर के पहले स्टेज में है तो डॉक्टर कुछ परहेज और हल्की दवाइयां लेने की सलाह देते हैं जिससे ये बीमारी ठीक हो जाती है लेकिन अगर आप ब्लड प्रेशर के दूसरे स्टेज में हैं तो इस स्थिति मे एंटी-हाइपरटेंसिव दवाइयों का सेवन करने को कहा जाता है साथ ही कुछ टेस्ट भी करवाए जाते हैं जिससे बीपी के कारणों का पता लगाया जा सके
4. ब्लड प्रेशर बढ़ने पर पीड़ित व्यक्ति कैसा महसूस करता है -
आमतौर पर ज्यादातर लोगों को बीपी से जुड़ी समस्या होने पर किसी भी तरह के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं यही कारण है कि हाई ब्लड प्रेशर को साइलेंट किलर नाम से भी जाना जाता है बीपी बढ़ने पर आपको घबराहट महसूस होती है और पसीना आने लगता है अगर आपको भी ये लक्षण दिखाई देते हैं तो अपना बीपी जांच करवाते रहें
5. ब्लड प्रेशर बढ़ने का कारण क्या होता है
करीब 95% केस में बीपी हाई होने के कारणों का पता नहीं चल पाता है यह पुरुषों में स्त्रियों के मुकाबले अधिक देखने को मिलता है ब्लड प्रेशर हाई होने के कारण 55 साल से अधिक उम्र भी है। इस उम्र के बाद लोगों में बीपी की शिकायत हो जाती है
6. दिन में सोने से बीपी बढ़ता है या कम होता है -
वैसे तो हरेक व्यक्ति के लिए 6 से 8 घंटे की नींद ज़रूरी है अगर आप दिन में एक झपकी लेते हैं तो इससे बीपी की समस्या होने की संभावना कम हो जाती है इसके अलावा हार्ट से जुड़ी अन्य बीमारियों की आशंका भी खत्म हो जाती है। लेकिन ये सच है कि ब्लड प्रेशर हाई होने के कारण नींद में कमी भी है
7. हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण -
1. सिर में दर्द रहना
2. सिर भारी सा रहना
3. हार्ट बीट का फास्ट हो जाना
4. सिर चकराना
5. छाती में दर्द
8. हाई ब्लड प्रेशर के कारण होने वाली बीमारियां -
1.कोरोनरी धमियों में ब्लॉकेज की परेशानी
2. हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक और दिल से जुड़ी अन्य गंभीर बीमारियां
3. किडली से जुड़ी बीमारियां
4. पैरों की आर्टीज में ब्लॉकेज की परेशानी
5. आंखों और रेटिना पर गहरा असर
9.बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को कम करने के तरीके
1. लिमिटेड नमक खाएं -
अगर कोई चीज़ सबसे ज़्यादा ब्लड प्रेशर को ट्रिगर करने का काम करती है तो वो है नमक ये ब्लड प्रेशर को सीधे प्रभावित करता है इसलिए आपको अपने खान-पान में इसकी मात्रा को सीमित और संतुलित करना चाहिए इसके अलावा आप उन चीज़ों को भी खाने से बचें जिनमें बहुत ज़्यादा नमक हो जैसे-
1. अचार पापड़
2.चिप्स नमकीन प्रोसेस्ड फूड्स चीज ब्रैड, बिस्किट
3. मसाला सोडा
4. प्रोसेस्ड फूड्स
5. सोया सोस कैचअप
10. खूब पानी पिएं -
हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पानी पीना एक बेहतरीन उपाय है ये शरीर के लिए तो अच्छा है ही साथ में ये आपके बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को बैलेंस रखने में भी आपकी मदद कर सकता है.
11. हाई ब्लड प्रेशर का खाना -
हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए एक हेल्दी डाइट लेना बेहद ज़रूरी है ऐसे में आपकी सेहत के लिए सबसे अच्छी चीज़ें हैं
1. फल
2. सब्जियां
3. साबुत अनाज
4. सलाद
अगर आपको अपने आप में इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाए
डॉ. आलोक शर्मा
एम.बी.बी.एस (गोल्ड मेडलिस्ट)
एम.डी मेडिसिन (गोल्ड मेडलिस्ट) एम्स
डी.एम कार्डियोलॉजी (गोल्ड मेडलिस्ट) एम्स
सलाहकार इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट एम्स