29/12/2025
दिनांक 28 दिसंबर 2025 को प्रथम पहल धर्मार्थ क्लिनिक, कृष प्लाजा, मसानी तिराहा पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जो अत्यंत सफल एवं प्रभावशाली रहा। शिविर में क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर स्वास्थ्य परीक्षण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।
शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, जिसमें संस्थापक सीए अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज टालीवाल, सलाहकार अनुपम शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष नारायण हरि गोयल सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर में डॉ. अभिताभ पाण्डेय (कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ – ईएनटी) ने कान में दर्द, सुनने की समस्या, साइनस, गले में संक्रमण एवं अन्य ईएनटी से संबंधित रोगों की जांच कर रोगियों को आवश्यक परामर्श प्रदान किया। वहीं डॉ. दीनदयाल अग्रवाल (दृष्टि विशेषज्ञ) द्वारा आंखों की जांच, नजर की कमजोरी, आंखों में जलन, मोतियाबिंद की प्रारंभिक पहचान एवं नेत्र सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। उपस्थित मरीजों ने दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं एवं मार्गदर्शन की प्रशंसा की।
इस अवसर पर संस्था की ओर से दोनों चिकित्सकों का अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। पदाधिकारियों ने उनके सामाजिक योगदान एवं सेवा भावना के लिए आभार व्यक्त किया।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं पहुँचाने का सशक्त माध्यम हैं। प्रथम पहल धर्मार्थ क्लिनिक निरंतर जनसेवा एवं सामाजिक उत्थान के लिए कार्यरत है और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन को और विस्तारित करने की योजना रखता है।
शिविर के सफल संचालन में पैरामेडिकल टीम के काजल ठाकुर, दीपक चौहान, रोशनी एवं अन्य सहयोगियों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। उनकी सेवा भावना एवं तत्परता के कारण शिविर सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 50 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।