Pratham Pahal foundation Reg Mathura

Pratham Pahal foundation Reg Mathura संस्था के द्वारा अनुभवी डॉक्टर्स के माध्यम से सलाह एवम दवाइयां निशुल्क प्रदान की जाती हैं।

प्रथम पहल संस्था द्वारा लोगों की सेवा में निशुल्क ओपीडी एवम स्वास्थ शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें दवाइया भी निशुल्क दी जा रही हैं

अपने परिवार के स्वास्थ हेतु संस्था द्वारा किए जा रहे स्वास्थ सेवा का लाभ लें

🌼 प्रथम पहल धर्मार्थ क्लिनिक, मथुरा — प्रातःकालीन OPD झलकियां (/11/2025) 🌼आज  क्लिनिक में डॉक्टर  शिवम गुप्ता (जनरल फिजि...
04/11/2025

🌼 प्रथम पहल धर्मार्थ क्लिनिक, मथुरा — प्रातःकालीन OPD झलकियां (/11/2025) 🌼

आज क्लिनिक में डॉक्टर शिवम गुप्ता (जनरल फिजिशयन) एवं डॉक्टर अविनाश कुमार( जनरल फिजिशियन ) , एवं डॉक्टर हर्षित जैन (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ) द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं।
हर मरीज की समस्या को गंभीरता से समझते हुए उन्हें उपयुक्त चिकित्सा सलाह दी गई।

👩‍⚕️
👨‍⚕️

🙏 प्रथम पहल का उद्देश्य — हर ज़रूरतमंद तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना।

📍 पता: कृष प्लाज़ा, मसानी तिराहा, मथुरा
📞 संपर्क: 9528265611
🌐 Website: www.prathampahal.org.in

#प्रथम_पहल

🌼 प्रथम पहल धर्मार्थ क्लिनिक, मथुरा — प्रातःकालीन OPD झलकियां (3/11/2025) 🌼आज  क्लिनिक में डॉक्टर  शिवम गुप्ता (जनरल फिज...
03/11/2025

🌼 प्रथम पहल धर्मार्थ क्लिनिक, मथुरा — प्रातःकालीन OPD झलकियां (3/11/2025) 🌼

आज क्लिनिक में डॉक्टर शिवम गुप्ता (जनरल फिजिशियन) एवं डॉक्टर अविनाश कुमार( जनरल फिजिशियन ) द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं।
हर मरीज की समस्या को गंभीरता से समझते हुए उन्हें उपयुक्त चिकित्सा सलाह दी गई।

👩‍⚕️
👨‍⚕️

🙏 प्रथम पहल का उद्देश्य — हर ज़रूरतमंद तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना।

📍 पता: कृष प्लाज़ा, मसानी तिराहा, मथुरा
📞 संपर्क: 9528265611
🌐 Website: www.prathampahal.org.in

#प्रथम_पहल

दिनांक 1 नवम्बर 2025 को प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक द्वारा देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर गऊघाट परिक्रमा मार्ग मथुरा पर आ...
01/11/2025

दिनांक 1 नवम्बर 2025 को प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक द्वारा देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर गऊघाट परिक्रमा मार्ग मथुरा पर आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का अंतिम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं की निरंतर बढ़ती उपस्थिति और सेवा-भाव से ओतप्रोत वातावरण ने शिविर को विशेष बना दिया।

शिविर में परिक्रमा कर रहे भक्तों की बीपी, शुगर आदि की जांच की गई, साथ ही उन्हें आवश्यक दवाएँ एवं चिकित्सकीय परामर्श निःशुल्क प्रदान किए गए। श्रद्धालुओं ने संस्था के इस सेवा कार्य की हृदय से सराहना की।

शिविर के संचालन में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का विशेष योगदान रहा। सभी ने दिनभर परिक्रमार्थियों की सेवा में समर्पण भाव से सहयोग दिया।

संस्थागत प्रतिनिधियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सेवा ही प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक का प्रमुख उद्देश्य है। इस प्रकार के आयोजन समाज में सहयोग, करुणा और संवेदनशीलता की भावना को सशक्त करते हैं।

शिविर के सफल समापन पर संस्था के सभी सदस्यों एवं सहयोगियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा एवं जनकल्याण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

01/11/2025
🌼 प्रथम पहल धर्मार्थ क्लिनिक, मथुरा — प्रातःकालीन OPD झलकियां (31/10/2025) 🌼आज  डॉक्टर हर्षित जैन (स्पेशलिस्ट जनरल हेल्थ...
31/10/2025

🌼 प्रथम पहल धर्मार्थ क्लिनिक, मथुरा — प्रातःकालीन OPD झलकियां (31/10/2025) 🌼

आज डॉक्टर हर्षित जैन (स्पेशलिस्ट जनरल हेल्थ) द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं।
हर मरीज की समस्या को गंभीरता से समझते हुए उन्हें उपयुक्त चिकित्सा सलाह दी गई।

👩‍⚕️
👨‍⚕️

🙏 प्रथम पहल का उद्देश्य — हर ज़रूरतमंद तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना।

📍 पता: कृष प्लाज़ा, मसानी तिराहा, मथुरा
📞 संपर्क: 9528265611
🌐 Website: www.prathampahal.org.in

#प्रथम_पहल

प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक द्वारा अक्षय नवमी के पावन अवसर पर कंस किले के समीप गऊघाट परिक्रमा मार्ग पर लगाए गए निःशुल्क स...
31/10/2025

प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक द्वारा अक्षय नवमी के पावन अवसर पर कंस किले के समीप गऊघाट परिक्रमा मार्ग पर लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का द्वितीय दिवस आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और सेवा भाव से भरे वातावरण ने शिविर को विशेष बना दिया।

आज के शिविर में परिक्रमा कर रहे भक्तों की बीपी, शुगर आदि की जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक दवाएँ और चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किए गए। श्रद्धालुओं ने संस्था के इस सेवा कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की।

शिविर में संस्थापक सीए अमित अग्रवाल, संरक्षक चौधरी भगवत शरण अग्रवाल, अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल, महामंत्री योगेश गोयल, मंत्री प्रियेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनीष शोरावाला, एड. धीरज गोस्वामी, हेम कृष्ण गोस्वामी, नरेश चंद्र अग्रवाल, चंद्रपाल सिंह निषाद, तथा सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ संध्या, डॉ. शिवम गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

शिविर के संचालन में पैरामेडिकल स्टाफ काजल ठाकुर, दीपक चौहान और रोशनी का उल्लेखनीय योगदान रहा। सभी ने दिनभर परिक्रमार्थियों की सेवा में तत्परता दिखाई।

संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सेवा ही प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक का प्रमुख उद्देश्य है, और इस प्रकार के आयोजन समाज में सहयोग एवं संवेदनशीलता की भावना को सशक्त करते हैं।

शिविर के सफल संचालन पर संस्था के सभी सदस्यों और सहयोगियों ने संतोष व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसे जनसेवा कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।

31/10/2025

अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर....

अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर की सुर्खियां..
31/10/2025

अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर की सुर्खियां..

Address

Mathura

Opening Hours

Monday 10am - 7pm
Tuesday 10am - 7pm
Wednesday 10am - 7pm
Thursday 10am - 7pm
Friday 10am - 7pm
Saturday 10am - 7pm

Telephone

+919528265611

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pratham Pahal foundation Reg Mathura posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Pratham Pahal foundation Reg Mathura:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram