28/04/2020
आज #प्रकाश_हॉस्पिटल_एवं_ट्रामा_सेंटर पर #सूरदास_जी के जयंती के अवसर पर हॉस्पिटल के चेयरमैन व #सक्षम_जिला_इकाई_मऊ के जिलाध्यक्ष #डॉ_मनीष_राय सर महान संत सूरदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किए ....
इस अवसर पर अस्पताल के स्टाफ द्वारा नेत्रदान का संकल्प लिया गया... इस अवसर पर डॉ मनीष राय सर ने कहा कि नेत्रदान महादान है जीते जी रक्तदान और मरते मरते नेत्रदान करना महादान है यह कितना महान कार्य है कि मृत्यु उपरांत मेरी आंखों से किसी दूसरे के जीवन में प्रकाश हो जाए......