10/12/2025
महिला सुरक्षा के लिए फॉग्सी की नो योर नंबर पहल......
जनपद मऊ के पहसा में लगा निःशुल्क मेगा शिविर ..... 387 की हुई संर्पूण जांच.....
महिलाओं को स्वास्थ्य जागरुकता के लिए फॉग्सी प्रेसीडेंट सुनिता तेंदुलवालकर की पहल का असर सोमवार को जनपद मऊ के पहसा ग्राम सभा में देखने को मिला। फॉग्सी जिला अध्यक्ष डॉ एकिका सिंह के नेतृत्व में नो योर नंबर पहल के तहत 387महिलाओं के ब्लड प्रेशर, वजन, हिमोग्लोबिन तथा शुगर की जांच की गई। इस दौरान 12 महिलाओं का शुगर, 20 महिलाओं का ब्लड प्रेशर बढ़ा और दो महिलाओं में खून कम मिला, जिनका उपचार कर दवाएं प्रदान की गई।
मऊ फाग्सी अध्यक्ष डॉ एकिका सिंह ने "पूर्वी संसार" से बातचीत में बताया कि नो योर नंबर पहल के तहत अलग-अलग गांव में जागरुकता शिविर लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार किया जाएगा। इस शिविर में मात्र दो महिलाओं में खून की कमी का मिलना यह दर्शाता है ग्रामीण खानपान में शुद्वता के कारण ऐसा है। फॉग्सी सदस्य डॉ आभा ऐश्वर्य, डॉ आकांक्षा गुप्ता, डॉ शिवानी, डॉ कुसुम वर्मा, डॉ मीता चौहान, डॉ माला मित्तल के नेतृत्व में महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान फॉग्सी मऊ की तरफ से सर्जन डॉ मलिकउर रहमान, नेत्र सर्जन डॉ मालविका राय तथा सांस के चिकित्सक के द्वारा महिलाओं की जांचकर दवायें प्रदान की गई। डॉ सिंह ने बताया कि इस पहल के फॉग्सी और शारदा नारायण वेलफेयर के तत्वावधान में ऐसी महिलाओं का निःशुल्क अथवा आयुष्मान योजना के तहत उपचार किया जाएगा। इस दौरान मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने आभार व्यक्त किया तथा पूर्व प्रधान आलोक सिंह एवं प्रधान मलाई यादव ने इस आयोजन में तत्परता से योगदान किया।