06/12/2025
भारत के युगपुरुष डाक्टर भीमराव अंबेडकर साहिब को उनके परिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। हम किसी भी मान्यता को मानने वाले हों, हमें याद करना होगा कि डाक्टर अंबेडकर ने कहा था कि जाति विहीन समाज के बिना स्वराज्य अधूरा है। यह वाक्य जितना प्रासांगिक स्वतंत्रता से पहले था, उतना आज भी है। यदि हमें आतंकवाद से लड़ना और जीतना है, अपने देश अखंड एवं तथा सनातन को सुरक्षित रखना है, तो शीघ्रता-शीघ्र हमें इस ओर ठोस कदम उठाने होंगे । ये ही बाबा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी........