05/04/2022
Welcome
🙏🙏 पवित्र भूमि हस्तिनापुर,
मेरठ, उत्तर प्रदेश में
पहली बार मां गंगा के सानिध्य में
प्राकृतिक मनोरम स्थान पर
प्राकृतिक चिकित्सा कैंप
उद्देश्य : दवा मुक्त जीवन
संपूर्ण शारीरिक रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व सभी बीमारियों से दूर रहने के साथ-साथ वर्तमान बीमारियों से भी छुटकारा पाने के लिए आयोजित इस कार्यशाला में आपका हृदय से स्वागत है..
04 दिवसीय बीमारी रहित जीवन की संकल्पना पर आधारित वर्कशॉप
🙏 आरम्भ - Thrusday- 14 April, 2022 ,
1 PM
👏 समापन– Sunday,
17-April , 2022,
11 AM
(This workshop is Specially for Children having Families.)
Next Camp -
3rd Week of May
बीमारियों से रहिएगा दूर
स्थान – भगवान श्री रजनीश मंदिर
हस्तिनापुर , मेरठ, उत्तर प्रदेश.
सहयोग राशि– 4000 ₹ प्रति व्यक्ति,
रहने और खाने का सहयोग 04 दिन की वर्कशॉप के लिए।
अग्रिम बुकिंग अनिवार्य
Call or Whatsapp:-
+919999704947
+919999734947
कार्यशाला संचालक-
संजीव शर्मा - दवा मुक्त जीवन (जियो शान से) के प्रोग्राम डिजाइनर
👉 मेडिकल न्यूट्रिशनिस्ट (Medical Nutritionist)
👉 प्राकृतिक जीवन शैली शिक्षक (Natural Life Style Teacher)
👉 व्यक्तिगत स्वास्थ्य रक्षा सलाहकार (Individual Health Care Consultant)
👉 👉 मस्तिष्क की चमत्कारिक शक्तियों का अधिकतम उपयोग सिखाने के विशेषज्ञ (Expert & Trainer of Miracle Powers of Subconscious Mind)
Call or Whatsapp:- +918979444801
About this Workshop:
“This is a complete HEALTH Training Workshop”
🎧💻📊📕WORKSHOP का पाठ्यक्रम इस प्रकार रहेगा📚🗓📚📕
👉 आखिर रोग क्यों होते हैं ?
👉 क्या दवाई रोग को ठीक कर सकती हैं?
👉 कैसे छोटी बीमारीयां बड़ी बीमारीयों में बदल जाती है?
👉 क्या जीवन में बीमार होना अनिवार्य है?
👉 आजकल नौजवान भी क्यों बीमार हो रहे हैं?
👉 क्या कोई तरीका है कि हम बीमार ना हो?
👉 क्या कोई तरीका है कि बीमारी ना बढ़े?
👉 कैसे विभिन्न अंगों को स्वस्थ रखा जाए?
👉 वे तरीके जिन से शरीर में हमेशा ताजगी रहे?
👉 इस तरह के और भी विषय जिसमें यह जानेंगे कि अगर हम आज बीमार नहीं हैं तो बीमारी से बचने का पर्यास करें । यदि आज बीमार हैं तो और बीमारी बढ़ाने के बजाय अपना स्वास्थ्य ठीक करेंगे और जीवन भर स्वस्थ रहेंगे।
👉 हम आपके सुंदर स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
👉 मित्रों यह एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए शैक्षिक व क्रियात्मक कार्यक्रम है।
ये सम्पूर्ण वर्कशॉप क्लींजिंग थैरेपी और भोजन द्वारा स्वास्थ्य पर आधारित है।
सूचित करते हुए अति हर्ष हो रहा है कि जो लोग एक बार सीखकर फिर अपने घर पर ही संपूर्ण शरीर की क्लींजिंग करके अपने आप को स्वस्थ रखना चाहते हैं व अपने परिवार के साथ-साथ, अपने मित्रों, अपने परिचितों सहित अपने सभी शुभचिंतकों को भी स्वस्थ देखना चाहते हैं, उनका हार्दिक स्वागत है। इस ट्रेनिंग में मानव शरीर के अंगों की क्लींजिंग ( डिटॉक्सिफिकेशन ) थेरेपी में प्रयोग होने वाले सभी आवश्यक हर्बल तत्व, उपकरणों व तरीकों के साथ-साथ सभी चीजो की उपलब्धता के साथ-साथ इनसे होने वाले लाभों की जानकारी भी दी जाएगी।
1. किडनी क्लींजिंग
2. ऐसिडिटी क्लींजिंग
3. पेरासाईट क्लींजिंग
4. लीवर क्लींजिंग
5. जॉइंट क्लींजिंग
6. फैट क्लींजिंग
7. कोलोन क्लींजिंग
8. माऊथ क्लींजिंग
9. आई क्लींजिंग
10. पेनक्रियाज क्लींजिंग
11. थायराइड क्लींजिंग
12. नोज क्लींजिंग
13. लंग्स क्लींजिंग
14. ब्लड क्लींजिंग
15. All Female organs cleansing for all female’s disorder
ETC………
👉👉 क्लींजिंग थेरेपी आन्तरिक अँगों की सफाई करके जमा टोक्सिन्स को शरीर से बाहर निकाल देती है। इस प्रक्रिया से शरीर की 🤜90% स्वास्थ्य समस्याओं का 100% इलाज🤜 हो जाता है।
क्लींजिंग के बाद शरीर की इम्यूनिटी पावर यानी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।
👉👉 कलींजिंग थेरेपी, लगभग सभी बीमारियों में फायदा जरूर पहुंचाती है।
उदाहरणार्थ :-
1. ह्रदय की बीमारियां (लीवर क्लींज़ करने के बाद 6 माह तक हार्ट अटैक नही हो सकता)
2. किडनी व गाल ब्लेडर के स्टोन्स में लाभ।
3. त्वचा सम्बन्धी सभी रोग, सभी एलर्जी, सोरायसिस में लाभ।
4. ब्लड शुगर (डायबिटीज) में लाभ।
5. जोड़ों के दर्द, आर्थराइटिस में लाभ।
6. साइटिका में लाभ।
7. स्पॉन्डिलाइटिस में लाभ।
8. थाइरोइड की गड़बड़ी में लाभ।
9. यूरिनल इंफेक्शन में लाभ।
10. डिप्रेशन, एंग्जायटी, निगेटिविटी, तनाव में लाभ।
11. शरीर में पानी जमा होना।
12. लीवर सम्बंधित सभी रोग में लाभ।
13. इंसोमिनिया में लाभ।
14. एसिडिटी और हाईपर एसिडिटी से छुटकारा।
15. एनीमिया में लाभ।
16. दमा (Asthma), सांस की गड़बड़ी से छुटकारा।
17. नाक, कान, गले सम्बन्धी रोग, ब्रोंकाइटिस, सायनसायटिस, नज़ला, जुकाम-खांसी आदि में लाभ।
18. सिरदर्द, माइग्रेन में लाभ।
19. मोटापा से छुटकारा।
20. वेरिकोस वैन्स में लाभ।
21. सफेद दाग (Vitiligo) में लाभ।
22. महिलाओं से संबंधित सभी रोगों में लाभ।
23. पुरुष ग्रंथि सभी रोग, नपुंसकता में लाभ आदि, आदि।
👉👉जिन्हें अभी कोई बीमारी नहीं है उनके लिए संदेश है कि थोड़े से प्रयास से ही आदमी समस्त जीवन बिना बीमारियों के रह सकता है।
👉चिकित्सा विज्ञान ने पिछले 100-150 सालों में अकल्पनीय और अतुल्य विकास किया है। लेकिन फिर भी बीमारियों में कोई कमी नहीं आई है बल्कि आज और ज्यादा लोग बीमार हो रहे हैं। जिनके कारण हमें जीवन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमारे शरीर में ताजगी नहीं रहती। हमारे कामों में गति नहीं रहती और हमारा जीवन जीवन नीरस हो जाता है।
👉हमारे जीने का तरीका ही शरीर में अनेकों बीमारियां पैदा करता हैं उससे सिर दर्द, पीठ दर्द, गर्दन दर्द, त्वचा रोग, नींद ना आना,ब्लड प्रेशर व कब्ज जैसी छोटी बातों से लेकर हृदय की बड़ी से बड़ी बीमारियां, डायबिटीज, किडनी की बीमारियां, लीवर की बीमारियां, श्वास- दमा की बीमारियां, त्वचा की बीमारियां, मस्तिष्क की बीमारियां, पक्षाघात व आंखों की बीमारियां आसानी से आपके शरीर में आ जाती हैं, शरीर की इम्युनिटी पावर कम हो जाती है , व शरीर दवाओं पर निर्भर हो जाता है इन सब बातों का हमारे सामाजिक, आर्थिक, व्यवहारिक, व्यवसायिक व शारीरिक जीवन पर बड़ा विपरीत प्रभाव पड़ता है।
हम आपके सुंदर स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
✋👍✍️✍️✍️✍️🐎🐎🐎⛹🏻♂️♂🚴♂️♂
मित्रों यह एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए शैक्षिक व क्रियात्मक कार्यक्रम है। जो लोग संपूर्ण जीवन बिना बीमारियों के व्यतीत करना चाहते हैं। वह लोग वर्कशॉप में भाग लेकर बीमारियों से बचने के अनेकों उपाय जानकर सदा स्वस्थ रह सकते हैं और समाज के अन्य लोगों सहित अपने परिवार को भी बीमारी व दवा मुक्त कर सकते है।
📚📚📚
👉 कपया अपने अन्य मित्रों व अपने निकटतम शुभचिंतकों को भी इस कार्यक्रम की जानकारी भेज दे. ..
धन्यवाद