23/07/2021
संत श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर श्री फूल माली सैनी समाज ने इस बार लिखमीदास जी महाराज की जयंती को कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सांकेतिक रूप में 24 जुलाई को लिखमीदास जी महाराज को पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई जाएगी व शोभायात्रा को निरस्त कर उसकी जगह डेंटल और फिजियोथैरेपी चिकित्सा का निःशुल्क दो दिवसीय परामर्श शिविर का आयोजन रखा है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।।
इस शिविर में सदा शिव हॉस्पिटल के दंत चिकित्सक डॉ कविता सांखला और डॉ मतिन्द्र भाटी (फिजियोथैरेपिस्ट) अपनी सेवाए देंगे. ये शिविर 24 व 25 जुलाई 2021 सुबह 10:30 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा!
स्थान :- सदा शिव हॉस्पिटल
(डेंटल एवं फिजियोथैरेपी)
शिव बाड़ी के पास,
मेड़ता सिटी