Deeksha Ayurved

Deeksha Ayurved Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Deeksha Ayurved, Medical and health, Mirjapur.

गोखरू नाशक दवा लोशन के फायदे अब गोखरू का करें जड़ से सफायादोस्तों आजकल गोखरू की समस्या हर किसी को हो गई है और गोखरू से प...
27/09/2023

गोखरू नाशक दवा लोशन के फायदे
अब गोखरू का करें जड़ से सफाया
दोस्तों आजकल गोखरू की समस्या हर किसी को हो गई है और गोखरू से परेशान होकर क्या करें क्या ना करें सभी डॉक्टर गोखरू का ऑपरेशन बताते हैं
लेकिन हमारी कंपनी ने एक ऐसा गोखरू नाशक दवा लोशन तैयार किया है
गोखरू नाशक दवा लगाने से गोखरू दोबारा उत्पन्न नहीं होता है जड़ से ही खत्म कर देता है यह गारंटीड इलाज है

जो आपको गोखरू को जड़ से नष्ट कर देता है और दुबारा कभी भी नहीं होता है

गोखरू नाशक दवा लोशन का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है इसे लगाने से गोखरू को चार-पांच दिन में जड़ से नष्ट कर देता है यह 5ml की पैकिंग में है इसका रेट ₹200 है इसे दीक्षा क्लीनिक डॉक्टर अमरपाल राठौर ने तैयार किया है

गोखरू नाशक दवा लोशन
कैसे गोखरू से छुटकारा पाएँ किसी भी व्यक्ति के हाथ पैरों में गोखरू बन जाते हैं और डॉक्टर लोग ऑपरेशन के लिए बोलते हैं| मगर अब आप को ऑपरेशन नहीं कराना होगा क्योंकि हम लाए हैं|

गोखरू नाशक दवा लोशन जो बिल्कुल गोखरू को जड़ से समाप्त करता है गोखरू की जड़ से मिटाने की गारंटी है|

डॉक्टर अमरपाल राठौर के अनुसार जानकारी (Author Info) आपके पैर की उँगलियों के आपस में रगड़ने से, मृत त्वचा के उसी स्थान पर एकत्रित होते रहने से गोखरू पनपता है।

पैर की दो उँगलियों के एक दूसरे से रगड़ने से, या जूते से पैर की उंगली की लगातार रगड़न या दबाव के विरुद्ध आपके शरीर की रक्षात्मक प्रतिक्रिया से ये बनता है।

उंगली की ऊपरी सतह पर या सबसे छोटी और सबसे बड़ी उंगली के बाहरी किनारे पर गोखरू की एक कड़ी, पपड़ीदार सतह बन जाती है।

उँगलियों के बीच के सुरक्षात्मक स्थान में पनपने वाले गोखरू कोमल और नम बने रहते हैं, और उन्हें कोमल गोखरू कहते हैं।

चरण 1 गोखरू के आंकलन के लिए किसी पोडियाट्रिस्ट से मिलें: खुले आम मिलने वाली दवाएं कारगर तो होती हैं,

पर कई मेडिकल विकल्पों से लैस एक लाइसेंसधारी डॉक्टर का कोई जवाब नहीं होता। गोखरू एक दशा का लक्षण है, खुद दशा नहीं है।

पोडियाट्रिस्ट इसके बनने का कारण जानने में आपकी सहायता कर सकता है, जिससे इस समस्या से सीधे तौर पर निपटा जा सके।

आमतौर पर गोखरू खराब नाप के जूते चप्पलों से, उँगलियों की विकृति, या ऊंची एड़ी के सैंडल के अधिक इस्तेमाल से, या आपके गलत ढंग से बैठने, या चलने के कारण पैर पर पड़ने वाले दबाव से बनते हैं।

संभवतः पोडियाट्रिस्ट आपके गोखरू को निकालने का ही निर्णय लेंगे, परंतु आपको सलाह देंगे कि जिन कारणों से ये पनपे हैं उन्हें ही दूर किया जाये

वरना ये फिर से बन जाएँगे। गोखरू से छुटकारे के लिए पोडियाट्रिस्ट कि सलाहें मानें। इनमें जूते-चप्पलों को बदलना, गोखरू वाली जगह पर रगड़ या दबाव से रक्षा के लिए अतिरिक्त गद्दीदार बचाव की पर्त देना,

पैरों के ओर्थोटिक्स को बदलना जो पैरों पर पड़ने वाले दबाव को अलग ढंग से बांटेगा, या शल्य चिकित्सा से पाँव या उसकी उंगली की समस्या से निबटना |
अगर आपको हाथ या पैरों में गोखरू है तो उसे गोखरू नाशक दवा लोशन लगाएं गोखरू लगाने से चार-पांच दिन में गोखरू को जड़ से समाप्त कर देगा

गोखरू नाशक दवा लोशन लगाने से हल्का हल्का दर्द होता है जिससे आपको जिंदगी के लिए दर्द से निवारण मिल जाएगा
गोखरू नाशक दवा लोशन की प्रयोग विधि

नंबर 1 सबसे पहले सीसी के ऊपरी भाग पर सुई के द्वारा छेंद कर ले

नंबर दो माचिस के तीली पर हुई लपेटकर उस पर सिर्फ दो बूंद दवा डालें

नंबर तीन दवा को सिर्फ गोखरू वाले भाग पर 5 से 6 सेकंड तक ही रगड़े

नंबर 4 दवा को गोखरू वाले भाग से बाहर ना फैलाएं

नंबर 5 गोखरू को बिना काटे हुए दवा का प्रयोग करें

नंबर 6 दर्द होने पर दवा को दो-तीन दिन ना लगाएं और कोई दर्द निवारक दवा ले ले

नंबर 7 आंखों से तथा बच्चों की पहुंच से दूर रखें

गोखरू नाशक दवा लोशन खरीदने के लिए संपर्क करें :- दीक्षा क्लीनिक डॉक्टर अमरपाल राठौर व्हाट्सएप नंबर-99 56 20 20 58 , 900 50 59 104

08/08/2023
आइसोटीन आई ड्रॉप के फायदेदोस्तों आजकल आंखों की समस्या बहुत ज्यादा चल रही है और आई फ्लू चल रहा है आंखों से आंसू आना, आंखे...
29/07/2023

आइसोटीन आई ड्रॉप के फायदे
दोस्तों आजकल आंखों की समस्या बहुत ज्यादा चल रही है और आई फ्लू चल रहा है आंखों से आंसू आना, आंखें लाल होना, आंखों में सूजन ,आंखों में जलन, आंखों में दर्द, आदि समस्या ज्यादातर लोगों में चल रही है दोस्तों आइसोटीन आई ड्रॉप आंखों के लिए रामबाण औषधि है यह एक आयुर्वेदिक ड्रॉप है यह ड्राप दो प्रकार का आता है एक आइसोटीन आई ड्रॉप नाम से और दूसरा आइसोटीन प्लस आई ड्रॉप नाम से इसमें से आप कोई भी ड्रॉप इस्तेमाल कर सकते हैं इसे जगत फार्मा कंपनी ने तैयार किया है इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है आइसोटीन आई ड्रॉप के इस्तेमाल से आंखों में जलन ,आंखों में एलर्जी ,आंखों में सूजन, आंखें लाल होना, आई फ्लू ,आंखों में थकावट, आंखों में सूजन ,आंखों में दर्द , आंखों से कम या धुंधलापन दिखना ,आंखों से चिलमिल आहट का दिखना, आदि सभी समस्या को ठीक करता है लगातार ड्रॉप इस्तेमाल करने से पुराना मोतियाबिंद ठीक करता है और आंखों की रोशनी बढ़ाता है चश्मा स भी छुटकारा दिलाता है यह ड्राप 5 साल के बच्चों से लेकर बड़ों तक डाल सकते हैं यह ड्राप आंखों में नहीं लगता है बहुत ही अच्छा आइसोटीन आई ड्रॉप है आइसोटीन आई ड्रॉप का रेट ₹93 है आइसोटीन आई प्लस ड्रॉप‌ का रेट ₹130 है

29/07/2023

Address

Mirjapur
242221

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deeksha Ayurved posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram