24/11/2025
कॉसमॉस हॉस्पिटल, मुरादाबाद में आयुष्मान भारत योजना के कार्डधारकों के लिए आयोजित फ्री घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण परामर्श शिविर को शानदार सफलता मिली।
इस विशेष शिविर में शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के ज़िलों से भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे और विशेषज्ञों से अपनी जोड़ संबंधी समस्याओं पर विस्तृत परामर्श लिया।
हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार, शिविर में 100 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से अधिकांश लंबे समय से घुटनों के दर्द, चलने में कठिनाई और प्रत्यारोपण की आवश्यकता जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे। आयुष्मान कार्डधारकों को परामर्श पूरी तरह निःशुल्क प्रदान किया गया तथा एक्स-रे पर विशेष 50% छूट भी दी गई।
---
डॉ. अनुराग अग्रवाल ने दिया विशेषज्ञ परामर्श
शिविर में परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रदान किया वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन और रोबोटिक एक्सपर्ट डॉ. अनुराग अग्रवाल ने।
डॉ. अग्रवाल ने मरीजों को घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण की आधुनिक तकनीकों, विशेषकर MAKO STRYKER रोबोटिक सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोबोटिक तकनीक की सहायता से सर्जरी की सटीकता बढ़ती है और मरीज जल्दी स्वस्थ होने लगते हैं।
डॉ. अग्रवाल ने कहा—
“मरीजों ने बड़ी उत्सुकता के साथ अपनी समस्याएँ साझा कीं और आधुनिक रोबोटिक तकनीक को लेकर जागरूकता बढ़ी है। ऐसे शिविर लोगों को सही दिशा में उपचार चुनने में मदद करते हैं।”
शिविर में पहुँचने वाले कई मरीजों ने बताया कि उन्हें पहली बार घुटनों और कूल्हों की वास्तविक स्थिति और सही इलाज के विकल्पों के बारे में स्पष्ट जानकारी मिली।
कई मरीजों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत उपलब्ध उपचार सुविधाओं के लिए कॉसमॉस हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया।
कॉसमॉस हॉस्पिटल की पहल सराहनीय
हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि उनकी टीम लगातार प्रयासरत है कि आधुनिक चिकित्सा तकनीकों और विशेषज्ञ इलाज को आम जनता, खासकर आयुष्मान कार्डधारकों तक पहुँचाया जाए।
शिविर समाप्ति के बाद कई मरीजों को आगे की प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनका आगे का उपचार योजना अनुसार किया जाएगा।
कॉसमॉस हॉस्पिटल ने सभी मरीजों तथा उनके परिजनों का धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।