08/12/2025
आदरणीय खान सर,
कल 7 दिसंबर (रविवार) को आयोजित भव्य रिसेप्शन समारोह में मुझे, हमारे पैरा एथलीट्स एवं BAPwD के सदस्यों को आमंत्रित करने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। यह आयोजन अत्यंत भव्य, गरिमामय एवं भावनात्मक रूप से यादगार रहा।
हम सबको जो सम्मान, स्नेह एवं आत्मीयता आपने प्रदान की, उसके लिए हम गहरे कृतज्ञ हैं। आपसे एवं आपके परिवार से मिलना हमारे लिए अत्यंत सुखद अनुभव रहा। आपका अपनापन, आदरभाव एवं उदार आतिथ्य इस अवसर को और भी विशेष बना गया। मेरे प्रति तथा दिव्यांगजन (PwD) समुदाय के प्रति आपकी निरंतर संवेदनशीलता एवं विशेष लगाव को हम पूरे मन से सराहते हैं।
हम सदैव आपको एवं आपके परिवार को शुभाशीष देते हैं और हमें स्मरण रखने के लिए आपका हृदय से धन्यवाद करते हैं।
रिसेप्शन के दौरान सहयोग एवं सेवा में तत्पर आपके समर्पित स्वयंसेवकों का भी विशेष आभार, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में हम सबकी बहुत अच्छे से देखभाल की। उनका सहयोग एवं सद्भाव हमें अभिभूत कर गया।
एक बार पुनः, सभी के लिए हृदय से धन्यवाद।
सादर,
डॉ. शिवाजी कुमार
अध्यक्ष, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन
संरक्षक, BAPwD
www.drshivajeekumar.in