08/04/2018
Article in A Widely read News Portal.
दांतों का मुफ्त इलाज।
हाँ आप ठीक सुन रहे हैं. अब जीरकपुर में मुफ्त दांतों का इलाज जैसी अविश्वसनीय सुविधा उपलब्ध है।
क्या डेंटिस्ट ने आपको रुट कैनाल ट्रीटमेंट सुझाया है? और उसका खर्च ५००० बताया है? अब आपको आपके डेंटिस्ट के महंगे बिल्स की चिंता करने की ज़रुरत नहीं है।
रुट कैनाल जैसा महंगा इलाज अब जीरकपुर में उपलब्ध है वो भी बिलकुल मुफ्त।
रुट कैनाल ही नहीं, लेज़र फिलिंग, दांतों के रंग वाली फिलिंग, दांतो का एक्सट्रैक्शन, सर्जरी द्वारा दांत निकालना, इत्यादि सारे इलाज बिलकुल मुफ्त उपलब्ध हैं।
हमारे संवादाता ने इस बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए श्री मंगुराहा गोरीगामा औरा सिंह चैरिटेबल डिस्पेंसरी के संयोजक तथा प्रधान श्रीमती डॉक्टर दिशा सिंह से बात की। डॉक्टर दिशा ने हमारे संवादाता मोंटी कुमार को बताया की यह खबर बिलकुल सच है। और वो ऐसे दो और डिस्पेंसरी पहले से ही सफलतापूर्वक चला रहीं हैं। उनके काम करने का मॉडल ऐसा है जिसमें मरीजों को तो मुफ्त इलाज मिलता ही है परन्तु उन्हें भी फाइनेंसियल लोस्स नहीं होता है। इसके अलावा उन्हें भारतीय दन्त चिकित्सक संगठन द्वारा आर्थिक मदद भी मिलती है। इसके अलावा मरीजों द्वारा बढ़ चढ़कर किये गए आर्थिक मदद भी इस दन्त चिकित्सालय को मुफ्त बनाये रखने में मददगार है।
संवादाता: यहाँ कौन कौन से इलाज कराये जा सकते हैं?
डॉ. दिशा: यहाँ हर प्रकार की चिकित्सा उपलब्ध है जिनका इलाज अति आधुनिक उपकरणों द्वारा किया जाता है। हमारे यहाँ २ लाख रुपये की डिजिटल x-रे मशीन, १ लाख रुपये कीमत वाली एंडोमोटोर जिसका इस्तमाल सिंगल विजिट रुट कैनाल उपचार में होता है, १ लाख कीमत की अपैक्स लोकेटर है जिसका उपयोग कर के गर्भवती महिला का भी रुट कैनाल उपचार किया जा सकता है और यह उपकरण ज़्यादातर प्राइवेट क्लीनिक में आज भी उपलब्ध नहीं है और भी अनेकों ऐसे उपकरण हैं जो प्रायः आपको ज़्यादातर क्लीनिक में नहीं मिलेगा।
संवादाता: आपको फंड्स कहाँ से मिलते हैं?
डॉ दिशा: हमें फंड्स भारतीय दन्त चिकित्सक संगठन, श्री नरिंदर शर्मा जी विधायक डेरा बस्सी द्वारा दिए गए आर्थिक मदद और मरीजों द्वारा स्वेच्छा से किये गए आर्थिक मदद से प्राप्त होता है।
संवादाता: क्या यह सुविधा और भी शहरों में उपलब्ध है?
डॉ दिशा: जी हाँ। यह सुविधा जम्मू, पंचकूला तथा ढाका बांग्लादेश में उपलब्ध है. यह सुविधा जीरकपुर में सरकारी डिस्पेंसरी लोहगढ़ में भी उपलब्ध है परन्तु वह हमारी देख रेख में चलने वाला डिस्पेंसरी है जहाँ पैसे सरकारी ग्रांट्स से प्राप्त होते हैं।
संवादाता: जी मैं वायरल स्टोरी चैनल की तरफ से आपका बहुत बहुत अभिनन्दन करता हु आपके द्वारा किये जा रहे दन्त चिकित्सा में क्रांति के लिए और हमारी हमारे सभी पाठकों से अनुरोध है की वह आपके अस्पताल में जाएँ और अंतराष्ट्रीय स्तर की दन्त चिकित्सा का मुफ्त लाभ उठाएं। आप डॉ दिशा से उनके पर्सनल नंबर ६२३९१५९०८० पर संपर्क कर सकते हैं और कोई भी दन्त चिकित्सीय सलाह अर्थार्त परामर्श ले सकते हैं।
यह अस्पताल जीरकपुर में श्री नरिंदर शर्मा जी क दफ्तर के समीप ही है।
दांतों का मुफ्त इलाज। हाँ आप ठीक सुन रहे हैं. अब जीरकपुर में मुफ्त दांतों का इलाज जैसी अविश्वसनीय सुविधा उपलब्ध है.....