12/04/2022
होलिस्टिक नेचर केयर सेंटर खानपुर की और से विश्व होम्योपैथी दिवस के उपलक्ष में नि:शुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर बोलते हुए होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. अमन पठानिया ने महिलाओं के स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए कहा कि, आज कल के जीवन में महिलाएँ अपनी जिमेदारी निभाने और परिवार को संभालने में इतना व्यस्त हो चुकी है की वो अपने स्वस्थ का बिलकुल भी ध्यान नहीं रख पाती, जिसके फलसवरूप महिला के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है. इसे दूर करने की जरूरत है. महिलाओं में गैर-संचारी रोग जैसे मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा आदि तेजी से बीमारियां फैल रही हैं. इनकी रोकथाम के लिए लोगों के बीच जागरुकता फैलाने और इनसे लड़ने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। महिलाओं का स्वास्थ्य होना पुरे परिवार के सम्पूर्ण स्वस्थ निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है एबं महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य से परिवार की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक स्थिति में सुधार हो सकता है। डॉक्टर ने कहा कि अभी देश को कोरोना जैसी महामरी से मुक्ति नहीं मिली है। करोना से बचने और के लिए हमे अपनी इम्म्युंटी को मजबूत करनी होगी और इसमें आयुष चिकत्सा पदाति योग आयुर्वेदा होम्योपैथी एहम भूमिका निभा रहे है इसका सहारा लेकर हम खुद को इस महामारी की चपेट में आने से रोक सकते है। करोना बीमारी का अंत करने के लिए हर देशवासी सरकार और प्रशासन को अपना योगदान देना होगा। लोगों को अभी भी पूरी तरह से जागरूक रहने की जरूरत है। खुद भी कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए नियमों की पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और उन्हें उनके बीमारी के निदान के लिए निशुल्क दवाइयां भी दी गईं। इस अवसर पर होलिस्टिक नेचर केयर सेंटर के संस्तापक वैद रणजीत सिंह जी बतया अपना इलाज करवाना हर एक व्यक्ति का अधिकार है पर पैसों की कमी के कारण कुछ लोग अपना इलाज नहीं करवा पाते, इस स्वास्थ्य शिविर के इलावा अगर कोई व्यक्ति पैसों की कमी के कारण अपना इलाज नहीं करवा सकता, तो उसके लिए होलिस्टिक नेचर केयर सेंटर के दरवाजे हमेशा के लिए खुले रहेंगे वह व्यक्ति अपना इलाज नि:शुल्क करवा सकता है।