04/03/2021
World's 1st Customized Herbal Spiritual OIL
भविष्यम ने प्राचीन शास्त्र सूत्रा से अलग अलग अर्क और हर्बल का निश्चित अनुपात लेकर , कॉपर और चांदी की धातु द्वारा , निश्चित तापमान में सम्मिश्रण कर अग्नि शक्ति के द्वारा हर्बल ऑइल को हीलिंग ऑइल में परिवर्तित किया ।
फिर इस हीलिंग ऑइल को शुद्ध विधि से , शुद्ध उच्चारण के साथ , सिद्ध आचार्यो के द्वारा , विशेष सात्विक मंत्रो जैसे शिवोहम , णमोकार , गायत्री , कल्याण , भक्ताम्बर , नव ग्रह , भगवती आदि से , बीज मंत्रो से , राशि मंत्रो से , कुंडली मंत्रो से , विशेष नक्षत्रो में , विशेष काल खंड में , अतिशय स्थल में , अभ्युदय विधि से , दीपशक्ति के साथ , इष्ट आशीर्वाद से जागृत किया । जिससे शुद्ध हर्बल हीलिंग ऑइल अति शक्तिशाली स्पिरिचुअल आयल बना ।
सॉइल को प्रत्येक व्यक्ति के नाम , आभा मंडल , जन्म तिथि के अनुसार विशिष्ट मन्त्र और विधि से अलग से जागृत किया जाता है । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का Soil दूसरे व्यक्ति के Soil से अलग होता है । जिस व्यक्ति के लिए SOIL बना है , SOIL BOTTLE में जिसका नाम अंकित है , केवल उसे ही इसका प्रयोग करना है ।
Soil में प्रकृति की शक्ति , विशिष्ट मन्त्र शक्ति और ध्वनि ऊर्जा का समावेश है । इसका प्रयोग सभी धर्म , रीत , उम्र , मान्यता के व्यक्ति कर सकते है । एक छोटे से बच्चे से लेकर एक वृद्ध व्यक्ति तक कोई भी इसका प्रयोग कर सकते है । SOIL की एक किट में 3 प्रकार के OIL आते है सभी SOIL के प्रयोग की विधि स्पष्ट तरीके से बताई जाती है ताकि आप इसका पूर्ण लाभ प्राप्त कर सके :
SOIL for Breathing
SOIL for Body
SOIL for Burning
जैसे जैसे आप इसका प्रयोग करेंगे आपको आपके अंदर एक विशिष्ट ऊर्जा का , सकारात्मकता का संचार महसूस होगा । नकारात्मक ऊर्जा जो आपके कुंडलिनी चक्रों में अपना घर बना चुकी है वो धीरे धीरे टूटने लगेगी और आप स्वयं को हल्का , प्रफुल्लित , दृढ़ इच्छा शक्ति वाला , एकाग्र , ऊर्जावान , शांत महसूस करोगे और आपका आभामंडल सकरात्मता और चुम्बकत्व से परिपूर्ण होगा ।
आप सभी खुश रहे , तरक़्क़ी करे । स्वस्थ तन , ऊर्जावान मन और विपुल धन से ईश्वर आपको समृद्ध करे । यही आशीर्वाद है , यही प्रार्थना है ।
।। आशीष पाटनी संस्थापक भविष्यम ।।