Singar,C.B.Sultanpuri

Singar,C.B.Sultanpuri Mai ek gayak kalakar hu.hindi bhojpuri.aur lokgeet ka gayak kalakar hu. Speclist mata ki. Chauki,

18/12/2022
24/11/2022
09/09/2022
01/09/2022

पढ़ लेना ....
मेरी डायरी के हर शायरी में तुम हो
हर हर्फ खामोशी से तेरा नाम लेता है
फड़फड़ाते रहते हैं बेवशी से
आपस में पन्ने ..

लिख लिखके हम फाड़ चुके हैं
जाने कितने रातों की बेचैनी
कितने दिन की बेकरारी ..
मैने कुछ शब्द लिखे हैं लहरो पे
दरिया जब तेरे शहर से
गुजरे तो पढ़ लेना
उफनती हुई मुहब्बत की दास्तां
अश्कों में डूबकर मिट रही हैं
तुम्हारे इंतजार में
पढ़ लेना...
बड़ी कमजोर होगयी है
आजकल यादाश्त मेरी
तुम्हारे सिवा कुछ याद नही रहता
स्वंय को भी भूल गयी देखो ..

तुम्हारे लिए तो दुनियां है
मेरे लिए सिर्फ तुम हो
दूर से धड़कनों के पास तक
तृप्ति से जन्मों की प्यास तक
धरती के हर छोड़-छोड़के
हर मोड़ कत..
क्षितिज के उस पार से
गगन के आर पार तक
तुम हो ..सिर्फ तुम..

तुम्हारे ख्याल भर से सांसों में..
महक उठते हैं असंख्य गुलमोहर
बरसों से समेंट रखा है
खुद में मैने तुमको
मत बिखरों तुम तोड़के मुझको
देखों कसम तुम्हें है तुमको तुम्हारी

क्योंकि..
शब्द शब्द उलझ रहा है मौन
हो रहा परस्पर अनबन
सोच में पड़ा है मन
कैसे हो मुखरित तुमसे बयन
सूख रहे हैं नयनों के कोर
धुंधली पड़ी है तेरी तस्वीर
बंद होरही है पट जीवन के

पढ़ लेना...
उम्मीदे दरक -दरके टूट रही है
सांसों को बोझिल कर रही है
लालसा कब थी कि मुझे
फूलो का गांव मिले
चाहत तो इतनी ही थी कि
तेरे पलकें के नीचे क्षणभर
प्रेम की शीतल छाँव मिले
पढ़ लेना।
सी बी सिंह

02/08/2022

**रात्रि विचार*
जो हमें तुम्हेँ मिला नहीं उस पर अफ़सोस करने के बजाय जो तुम्हारे पास है उसे मत गवाओं...!
*''सत्य को इच्छा होती है''*
*कि...''सब उसे जान ले''*
*और*
*असत्य को हमेशा डर लगता है...*
*कि... ''कोई उसे पहचान न ले''*

*🙏🌹शुभ रात्रि🌹🙏*

12/02/2022

इस #बर्फीले मौसम में ये
"क़ातिलाना" हमले...!!🍃❣️

🌹🌿अपनी "यादों" से कह दो कि #तमीज़ से रहें...!!!

29/11/2021

आप से दिल लगा के देख लिया
दिल अपना जला के देख लिया

रात भर चाँद से लड़ते रहे
वादे पे ऐतवार कर के देख लिया

03/10/2021

कोई रास्ता नही भगवान के सिवा,
कोई सुनता नही खुदा के सिवा,
मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है
मेरे दोस्त, मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा.

*🙏🌹Good Night🌹🙏*

09/01/2021

*पहली नजर में तो सिर्फ मोह जन्म लेता है...!*

*प्रेम तो आहिस्ता आहिस्ता ही होता है...!!!*

"तहकीकात"कोई बताए इश्क क्या चीज है,कब उग जाए ये कैसा बीज है।सांसे बनकर सीने में धड़क रही है,आंखो से आसू टपके ये कैसा मरी...
01/01/2021

"तहकीकात"

कोई बताए इश्क क्या चीज है,
कब उग जाए ये कैसा बीज है।

सांसे बनकर सीने में धड़क रही है,
आंखो से आसू टपके ये कैसा मरीज है।

इश्क की आस लगाए पहुंचा दिली-ऐ-कुचे पर,
बेवफ़ा से वफ़ा की उम्मीद लगाए ये कैसा नाचीज़ है।

तड़प दिल की आग लगाए दिली तहखाने को,
रातों को जलाए इश्क ऐसी क्या चीज है।

नब्जो की तहकीकात कर फकीर बताए इलाज मेरा,
टूटे दिल के अरमां".सी बी सिंह"ये कैसा रकीब है।

Address

Kandivli . Est . Mumbai. Maharastra
Mumbai
400101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Singar,C.B.Sultanpuri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Singar,C.B.Sultanpuri:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram