02/09/2021
सवाल: 38 साल का हूं। 8 साल की एक बेटी भी है। जब भी पत्नी के साथ सहवास (S*x) करने की कोशिश करता हूं तो प्रवेश नहीं कर पाता। प्राइवेट पार्ट ढीला पड़ जाता है। इसके बाद मैं मैस्टरबेशन करके अपनी जरूरत पूरी करता हूं। इसमें मुझे कोई परेशानी नहीं होती। मैं सही तरीके से सहवास कर सकूं और मैस्टरबेशन की आदत को छोड़ सकूं, इसके लिए उपाय बताएं?
जवाब - आपकी बातों से यह मालूम पड़ता है कि आपको सेक्स की इच्छा होती है। प्राइवेट पार्ट में तनाव भी सही तरीके से आता है लेकिन प्रवेश से पहले प्राइवेट पार्ट की मजबूती कम हो जाती है। आपने यह भी बताया है कि सहवास में परेशानी होती है, मैस्टरबेशन में नहीं। इन बातों से यह पता चलता है कि आपकी समस्या ज्यादातर मानसिक है, न कि शारीरिक। अमूमन ऐसी स्थिति तब पैदा होती है जब कोई शख्स एक बार सहवास करने में फेल हो जाता है तो उसके दिमाग में यह बात घर कर जाती है कि वह दूसरी बार भी फेल हो जाएगा। इसके बाद वह सचमुच फेल हो जाता है। जब यह सिलसिला बार-बार होता है तो वह आत्मविश्वास खो देता है।
यहां यह समझना जरूरी है कि 'असफलता एक सामान्य चीज है, असफलता का मतलब अंत नहीं।' इसलिए इस वहम को मन से निकाल देना चाहिए कि हर बार की कोशिश में फेल ही होंगे। अगर इस समस्या का आसानी से समाधान चाहते हैं तो सहवास से 2 घंटे पहले Vardenafil 20 mg की एक गोली ले सकते हैं। इस गोली का असर 12 घंटे तक रहता है। इस दवा को 24 घंटे में एक बार ले सकते हैं। यह गोली तनाव पैदा नहीं करती, लेकिन आए हुए तनाव में काफी हद तक इजाफा करती है। मतलब यह कि अगर पहले से 25 फीसदी तनाव आया हो तो यह 95 फीसदी तक पहुंचा देती है। इसलिए 25 फीसदी कुदरती तनाव के लिए भी फोरप्ले बहुत जरूरी है। इस दवा को लेने से आप पहले की तरह सहवास कर सकेंगे। कुछ समय बाद जब आपका आत्मविश्वास लौट आएगा तो इस दवा की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
दूसरी समस्या जो आपने बताई है कि मैस्टरबेशन छोड़ना चाहते हैं। सच तो यह है कि मैस्टरबेशन एक सामान्य काम है। सहवास के दौरान जो काम पुरुष का प्राइवेट पार्ट महिला के प्राइवेट पार्ट में करता है, वही काम मैस्टरबेशन के दौरान पुरुष अपनी मुट्ठी में करता है। दोनों क्रियाओं का व्याकरण एक जैसा है। जैसे सहवास से कोई परेशानी नहीं होती, उसी तरह से मैस्टरबेशन से भी कोई परेशानी नहीं होती। वैसे भी जब सहवास ठीक से होने लगेगा, मैस्टरबेशन की जरूरत नहीं रहेगी।
नोट: 1. अगर सहवास के लिए आपका पार्टनर उपलब्ध न हो तो किसी अनजान शख्स के साथ सहवास करके एड्स जैसी गंभीर बीमारी को न्योता देने के बजाय, मैस्टरबेशन करना एक बेहतर विकल्प है।
2. कोई भी दवा डॉक्टर की सलाह से ही लें।
Reference -
S*x करने की कोशिश करता हूं तो प्रवेश नहीं कर पाता। प्राइवेट पार्ट ढीला पड़ जाता है। इसके बाद मैं मैस्टरबेशन करके अपन.....