Dr. Prakash Kothari

Dr. Prakash Kothari Dr. Prakash Kothari is an Indian medical doctor. The S*xologist of India. 35 Years of Practice in S*xual Medicine. Padma Shri Awarded.

सेक्स करती हूं तो क्लाइमैक्स पर नहीं पहुंच पाती, लेकिन मास्टरबेशन से पहुंच जाती हूं; क्या वजह है?सवाल: 25 बरस की हूं। जब...
03/09/2021

सेक्स करती हूं तो क्लाइमैक्स पर नहीं पहुंच पाती, लेकिन मास्टरबेशन से पहुंच जाती हूं; क्या वजह है?

सवाल: 25 बरस की हूं। जब भी पार्टनर के संग सेक्स करती हूं तो क्लाइमैक्स पर नहीं पहुंच पाती, लेकिन मैस्टरबेशन करती हूं तो पहुंच जाती हूं। इसलिए सेक्स के बाद मुझे पार्टनर को झूठ बोलना पड़ता है कि मैं क्लाइमैक्स पर पहुंच गई। क्या मेरी परेशानी दूर हो सकती है?

जवाब: कई बार हकीकत से ज्यादा, हकीकत की कल्पना अच्छी लगती है। सेक्स और मैस्टरबेशन में भी यही है। सेक्स जहां हकीकत है, वहीं मैस्टरबेशन हकीकत की कल्पना। सच तो यह है कि एक सुखद और आनंदमय सेक्स कई बातों पर निर्भर करता है। इनमें सबसे पहले सेक्स की इच्छा की बारी आती है। अगर किसी वजह से महिला की सेक्स की इच्छा न हो, लेकिन पार्टनर को खुश करने के लिए बिना इच्छा के भी वह सेक्स के लिए तैयार हो जाए तो यह मुमकिन है कि वह क्लाइमैक्स तक न पहुंचे क्योंकि कामेच्छा न होने से फोरप्ले में दिलचस्पी भी उस महिला की कम ही होगी। जब फोरप्ले कम होगा तो गीलापन भी कम आएगा और फिर क्लाइमैक्स की संभावना कम हो जाएगी।

पार्टनर की दिलचस्पी बढ़ जाएगी -
यहां इस बात को समझना भी जरूरी है कि कई बार महिलाओं की इच्छा न होने पर पुरुष पार्टनर की जिम्मेदारी है कि वह महिला को इसके लिए प्यार से तैयार करे। उसकी पसंद-नापसंद के बारे में पूछे। इसके बाद फोरप्ले में महिला पार्टनर की दिलचस्पी बढ़ जाएगी। फिर सही गीलापन भी आ जाएगा। इससे क्लाइमैक्स की संभावना भी बढ़ जाती है।

सफर का आनंद भी कुछ कम नहीं-
एक हकीकत यह भी है कि मैस्टरबेशन में लोग आसानी से क्लाइमैक्स तक इसलिए पहुंच जाते हैं क्योंकि इसमें न पार्टनर को खुश करने का दबाव रहता है और न ही ज्यादा रुकावट। इसलिए कई लोग आसानी से मैस्टरबेशन से क्लाइमैक्स तक पहुंचना पसंद करते हैं। भले ही सेक्स में मंजिल क्लाइमैक्स हो, लेकिन सफर का आनंद भी कुछ कम नहीं होता। आप जो कुछ कर रही हैं, उसमें सबकुछ सही है।

दवाएं बाजार में मौजूद -
डॉक्टर की सलाह से कई दवाएं बाजार में मौजूद हैं जिससे पुरुष पार्टनर की जल्दी डिस्चार्ज की समसया अमूमन दूर हो जाती है। दूसरी बात यह कि अपने पार्टनर को खुलकर बता दें कि आप सेक्स के दौरान क्लाइमैक्स तक नहीं पहुंच पातीं। ऐसे में आपके पार्टनर भी आपको क्लाइमैक्स तक दूसरे तरीके से पहुंचा सकते हैं।

सवाल: 38 साल का हूं। 8 साल की एक बेटी भी है। जब भी पत्नी के साथ सहवास (S*x) करने की कोशिश करता हूं तो प्रवेश नहीं कर पात...
02/09/2021

सवाल: 38 साल का हूं। 8 साल की एक बेटी भी है। जब भी पत्नी के साथ सहवास (S*x) करने की कोशिश करता हूं तो प्रवेश नहीं कर पाता। प्राइवेट पार्ट ढीला पड़ जाता है। इसके बाद मैं मैस्टरबेशन करके अपनी जरूरत पूरी करता हूं। इसमें मुझे कोई परेशानी नहीं होती। मैं सही तरीके से सहवास कर सकूं और मैस्टरबेशन की आदत को छोड़ सकूं, इसके लिए उपाय बताएं?

जवाब - आपकी बातों से यह मालूम पड़ता है कि आपको सेक्स की इच्छा होती है। प्राइवेट पार्ट में तनाव भी सही तरीके से आता है लेकिन प्रवेश से पहले प्राइवेट पार्ट की मजबूती कम हो जाती है। आपने यह भी बताया है कि सहवास में परेशानी होती है, मैस्टरबेशन में नहीं। इन बातों से यह पता चलता है कि आपकी समस्या ज्यादातर मानसिक है, न कि शारीरिक। अमूमन ऐसी स्थिति तब पैदा होती है जब कोई शख्स एक बार सहवास करने में फेल हो जाता है तो उसके दिमाग में यह बात घर कर जाती है कि वह दूसरी बार भी फेल हो जाएगा। इसके बाद वह सचमुच फेल हो जाता है। जब यह सिलसिला बार-बार होता है तो वह आत्मविश्वास खो देता है।

यहां यह समझना जरूरी है कि 'असफलता एक सामान्य चीज है, असफलता का मतलब अंत नहीं।' इसलिए इस वहम को मन से निकाल देना चाहिए कि हर बार की कोशिश में फेल ही होंगे। अगर इस समस्या का आसानी से समाधान चाहते हैं तो सहवास से 2 घंटे पहले Vardenafil 20 mg की एक गोली ले सकते हैं। इस गोली का असर 12 घंटे तक रहता है। इस दवा को 24 घंटे में एक बार ले सकते हैं। यह गोली तनाव पैदा नहीं करती, लेकिन आए हुए तनाव में काफी हद तक इजाफा करती है। मतलब यह कि अगर पहले से 25 फीसदी तनाव आया हो तो यह 95 फीसदी तक पहुंचा देती है। इसलिए 25 फीसदी कुदरती तनाव के लिए भी फोरप्ले बहुत जरूरी है। इस दवा को लेने से आप पहले की तरह सहवास कर सकेंगे। कुछ समय बाद जब आपका आत्मविश्वास लौट आएगा तो इस दवा की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

दूसरी समस्या जो आपने बताई है कि मैस्टरबेशन छोड़ना चाहते हैं। सच तो यह है कि मैस्टरबेशन एक सामान्य काम है। सहवास के दौरान जो काम पुरुष का प्राइवेट पार्ट महिला के प्राइवेट पार्ट में करता है, वही काम मैस्टरबेशन के दौरान पुरुष अपनी मुट्ठी में करता है। दोनों क्रियाओं का व्याकरण एक जैसा है। जैसे सहवास से कोई परेशानी नहीं होती, उसी तरह से मैस्टरबेशन से भी कोई परेशानी नहीं होती। वैसे भी जब सहवास ठीक से होने लगेगा, मैस्टरबेशन की जरूरत नहीं रहेगी।

नोट: 1. अगर सहवास के लिए आपका पार्टनर उपलब्ध न हो तो किसी अनजान शख्स के साथ सहवास करके एड्स जैसी गंभीर बीमारी को न्योता देने के बजाय, मैस्टरबेशन करना एक बेहतर विकल्प है।

2. कोई भी दवा डॉक्टर की सलाह से ही लें।

Reference -

S*x करने की कोशिश करता हूं तो प्रवेश नहीं कर पाता। प्राइवेट पार्ट ढीला पड़ जाता है। इसके बाद मैं मैस्टरबेशन करके अपन.....

02/09/2021

सवाल: हमारी नई-नई शादी हुई है। हमारी सेक्स लाइफ अच्छी चल रही है। हम दोनों को पूरी संतुष्टि मिलती है, लेकिन परेशानी यह है कि पति के डिस्चार्ज होने के बाद जब हम अलग होते हैं मेरे प्राइवेट पार्ट से पूरा सीमन बाहर आ जाता है। इस वजह से बच्चा पैदा होने में कोई परेशानी तो नहीं होगी?

जवाब: आपने बताया कि आपको सहवास में कोई परेशानी नहीं। इसका मतलब हुआ कि आप दोनों की कामेच्छा और प्रवेश में भी कोई परेशानी नहीं है। आपकी समस्या प्राइवेट पार्ट से सीमन बाहर आ जाने की है।

हकीकत में आप जिस चीज को प्राइवेट पार्ट सेबाहर निकलता हुआ देखती हैं, वह सीमन नहीं है। सीमन लिक्विड यानी तरल पदार्थ है जिसे स्पर्म तैरते हैं। एक बार प्राइवेट पार्ट में डिस्चार्ज होने के बाद स्पर्म निषेचन के लिए अंदर की तरफ एग से मिलने को दौड़ लगा देते हैं। स्पर्म के एग से मिलने के बाद ही भ्रूण का निर्माण होता है और महिला प्रेग्नेंट होती है। बचे हुए लिक्विड के बाहर निकलने से प्रेग्नेंसी कंसीव करने में कोई परेशानी नहीं होती। हां, बेहतर होने के बाद आप अपने दोनों घुटनों को मोड़ते हुए सीने तक ले आएं और इसी स्थिति में 10 से 15 मिनट तक रहें।इससे पूरा का पूरा सीमन अंदर ही रहेगा। इससे स्पर्म को भी अंदर पहुंचने में ज्यादा आसानी होगी।

आपका भी कोई सवाल है? तो हमें हिंदी या अंग्रेजी में सवाल भेजें drprakashkothari1@gmail.com पर

बहुत से लोगों से मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें वो मेरे क्लिनिक की जानकारी मांग रहे हैं |
29/08/2021

बहुत से लोगों से मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें वो मेरे क्लिनिक की जानकारी मांग रहे हैं |

29/08/2021

Through the series, S*xual Myths Unmasked, Dr Kothari aims to unmask several s*xual myths, misconceptions and misdirections. He wishes to provide accurate and useful information on s*x and s*xuality for generations to come.

13/07/2020

शगुर (डायबीटीज) , सिगरेट (टोबैको), शराब (अल्कोहल), स्ट्रेस (तनाव), ये चार s बड़े S यानी सेक्स से लिए नुकसानदायक हैं।

13/07/2020

बाजार में मिलने वाले ज्यादातर सेक्स टॉनिक बेचनेवाले के लिए फायदेमंद हैं, खरीदनेवाले के लिए नुकसानदेह।

13/07/2020

सेक्स की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती, किसी भी उम्र का आदमी सेक्स का आनंद ले सकता है।

13/07/2020

मोहब्बत की आखिरी मंजिल सहवास हो सकती है लेकिन सहवास की आखिरी मंजिल मोहब्बत हो, यह जरूरी नहीं।

Address

203A, Sukh Sagar, NS Patkar Marg, Charni Road, Near To Sukh Sagar
Mumbai
400007

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Prakash Kothari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr. Prakash Kothari:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category