22/06/2021
आज दिनांक 22 जून 2021 में फैमिली हेल्थकेयर सेन्टर मुरादनगर, श्री श्याम अस्पताल मुरादनगर, एवं डॉ मलिक जी के साझा प्रयास से ग्राम नेकपुर जिला ग़ाज़ियाबाद में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जहां पर सैकड़ो ग्रामवासियो ने पहुँच कर विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाया।
इस कैम्प में डॉ पवन कुमार (जनरल फिजिशियन), डॉ वसीम अहमद (शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ ), डॉ नदीम मलिक(हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ गौरव शर्मा ( नेत्र रोग विशेषज्ञ) आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
इस कैम्प के सफल आयोजन के लिए श्री पवन शर्मा जी (संचालक - श्री श्याम अस्पताल ), डॉ आबिद जी (ग्राम नेकपुर), मोहम्मद अबरार जी (ग्राम प्रधान, नेकपुर), समस्त स्टाफ, एवं ग्रामवासियो का धन्यवाद।