06/10/2025
मेरे द्वारा सात साल पहले बनाया गया 'स्वस्थ भारत - Swasth Bharat' एक आयुर्वेदिक व्हाट्स्एप ग्रुप है। हमेशा 800 - 1000 सदस्य रहते। यहां सिर्फ आयुर्वेद व चिकित्सा समबन्धित बातें की जाती हैं । बिना फीस लिये आयुर्वेदिक चिकित्सा सलाह दी जाती है, पैथोलोजिकल रिपोर्ट देख कर तथा फोन पर वर्तमान स्थिति समझ कर। कहीं अच्छे आयुर्वेदिक पोस्ट देखें तो किसी भी सदस्य द्वारा यहां भेजा जा सकता है। सदस्यों द्वारा किसी भी पोस्ट पर अपनी राय स्वस्थ भारत में बेहिचक पोस्ट की जाती है। आयुर्वेद से भिन्न किसी तरह की पोस्ट यहाँ नहीं भेजा जाता है न कोई विज्ञापन किया जाता है। सदस्य रोज एक बार भी ग्रुप पर आयें, पोस्ट देखें - बस यही करना होगा।
यदि आप आयुर्वेद प्रेमी हैं तो आपका स्वागत करना चाहता हूं इसमें।
ज्वाइन करना चाहेंगे तभी व्हाट्स्एप पर ज्वाइनिंग लिंक भेजूंगा । व्हाट्स्एप करें +91 98351 93062
🙏🙏