03/11/2025
आज दिनांक 03/11/2025 को सीए फ़ाउंडेशन का परिणाम घोषित किया गया जिसमे मुजफ्फरपुर:- मिठनपुरा स्थित आर.सी.सी.ए. (राकेश कांसेप्चुअल कॉमर्स एकेडमी) की छात्र ने फिर एक बार परचम लहराया जिसमे छात्र – शिवांश 211, आयुष 203 अंक लाकर मुजफ्फरपुर शहर के नाम रौशन किया
संस्थान के निदेशक राकेश सिंह ने सभी छात्र को बधाई देते हुये सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके माता - पिता के प्रति आभार प्रकट किये। और बताया की हमारे यहां CA, CMA, का नया बैच जल्द शुरू होने जा रही हैं
संस्थान के शिक्षक आयुष नेमानी सर ,अवनीश सर ,नवीन सर , उज्जवल सर, रूपेश रंजन सर, नवीन सर, दिनबंदु सर, अयुष सर, रौशन सर, नवीन सर, राजा सर, साहिल सर , एस किएन्ज़ी सर ने भी बधाई दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।