06/10/2021
ऊँ फिजीयो वर्ल्ड मे मनाया गया बिश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस।
विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस का आज ऊँ फिजीयो वर्ल्ड मे आयोजन किया गया। ईस अवसर पर सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित बच्चों ने केक काट कर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया और गायन एवं वाचन का प्रदर्शन किया। ईस शिविर मे आए निःशक्त बच्चों के अभिभावकों को डॉक्टर प्रेरणा आनन्द ने निःशुल्क परामर्श दिया और उनको ढीक करने हेतू समुचित तरीका और मार्गदर्शन किया । डॉक्टर प्रेरणा आनन्द ने बताया कि सामान्य बच्चों का 2 महीना मे गर्दन का उठना,3 महीनो मे पलटना , 6 महीने मे बैठना और 1 साल के आसपास खरा होना और चलना प्रारंभ हो जाता है परन्तु अगर सही समय पर आपका या आपके आसपास का बच्चा ऐसा नही कर पाता हो तो हो सकता है कि वह सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त हो और जितनी जल्दी उसका फिजीयोथेरापी चिकित्सा सही जगह प्रारंभ होगा ऊतना वह बच्चा सामान्य हो सकता है। उन्होंनें बताया कि दुर्भाग्यवश ऐसे बच्चों के अभिभावक सही समय को ईन्तजार मे गँवा देते और उम्मीद मे रहते कि वह अब चलेगा और समय गँवा कर ईसपर घ्यान देते है तब तक बच्चों का माँसपेशियाँ करा हो चुका होता और उनके हड्डियों भी बिकृत हो चुकी होती है ऐसे स्थिति मे बच्चों के ईलाज मे समस्या आती है । उन्होने बताया कि ऐसे बच्चों का निःशुल्क परामर्श ऊँ फिजीयो वर्ल्ड , शेखपुर, अखाड़ाघाट, मुजप्फरपुर मे प्रतिदिन शाम 3 से 7 के बीच किया जाता है। अगर किसी भी ब्यक्ति को अगर अपने बच्चों का जाँच करवाना हो तो वे अपने बच्चे के साथ बच्चे के माता और पिता को लेकर ही आवें।
ईस अवसर पर डॉक्टर आलोक कुमार ने बताया कि सेरेब्रल पाल्सी ग्रसित मरीज अगर सही समय पर सही चिकित्सा और कुशल फिजीयोथेरापीस्ट के देखरेख मे रहे तो बच्चे सामान्य से बेहतर अपना प्रतिभा दिखा सकते हैं और इसके कई उदाहरण हैं। शाश्वत, वासु, आरव, गौरव, वैश्नवी, राठौर सहित 22 बच्चों और उनके अभिभावकों ने शिविर में भाग लिया।