Dr. Mukesh Gupta Vaishnavajanato chiropractic therapy

Dr. Mukesh Gupta Vaishnavajanato chiropractic therapy Dr. Mukesh Gupta
Naturopathy/Neurology/chiropractic/Acupressure to EWS on concessional rates.
9923401130 9823062538.

19/02/2025

डॉ. मुकेश गुप्ता और..
अमेरिका से आए उनके मरीज के साथ मरीज को हुए लाभ का साक्षात्कार, जिसमें उन्होंने न्यूरोपैथी, काइरोप्रैक्टिस, एक्यूप्रेशर और नेचुरोपैथी के संयोजन से अपने पहले उपचार के अनुभव को मरीज ने साझा किया।
Dr Mukesh Gupta
My interview with my patient from USA, sharing his experience of his first treatment with combination of Neuropathy, Chiropractice, Accupressure and Naturopathy

26/12/2024
25/12/2024

My interview with my patient from USA, sharing his experience of his first treatment with combination of Neuropathy, Chiropractice, Accupressure and Naturopathy.
For appointments contact - 9284199626

01/12/2024

60/70 की उम्र के बाद हम शारीरिक संतुलन क्यों खो देते हैं।* बहुत महत्वपूर्ण वीडियो। कृपया देखें
Why we loose physical Balance after attaining age of 60/70.* Very important Video. Please watch

29/11/2024

*वरिष्ठ नागरिकों के लिए डॉक्टर (हड्डी रोग विशेषज्ञ) द्वारा दिए गए बहुत महत्वपूर्ण निर्देश। सभी वरिष्ठ नागरिक कृपया निर्देशों का पालन करें। कृपया घर की महिलाएँ ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि वे स्वयं, उनके पति और परिवार के अन्य वरिष्ठ नागरिक इन निर्देशों का पालन करें।*
*Very important instructions by a doctor (orthopedician) for senior citizens. All seniors kindly follow the instructions. The lady of the house may please be aware & ensure that they themselves, their husbands & other senior citizens in the family, follow these instructions.*

28/10/2024

सब्सिडाइज्ड (कम से कम) या निःशुल्क इलाज
यू एन एम चिल्ड्रेन हॉस्पिटल नं. सुजेन मेगा पावर प्लांट, गेपगला मंदिर के सामने, एनएच-48, कामरेज, सूरत सी हेल्पलाइन नंबर: 24/7 +91 890021026
UNM Children Hospital Nr. SUGEN Mega Power Plant, Opp. Gaypagla Mandir Off NH-48, Kamrej,. Surat C Helpline No: 24/7 +91 890021026

*बहुत अच्छा मैसेज है इसे आप जरूर पढ़े और शेयर भी जरूर करे*एक पार्टी चल रही थी, एक महिला को थोड़ी ठोकर सी लगी और वह गिरते ...
12/10/2024

*बहुत अच्छा मैसेज है इसे आप जरूर पढ़े और शेयर भी जरूर करे*

एक पार्टी चल रही थी, एक महिला को थोड़ी ठोकर सी लगी और वह गिरते गिरते संभल गई, मगर उसने अपने आसपास के लोगों को यह कह कर आश्वस्त कर दिया कि -"सब कुछ ठीक है, बस नये बूट की वजह से एक ईंट से थोड़ी ठोकर लग गई थी" ।
(यद्यपि आसपास के लोगों ने ऐम्बुलैंस बुलाने की पेशकश भी की...)
साथ में खड़े मित्रों ने उन्हें साफ़ होने में मदद की और एक नई प्लेट भी आ गई! ऐसा लग रहा था कि महिला थोड़ा अपने आप में सहज नहीं है! उस समय तो वह पूरी शाम पार्टी एन्जॉय करती रहीं, पर बाद में उसके पति का लोगों के पास फोन आया कि उसे अस्पताल में ले जाया गया जहाँ उसने उसी शाम दम तोड़ दिया!!
दरअसल उस पार्टी के दौरान महिला को ब्रेन-हैमरेज हुआ था!
अगर वहाँ पर मौजूद लोगों में से कोई इस अवस्था की पहचान कर पाता तो आज वो महिला हमारे बीच जीवित होती..!!
माना कि ब्रेन-हैमरेज से कुछ लोग मरते नहीं है, लेकिन वे सारी उम्र के लिये अपाहिज़ और बेबसी वाला जीवन जीने पर मजबूर तो हो ही जाते हैं!!
स्ट्रोक की पहचान-
बामुश्किल एक मिनट का समय लगेगा, आईए जानते हैं-
न्यूरोलॉजिस्ट कहते हैं-
अगर कोई व्यक्ति ब्रेन में स्ट्रोक लगने के, तीन घंटे के अंदर, अगर उनके पास पहुँच जाए तो स्ट्रोक के प्रभाव को पूरी तरह से समाप्त (reverse) किया जा सकता है।
उनका मानना है कि सारी की सारी ट्रिक बस यही है कि कैसे भी स्ट्रोक के लक्षणों की तुरंत पहचान होकर, मरीज़ को जल्द से जल्द (यानि तीन घंटे के अंदर-अंदर) डाक्टरी चिकित्सा मुहैया हो सके, और बस दुःख इस बात का ही है कि अज्ञानतावश यह सब ही execute नहीं हो पाता है!!!
मस्तिष्क के चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिए तीन अतिमहत्वपूर्ण बातें जिन्हें वे STR कहते हैं, सदैव ध्यान में रखनी चाहिए। अगर STR नामक ये तीन बातें हमें मालूम हों तो मरीज़ के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है।
ये 3 बातें इस प्रकार हैं-
*1) S = Smile अर्थात उस व्यक्ति को मुस्कुराने के लिये कहिए।*

*2) T = Talk यानि उस व्यक्ति को कोई भी सीधा सा एक वाक्य बोलने के लिये कहें, जैसे- 'आज मौसम बहुत अच्छा है' आदि।*

और तीसरा...
*3) R = Raise अर्थात उस व्यक्ति को उसके दोनों बाजू ऊपर उठाने के लिए कहें।*
अगर उस व्यक्ति को उपरोक्त *तीन कामों में से एक भी काम करने में दिक्कत है, तो तुरंत ऐम्बुलैंस बुलाकर उसे न्यूरो-चिकित्सक के अस्पताल में शिफ्ट करें और जो आदमी साथ जा रहा है उसे इन लक्षणों के बारे में बता दें ताकि वह पहले से ही डाक्टर को इस बाबत खुलासा कर सके।*

इनके अलावा *स्ट्रोक का एक लक्षण यह भी है- उस आदमी को अपनी जीभ बाहर निकालने को कहें। अगर उसकी जीभ सीधी बाहर नहीं आकर, एक तरफ़ मुड़ सी रही है, तो यह भी ब्रेन-स्ट्रोक का एक प्रमुख लक्षण है।*
एक सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट का कहना है कि अगर इस मैसेज़ को पढ़ने वाला, इसे ज्यादा नही तो आगे, कम से कम अगर दस लोगों को भी भेजे, तो निश्चित तौर पर, कुछ न कुछ बेशकीमती *"जानें"* तो *बचाई ही जा सकती हैं*!!!
आवश्यक है कि इस जानकारी को अधिकतम शेयर करें।
जी हाँ मित्रों,
समय गूंगा नहीं, बस मौन है!!
ये तो वक्त ही बताता है, कि किसका कौन है??

🙏🌹🤝🌹 *यह सिर्फ इस group के लिए नहीं हे। लेकिन इसकी जानकारी से किसी की जान बचाई जा सकती है। इसलिए इसे जनहित में भेज रहा हूँ .....
*🙏✍️ब्रेन-हेमरेज, ब्रेन-स्ट्रोक (मस्तिष्क आघात) अर्थात दिमाग़ की नस का फटना।✍️*

*मस्तिष्क आघात के मरीज़ को कैसे पहचानें?*👆


🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

05/10/2024

*9 औषधियों के पेड़ पौधे जिन्हें नवदुर्गा कहा गया है -*

(1) *प्रथम शैलपुत्री (हरड़)* : कई प्रकार के रोगों में काम आने वाली औषधि हरड़ हिमावती है जो देवी शैलपुत्री का ही एक रूप है.यह आयुर्वेद की प्रधान औषधि है यह पथया, हरीतिका, अमृता, हेमवती, कायस्थ, चेतकी और श्रेयसी सात प्रकार की होती है.

(2) *ब्रह्मचारिणी (ब्राह्मी)* : ब्राह्मी आयु व याददाश्त बढ़ाकर, रक्तविकारों को दूर कर स्वर को मधुर बनाती है.इसलिए इसे सरस्वती भी कहा जाता है.

(3) *चंद्रघंटा (चंदुसूर)* : यह एक ऎसा पौधा है जो धनिए के समान है. यह औषधि मोटापा दूर करने में लाभप्रद है इसलिए इसे चर्महंती भी कहते हैं.

(4) *कूष्मांडा (पेठा)* : इस औषधि से पेठा मिठाई बनती है.इसलिए इस रूप को पेठा कहते हैं. इसे कुम्हड़ा भी कहते हैं जो रक्त विकार दूर कर पेट को साफ करने में सहायक है. मानसिक
रोगों में यह अमृत समान है. आज कल सैक्रीन से बनने वाला पेठा नहीं खाये घर में बनाये

(5) *स्कंदमाता (अलसी)* : देवी स्कंदमाता औषधि के रूप में अलसी में विद्यमान हैं. यह वात, पित्त व कफ रोगों की नाशक औषधि है.इसमे फाइबर की मात्रा ज्यादा होने से इसे सभी को भोजन के पश्चात काले नमक सेभूंजकर प्रतिदिन सुबह शाम लेना चाहिए यह खून भी साफ करता है

(6) *कात्यायनी (मोइया)* : देवी कात्यायनी को आयुर्वेद में कई नामों से जाना जाता है जैसे अम्बा, अम्बालिका व अम्बिका.इसके अलावा इन्हें मोइया भी कहते हैं.यह औषधि कफ, पित्त व गले के रोगों का नाश करती है.

(7) *कालरात्रि (नागदौन)* : यह देवी नागदौन औषधि के रूप में जानी जाती हैं.यह सभी प्रकार के रोगों में लाभकारी और मन एवं मस्तिष्क के विकारों को दूर करने वाली औषधि है.यह पाइल्स के लिये भी रामबाण औषधि है इसे स्थानीय भाषा जबलपुर में दूधी कहा जाता है

(8) *महागौरी (तुलसी)* : तुलसी सात प्रकार की होती है सफेद तुलसी, काली तुलसी, मरूता, दवना, कुढेरक, अर्जक और षटपत्र. ये रक्त को साफ कर ह्वदय रोगों का नाश करती है. एकादशी को छोडकर प्रतिदिन सुबह ग्रहण करना चाहिए

(9) *सिद्धिदात्री (शतावरी)* : दुर्गा का नौवां रूप सिद्धिदात्री है जिसे नारायणी शतावरी कहते हैं. यह बल, बुद्धि एवं विवेक के लिए उपयोगी है.विशेषकर प्रसूताओं (जिन माताओं को ऑपरेशन के पश्चात अथवा कम दूध आता है) उनके लिए यह रामबाण औषधि है को इसका सेवन करना चाहिए ।

आइए हम सभी इस नवरात्रि के पावन अवसर पर इन प्राकृतिक आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन कर स्वयं को स्वस्थ बनाएं एवं जन जन तक पहुंचाएं।

🙏🏻जय माता दी🙏🏻

22/09/2024

इतने सारे युवा बड़े पैमाने पर दिल के दौरे के कारण क्यों मर रहे हैं....., जबकि वे बहुत स्वस्थ हैं, उन्हें कोई बीपी, मधुमेह या दिल की समस्या नहीं है। कृपया इस वीडियो को देखें, निश्चित रूप से यह एक आंख खोलने वाला है; न केवल हमारी आज की युवा पीढ़ी के लिए बल्कि हमारे लिए भी।

Why so many Youths are dying due to Massive Heart Attack....., even though they are very healthy, no BP, Diabetes or Heart Problem.
Pls do watch this video, definitely it's an eye opener; not only to our today's young generation also to us too.

18/09/2024

*👆अब तो डॉक्टर भी कबूल करने लगे हैं की दवाइयां आपके शरीर के लिए सही नहीं है
|.." अपना खाना पीना सही करें |"

*सुनिए डॉक्टर साहब की जुबानी , हार्ट अटैक की कहानी | पूरा मेडिकल सिस्टम ही फ्रॉड है, कृपया समय रहते अपने शरीर का ख्याल रखें .*
🌹👏❤️🤝🇮🇳

25/08/2024

*डॉक्टर सीमा गुप्ता (MD) साधारण से तीन टेस्ट घर पर करने को बता रहीं हैं जिससे आप पता कर सकते हैं कि अभी आपका जीवन कितने वर्ष का शेष है 👍*

#स्वस्थ_व_प्रसन्न_रहे

Address

Dr. Mukesh Gupta "vaishnavajanato
Nagpur
440012

Opening Hours

Monday 11am - 2:30pm
4:31pm - 7pm
Tuesday 11am - 2:30pm
4:30pm - 7pm
Wednesday 11:30am - 2:30pm
4:30pm - 7pm
Thursday 11:30am - 2:30pm
4:30pm - 7pm
Friday 11:30am - 2:30pm
4:29pm - 7pm
Saturday 11:30am - 2:30pm
4:30pm - 7pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Mukesh Gupta Vaishnavajanato chiropractic therapy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram