29/08/2023
Make-up न होता तो
क्या होता आधी आबादी का
बची आधी भी तंग हुए बैठी होती
क्या करते मिली हुई आजादी का
Check-up न होता तो
मौज होती कफन दुकानों की
कोई शरमा के न कहता कि
इलाज महंगा था
Break-up न होता तो
घुट के मरती थी लडकिया
गड्डी में बंद नए नॉट की तरह
फिर किसे शिकायत होती
दिल खोल खर्च करने में
Patch-up न होता तो
दोबारा गलती दोहराने का
समयपूर्व अहसास नही होता
अपनी लिखी किस्मत पर
कभी विश्वास नही होता