Best Opportunitie for Good Health with Good wealth

Best Opportunitie for Good Health with Good wealth youths entrepreneurship plan

ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों की आंखों पर पड़ रही भारी, अभिभावक जरूर पढ़ें और माने यह सलाहमोबाइल फोन पर ऑनलाइन शिक्षा अब स्कूली बच...
01/02/2022

ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों की आंखों पर पड़ रही भारी, अभिभावक जरूर पढ़ें और माने यह सलाह

मोबाइल फोन पर ऑनलाइन शिक्षा अब स्कूली बच्चों की आंखों पर भारी पड़ने लगी है। लगातार घंटों मोबाइल फोन पर क्लास अटेंड करने से विद्यार्थियों की अब नजरें कमजोर होने लग पड़ी हैं। बच्चों की आंखों पर अधिक दबाव पड़ने से अभिभावक परेशान हैं। आईजीएमसी के नेत्र रोग विभाग में फोन कर अभिभावक इस बारे में सलाह ले रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञों का कहना है कि रोजाना कई ऐसे कॉल उन्हें आ रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद हैं।

निजी स्कूल के छात्र व छात्राओं की कक्षाएं सुबह से दोपहर तक चलती हैं, लेकिन समस्या यह है कि इस दौरान उन्हें ब्रेक तक की फुर्सत नहीं मिलती। फोन पर छोटे-छोटे शब्द होने से आंखों पर प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षक भी अपना सिलेबस जल्द निपटाने की होड़ में हैं। चिकित्सकों का कहना है कि ऑनलाइन शिक्षण को लेकर सही गाइडलाइन न होने से यह सब हो रहा है। घंटों मोबाइल फोन पर सिलेबस पूरा करने का दबाव और मोबाइल से निकलती रेडिएशन बच्चों की आंखें कमजोर कर रही हैं।

20 मिनट का सेशन करें निर्धारित
आईजीएमसी के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएल शर्मा का कहना है कि शिक्षक सेशन को 20 मिनट का निर्धारित करें, जिससे ऑनलाइन शिक्षण के दौरान छात्रों की आंखों को थोड़ी देर के लिए आराम मिल सके।

6 मीटर की दूरी से नहीं होता नुकसान
चिकित्सकों का कहना है कि मोबाइल फोन नजदीक होता है। अगर टीवी के माध्यम से लर्निंग दी जाए तो यह भी बेहतर विकल्प हो सकता है। बच्चे और टीवी के बीच की दूरी 3 मीटर की होती है, जबकि स्कूल में यह दूरी ब्लैकबोर्ड से 6 मीटर तक हो जाती है।

स्क्रीन से निलकने वाली ब्लू लाइट बहुत प्रभावशालीवहीं बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस में आ रही आंखों की समस्या पर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) के नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि, स्क्रीन से निलकने वाली ब्लू लाइट बहुत ही प्रभावशाली होती है, आंखों के ऊपर इस लाइट का गहरा असर पड़ता है, मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय बच्चे पलक झपकाना भूल जाते हैं, जो आंखों के लिए परेशानी का सबब बनता है.

ऐसे कई फूड्स आते हैं जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करते हैं। इनमें हरी सब्जियां जैसे कि पालक आदि शामिल हैं। आंवला खाने से भी बच्‍चों की आंखों की रोशनी तेज होती है।

बच्‍चे को रोज बादाम खिलाएं और उसमें हेल्‍दी ईटिंग हैबिट्स डालें। बच्‍चे को समझाएं कि गैजेट्स का ज्‍यादा इस्‍तेमाल उनकी आंखों के लिए ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी नुकसानदायक है इसलिए जितना हो सके इनका कम से कम इस्‍तेमाल करें और करते भी हैं तो जरूरी सावधानियां बरतें।
बच्चों को आंखों से संबंधित अच्छे वह बिना साइड इफेक्ट वाली सप्लीमेंट भी देकर आप अपने बच्चे को निकट भविष्य में लगने वाले चश्मे से बजा सकते हैं तथा अच्छा खानपान देकर उसे रेडिएशन से होने वाले अन्य रोगों से भी बचा सकते हैं।
न्यूट्रलाइट बच्चों की सेहत के लिए सबसे विश्वसनीय और सुरक्षित ब्रांड जिसके प्रोडक्ट्स में किसी प्रकार का कोई भी केमिकल और प्रिजर्वेटिव्स नहीं होता तथा इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं एक्सपर्ट और डॉक्टर की पहली सलाह न्यूट्रलाइट ही है। न्यूट्रलाइट से संबंधित जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 96 282 120 52 आप मैसेज करके और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Dr. Furqan Khan
Health and Nutrition
Expert

15/06/2021
16/02/2021

Best solution for your growing children

05/01/2021

Its a part time work that you can do with your current professions.

Always best in health and wellness
11/08/2020

Always best in health and wellness

धरती पर रहने वाला हर प्राणी भोजन कर रहा है, कोई सर्वोत्तम भोजन पा रहा है तो कोई उत्तम, कोई अच्छा, कोई इतना भोजन कर रहे ह...
04/07/2020

धरती पर रहने वाला हर प्राणी भोजन कर रहा है, कोई सर्वोत्तम भोजन पा रहा है तो कोई उत्तम, कोई अच्छा, कोई इतना भोजन कर रहे हैं जिससे उनका पेट भर रहा है। कोई जीभ के स्वाद के लिए खा रहा है, तो कोई केवल इतना कह रहा है कि सेहत बनी रहे। खाने को लेकर हम ये ध्यान नहीं देते की जो हम खाने जा रहे हैं उससे हमारे शरीर को क्या प्राप्त होगा, हम बस इतना ध्यान देते हैं कि हमारा पेट भर गया है या नहीं।
जबकि हमारा लक्ष्य पेट भरना नहीं बल्कि एक लाभदायक भोजन लेकर शरीर की हर आवश्यकता की पूर्ति करना है। आपने एक कथन सुना होगा "कम खाएं पर अच्छा खाएं"। इसका अर्थ है कि हमे यह नहीं देखना है कि हमारा पेट पूरा भरा है या नहीं बल्कि यह देखना है कि हमने अपने शरीर की हर आवश्यकता को पूरा किया।

जब आप हर तत्व को लेंगे तो आपके शरीर मे हर प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता होगी साथ ही आपके शरीर के सभी अंग स्वस्थ रहेंगे, और जब अंग स्वस्थ होंगे तो आप भी स्वस्थ होंगें।

लेकिन इस भाग दौड़ की ज़िंदगी मे अच्छा भोजन कहाँ है, ऊपर से मार्किट में मिलावट का सामान, सब्जियों में दवाओं, कीटनाशकों का छिड़काव उन्हें और ज़हरीला बना रहा है। वातावरण में जहरीली गैसे, प्रदूषण, ई। सब के कारण हमें न तो शांति मिलती है और न ही अच्छा भोजन।

तो इसी लिए में आज आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आया हूँ जिसमे आपको सारी समस्याओं का निदान मिल जाएगा। Amway Daily Tablet के बारे में शायद आपने सुना हो। Amway Daily Tablet के बारे में यदि आपने नहीं भी सुना है तो आपको आज मैं Amway Daily Tablet की जानकारी हिंदी में दूंगा।

Amway Daily Tablet Benefits In Hindi:

न्यूट्रिलाइट डेली एक मल्टीविटामिन और मल्टीिमिनल टैबलेट है जो 13 आवश्यक विटामिन और 11 खनिजों के साथ विशेष रूप से तैयार किए गए एसरोला चेरी, अजमोद, पालक, वॉटरक्रेस, अल्फाल्फा और गाजर जैसे विशेष तत्व प्रदान करता है। चलिए जानते हैं की यदि आप amway daily की 1 tablet लेते हैं तो आपको दिन भर में कौन सा तत्व कितना मिलता है|
Amway Daily Tablet Information In Hindi:

जैसा कि आपने ऊपर देखा कि हम हर भरशक प्रयाश कर लें लेकिन हमें ऐसा भोजन नहीं मिल पायेगा जिससे कि हमारे शरीर को हर तत्व मिल सके। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए Amway Nutrilite daily tablet को बनाया गया है। इसमें हर वो तत्व है जो हमारे शरीर को रोज़ाना चाहिए।

Amway की daily टेबलेट को amway के आर्गेनिक फार्म में तैयार किया जाता है, जंहा पर किसी भी रासायनिक खाद और कीटनाशक का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसलिए यह डेली टेबलेट हमारे लिए 100 प्रतिशत शुद्ध है।

Daily vs Other Multivitamin:

आप शायद ये सोच रहे होंगे कि Amway daily tablet लेने का क्या फायदा, बाजार में दूसरी मल्टीविटामिन मिल रहीं हैं, तो मैं आपको बता दूं कि बाजार मे मिलने वाली विटामिन केमिकल विटामिन है जोकि शरीर को पूरी तरह से नही मिल पाते और हमें पूरा फायदा नहीं देते हैं।

जबकि Amway Daily tablet की विटामिन और मिनिरल्स नेचुरल फलों या सब्जियों से लिये गए है जो कि हमारे शरीर मे 100 प्रतिशत घुल जाते हैं और हमें पूरा फायदा पहुचाते हैं

क्यों लेना चाहिए
अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, और बीमारियों के चंगुल से बचना चाहते हैं तो आपको यह टेबलेट ज़रूर लेनी चाहिए। Amway daily टेबलेट आपको कई बीमारियों में फायदा करता है।

डायबिटीज में

हाई ब्लड प्रेशर में

लो ब्लड प्रेशर में

आंखों के रोग में

चर्म रोग में

बालों के रोग में

हृदय रोग में

दरअसल यह कहना गलत नहीं होगा कि आपको कोई बीमारी है अथवा नहीं है Amway daily आपको हर तरह से फायदा करेगी। यह कोई दवाई नही है यह एक फ़ूड सप्लीमेंट है जो आपके शरीर के रोज़ाना के पोषक तत्वों की पूर्ति करती है।

Address

Naini

Telephone

+919628212052

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Best Opportunitie for Good Health with Good wealth posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Best Opportunitie for Good Health with Good wealth:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram