Parab Dry Fruits

Parab Dry Fruits TEST IS BEST FOR YOUR HEALTH

02/11/2017

काजू के गुण
जैसा कि हम जानते हैं काजू सबसे मशहूर ड्राई फ्रूटों में एक है। यह नट काजू के पेड़ के नीचे लटके रहते हैं। स्वाद और सेहत बनाने मे वाकई में काजू का कोई जोड़ नहीं है, काजू का सेवन अगर रोजाना किया जाए तो इसके अनेक फायदे हैं। थोड़े से काजू का खाने से न सिर्फ शरीर को ऊर्जा मिलती है बल्कि कई बीमारियां भी दूर होती है। आइए जानें काजू के ऐसे ही कुछ सेहतमंद फायदों के बारे में-
थकान दूर करता है
काजू को ऊर्जा एक अच्छा स्रोत माना जाता है। काजू के सेवन से आपको ऊर्जा मिलती है। इसका सेवन किसी भी उम्र वर्ग के व्यक्ति कर सकते हैं। इसको खाने के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। कई बार आप बिना किसी मेहनत के थकान महसूस करते हैं। आपका मूड भी अपसेट हो रहा हो, तो काजू की दो तीन गिरियां चबा लें।इससे आपकी थकान तत्काल दूर हो जाएगी।

त्वचा निखारे
इसमें प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है। इसलिए इसके सेवन से बाल और त्वचा सुंदर बनते हैं। काजू को पानी में भिगोकर पीसकर इसका उपयोग मसाज के लिए करने पर रंगत निखरने लगती है। काजू तैलीय, शुष्क आदि हर प्रकार की त्वचा के लिए लाभप्रद होता है। यदि आपकी त्वचा तैलीय प्रकृति की है तो आप काजू को रातभर दूध में भिगोकर सुबह उसे महीन पीसकर उसमें मुल्तानी मिट्टी, नींबू या दही की थोड़ी मात्रा मिलाकर उसे चेहरे पर लगाएं। काजू का तेल सफेद दागों पर लगाने से धीरे-धीरे लंबे समय में सफेद दाग मिट जाते हैं।

दिमाग तेज बनाए
काजू में एक प्रकार का तेल होता है, जो विटामिन-बी का खजाना है। इसी वजह से इसे तत्काल शक्तिदायक खाद्य पदार्थ माना गया है। वैसे बादाम में भी विटामिन-बी और फोलिक-एसिड होता है। भूखे पेट काजू खाकर शहद खाने से स्मरण शक्ति जल्दी बढ़ती है। काजू खाने से यूरिक अम्ल नहीं बनता।

रक्तचाप कंट्रोल करे
काजू में सोडियम की मात्रा कम होती है और पौटेशियम ज्यादा मात्रा में होता है जिससे रक्तचाप कंट्रोल रहता है। जब सोडिम की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो शरीर में पानी की मात्रा बरकरार रखता है जिसके कारण रक्त बढ़ जाता है जो रक्तचाप को बढ़ाता है। ऐसे में काजू का सेवन फायदेमंद है।

कोलेस्ट्रोल घटाए
हर रोज काजू के सेवन से कोलेस्ट्राल का स्तर नियंत्रित होता है। काजू में प्रोटीन की मात्रा अधिक होने के कारण यह जल्दी पच जाता है। कोलेस्ट्रोल की समस्या से जूझ रहे लोगों को हर रोज स्नैक्स के तौर पर काजू का सेवन करना चाहिए।

स्वस्थ हृदय
काजू में ओलिक ऐसिड पाया जाता है, जो हार्ट के लिए एक अच्‍छा फैट है। काजू में ओलिक ऐसिड के अलावा जिंक, कॉपर, मैग्निशियम और आयरन जैसे महत्‍वपूर्ण तत्‍व मौजूद होते हैं, जो खून की प्लेट्स और ह्रदय की मासंपेशियो को प्रचुर मात्रा बराबर रखने में मदद करती है।

मधुमेह
मधुमेह यानी डायबटीज़ को कम करने के लिए काजू काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जर्नल 'मोलेक्यूलर न्यूट्रीशन एण्ड फूड रिसर्च' के मुताबिक मोंट्रियल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि काजू खाने से शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ती है जिससे मधुमेह नियंत्रित रहता है।

मूड अच्छा रखें
यदि आप दिन में एक बार काजू का सेवन कर रहे हैं तो फिर पूरे दिन आपको अतिरिक्त कैलोरी लेने की जरूरत नहीं पड़ती। काजू को मूड बनाने वाले खाद्य भी कहा जाता है अतः आप जब भी अवसाद से घिरा महसूस करें तो काजू का प्रयोग कर अपने आपको तरोताजा कर लें।

पोषक तत्वों से भरपूर
काजू शरीर में खास पोषक तत्वों की कमी को दूर करते हैं। ये तो सभी जानते हैं कि काजू में कार्बोहाइड्रेट व प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है, लेकिन वे लोग काजू लेना कभी नहीं भूलते, जिनके शरीर में डॉक्टर्स आयरन, जिंक व कॉपर की कमी बताते हैं। मैग्नीशियम की मात्रा जहां हड्डियों के विकास में सहायक होती है, वहीं फॉस्फोरस दांतों के लिए बेहतर माना जाता है।.

कैंसर से बचाए काजू
काजू में प्रोएनथोसाइनिडिन्स रहता है जो फ्लेवोनोएड का एक प्रकार होता है जो कैंसर के कोशिका को बढ़ने से रोकता है। काजू नियमित रूप से खाने पर कैंसर के कुछ रूपों से बचाव बना रहता है। इसलिए हर रोज काजू का सेवन करना ना भूलें।

30/07/2017

नैसर्गिक परिपक्व दर्जेदार कोकण चा काजु कमी भावात तुमच्या दारात..
पुन्हा येतो तुमच्या भेटिला..9545732826 Parab Vivekanand
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
शेतकरी वाचला तर देश वाचेल आणि देशाचा विकास होईल आणि शेतकऱ्याला वाचवायचा एक उपाय म्हणजे त्याच्या मालाला योग्य किंमत मिळणे .
कोकणाचा मेवा म्हणजे कोकण चे काजु.
म्हणूनच मूंबईत काम करणारी काही कोकणातील मुले एकत्र येवून आॅनलाईन च्या माध्यमातून ग्राहकांशी संपर्क करून विक्री करून शेतकऱ्यांना योग्य भाव देण्याचा प्रयत्न करीत आहेत .
आपणही या कामात प्रत्यक्ष किंवा अप्रत्यक्ष सहभागी होऊ शकता.
आपण आपल्या साठी काजु विकत घेऊन किंवा आपल्या ओळखीच्या लोकांना काजु विकून या उपक्रमा मध्ये सामील होऊ शकतात.
✔आमच्या कडूनच काजु विकत घ्यावा.
🍋100% कोकणातले काजु
🍋४८ तासात घरपोच फ्री डिलीवरी .
🍋बाजार भावा पेक्षा कमी भाव.
अधिक माहिती साठी खालील लोकांना संपर्क करा.
🌴🌳🌺🌻🌷🌻🌺🌳🌴
🙏
आता कोकणातला काजु थेट तुमच्या घरात .
( खरंच, हे खरं आहे. हे सर्व माझे मित्र आहेत, मार्केट मध्ये या मराठी टिम चे पाऊल पुढे पडत आहे. आपली नोकरी सांभाळून हि टिम हा काजु व्यवसाय करत आहे. गावी काजु काढणे, साफ करणे, वर्गीकरण करणे, मुंबई ला आणणे, आॅर्डर प्रमाणे स्वत: काजु घरपोच करणे, यासाठी हि कोकण ची टिम दिवस-रात्र मेहनत करत आहेत. तुम्हाला चांगल्या क्वालिटी चा काजु कमी दरात व तुमच्या दारात देण्यासाठी तुमच्या घरी हि टिम येत आहे. एक फोनकाॅल करून चवीसाठी कमीत कमी २ किलो घेतलाच पाहिजे. कोकणातील या मित्रांकडून काजु घरपोच घ्या.)
त्यांना काॅल करा, 📲
ओळखीसाठी माझे नाव सांगा, 👦
काजु ची किंमत विचारा, ✔
लगेच तुमचा पत्ता सांगा, 📝
काजु घरपोच मिळवा, 🏢
काजु ची चव मला कळवा.😋
🍋kaju🍋 lovers❤ looking for good better & best quality 🍋 🚚delivery 🚚 @🏡home🏚 all over mumbai.
📞📞contact us :
Vivekanand parab 9545732826
येवा, कोकण आपलाच आसा..
खावा, काजु पण आपलोच आसा...
Test Is The Best For Your Health
🔴 *Please 🙏 Share this message to your contacts.*

09/07/2017
09/07/2017
09/07/2017

TEST IS BEST FOR YOUR HEALTH

Address

Koparkhairane
Navi Mumbai
400709

Telephone

+919545732826

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Parab Dry Fruits posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Parab Dry Fruits:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram