11/01/2023
।। जय बाबा स्वामी ।।
सभी साधक भाई/बहनों को मेरा नमस्कार,
मुझे आज सुबह कुछ साधकों से फ़ोन और whatsapp मेसेज आया जिसमें साधकों को मेरे टेलीग्राम अकाउंट से messages आये थे ।
पिछले काफ़ी समय से मैंने टेलीग्राम नहीं खोला था । शायद किसी phishing attack के द्वारा ऐसा किया गया हो । इस संदर्भ में मैंने त्वरित कार्यवाही की एवं सभी दूसरे session logout कर दिये है ।
इसी संदर्भ में मुझे कुछ और भी फ़ोन आये जिसके बाद मैं इस नतीजे पर पहुँचा की मुझे सभी साधकों को सूचित करना बेहतर होगा ।
अगर किसी साधक/साधिका को पिछले १२-१८ घंटों में कोई telegram पर मेरी ओर से कोई chat आयी हो तो उस पर ध्यान न दें । 🙏🏻
अनुराग
जिन्हें phishing attack नहीं समझता हो तो कृपया google कर पढ़ सकते है ।
Phishing is a form of social engineering where attackers deceive people into revealing sensitive information or installing malware such as ransomware.