AYURVEDAM-raw herbs,and extract's

AYURVEDAM-raw herbs,and extract's NEEMUCH_458441INDIA

an well known market of Ayurveda raw material and green herb's extract'

09/11/2024
05/06/2019

Cryosurgery is a localized medical procedure. It can be used as the sole means of cancer treatment or it can be combined with other conventional treatment techniques such as surgical operation, chemotherapy, radiotherapy.

04/06/2019

क्षारसूत्र इवेंट@शर्मा हॉस्पिटल
3दिवसीय- दिनाँक 15,16 व 17 जून 2019
आयुष चिकित्सक प्रशिक्षण
# # # # # #^^^^^ # # # #
दिनाँक 15,16 व 17 जून 2019

सीमित प्रवेश: 9406673546 सम्पर्क9399052051, चिकित्सक:
डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा
पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी भीलवाड़ा ,
क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ,मास्टर ट्रैनर क्षारसूत्र, राज. सरकार
डॉ महेश शर्मा ,मास्टर ट्रेनर क्षारसूत्र, स्क्लेरोथेरपी,
फीस: मात्र रू.15000 कुल
पंजीयन शुल्क:रु .10,000 निम्न बैंक अकाउंट मे जमा कर अपनी सीट पक्की करले।
Hdfc bank act
Mahesh sharma Neemuch(MP)
06241000005003
IFSC कोड
HDFC 0000624
स्थान:शर्मा हॉस्पिटल, जारोली बिल्डिंग ,फौवारा चौक नीमच म.प्र।पिन 458441

दर्द से राहत अब आयुर्वेद रक्तमोक्षण यूनानी हिजामा -अलाबू से आयुष चिकित्सको के लिए ३ दिवसीय प्रक्टिकल ट्रेनिंग ==========...
10/05/2019

दर्द से राहत अब आयुर्वेद रक्तमोक्षण यूनानी हिजामा -अलाबू से
आयुष चिकित्सको के लिए ३ दिवसीय प्रक्टिकल ट्रेनिंग
================================================आयुर्वेद चिकित्सा ,में श्रृंगी लगाकर चोट ,व् दर्द वाले स्थान से दूषित रक्त को निकलने की चर्चा आती हे ,आयुर्वेद में , इसे अलाबू ,चाइना में कपिंग ,व् मोक्सीब्यूशन थेरेपी के नाम से जाना जाता हे ,श्रृंगी लगाकर आज भी कई ग्रामीण इलाको में वैद्य यह चिकित्सा कर रहे हे,
जोड़ो के दर्द ,कमर दर्द ,स्पानड़ोलाइटिस,गर्दन के दर्द ,घुटने व् नितम्ब दर्द में , नर्व डिसऑर्डर के रोगी ,शारीरिक दर्द,व् अन्य रोगो में दर्द से मुक्ति हेतु मोबाइल पर समय निर्धारित करले ,09406673546 डॉ.महेश शर्मा ,शर्मा हॉस्पिटल ,जारोली ट्रेड सेण्टरप्रथम मंजिल जामा मस्जिद के सामने ,नीमच

बवासीर या पाइल्स को मेडिकल भाषा में हेमरॉइड्स के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें ऐनस के अंदरूनी और बाहरी...
20/03/2019

बवासीर या पाइल्स को मेडिकल भाषा में हेमरॉइड्स के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें ऐनस के अंदरूनी और बाहरी क्षेत्र और रेक्टम के निचले हिस्से की शिराओं में सूजन आ जाती है।

पेट में दर्द
इसकी वजह से ऐनस के अंदर और बाहर या किसी एक जगह मस्से जैसी स्थिति बन जाती है, जो कभी अंदर रहते हैं और कभी बाहर भी आ जाते हैं। करीब 70 फीसदी लोगों को अपने जीवन में किसी न किसी वक्त पाइल्स की समस्या रही है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ पाइल्स की समस्या बढ़ सकती है। अगर परिवार में किसी को यह समस्या रही है तो इसके होने की आशंका बढ़ जाती है। आनुवांशिक समस्या है।

कारण

बवासीर होने का प्रमुख कारण है लम्बे समय तक कठोर कब्ज बना रहना।
सुबह-शाम शौच न जाने या शौच जाने पर ठीक से पेट साफ न होना।
शौच के समय जोर लगाना
टॉयलेट में काफी देर तक बैठना
हेरिडिटि (वन्शानुगत कारण)
डायरिया की समस्या।
भोजन में पोषक तत्तवों की कमी के कारण।
अधिक तला या मसालेदार भोजन खाने से।
अत्यधिक दवाओं के सेवन से।
ओवरवेट होने के कारण विशेषकर पेट व श्रोणी पर ज्यादा वजन पड़ता है जिससे श्रोणी के नसों पर दबाव बढ़ जाता है।
प्रसव के दौरान बवासीर होने का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि एनस क्षेत्र पर ज्यादा दबाव पड़ता है।
ज्यादा दिनों तक हृदय व लीवर से संबंधित बीमारी होने से बवासीर का खतरा हो सकता है।

लक्षण

आमतौर पर पाइल्स बहुत ज्यादा गंभीर नहीं होते और तीन-चार दिन में अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। कई बार तो लोगों को पता भी नहीं चलता कि उन्हें पाइल्स हैं। वैसे पाइल्स के यह लक्षण हो सकते हैं:-

ऐनस के इर्द-गिर्द एक कठोर गांठ जैसी महसूस हो सकती है। इसमें ब्लड हो सकता है, जिसकी वजह से इनमें काफी दर्द होता है।
टॉयलेट के बाद भी ऐसा महसूस होना कि पेट साफ नहीं हुआ है।
शौच के वक्त लाल चमकदार रक्त का आना।
शौच के वक्त म्यूकस का आना और दर्द का अहसास होना।
ऐनस के आसपास खुजली होना और उस क्षेत्र का लाल और सूजन आ जाना।

ध्यान रखें

कब्ज पाइल्स की सबसे प्रमुख वजह है। इससे बचने के लिए भरपूर हरी और रेशेदार सब्जियां खाएं, ताजे फल खाएं और खूब पानी पिएं।
सॉफ्ट और नमी वाले टॉयलेट पेपर का प्रयोग करें और पोंछने की बजाय पेपर से थपथपाएं।
ढीले अंडरवेयर पहनें। टाइट अंडरवेयर की वजह से पाइल्स पर रगड़ आ सकती है, जिससे दिक्कत होगी।
पाइल्स के मरीज को शौच के समय जोर लगाने से बचना चाहिए।
टॉयलेट में ज्यादा देर तक ना बैठें।

एनोरेक्ट्ल व् हिजामा वर्कशॉप

Address

JAROLI TRADE CENTER, OFF. 9, 1ST MALA
Neemuch
458441

Telephone

+919406673546

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AYURVEDAM-raw herbs,and extract's posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category