10/12/2018
विश्वास, अनुभव और सफलता से हासिल किया एक और मुकाम
निःसंतानता के ईलाज के क्षेत्र में कार्यरत इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गयी है। देश के ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय समाचार चैनल एबीपी न्यूज ने हेल्थ केयर लिडरशिप अवार्ड में बेस्ट फर्टिलिटी चैन अवार्ड से सम्मानित किया है।
देश में 52 सेंटर, 150 से ज्यादा चिकित्सकों की टीम, 100से अधिक भ्रूण वैज्ञानिक, 2000 से ज्यादा कुशल स्टॉफ के दम पर इन्दिरा आईवीएफ ने आईवीएफ उपचार में उच्चतम सफलता दर दर्ज करवायी है, इन सब बातों को ध्यान में रखकर एबीपी न्यूज ने बेस्ट फर्टिलिटी चैन पुरस्कार से नवाजा।