IBS Naturopathy centre

IBS  Naturopathy centre Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from IBS Naturopathy centre, Medical and health, jaipur Road, Nim ka Thana.

15/04/2020

IBS irritable bowel syndrome
एक ऐसा विकार है जिसमे बड़ी आंत प्रभावित होती है। इस रोग में मरीजों की आंत की बनावट में कोई बदलाव नही होता है, इसलिय कई बार इसे सिर्फ रोगी का वहम ही मान लिया जाता है। लेकिन आँतों की बनावट में कोई चेंज ना आने के बावजूद भी रोगी को कब्ज या बार-बार दस्त लगना, पेट में दर्द, गैस जैसी समस्याएं होती हैं।

(irritable bowel syndrome) IBS

इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम रोगियों की शिकायतें
अधिकतर रोगी डॉक्टर के पास निम्नलिखित शिकायतें लेकर आते हैं –

#जब भी मैं नाश्ता या खाना खाता हूँ तो मुझे शौच के लिय जाना पड़ता है।
#जब भी मै बाहर जाने को तैयार होता हूँ तो मुझे शौच के लिय जाने की जरूरत महसूस हौती है।
#जब भी चाय, दूध जैसा drink लेता हूँ तो शौच के लिए जाने की जरुरत महसूस हौती है।
#एक बार में पेट साफ नहीं होता है जिससे बार बार टॉयलेट जाना पड़ता है।

IBS इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम के लक्षण:
#कब्ज या बार बार दस्त लगना –
#कई बार कुछ खाते ही शौच के लिए जाना पड़ता है। #बहुत से रोगियों को दिन में 7 या 8 बार या ज्यादा बार भी शौच के लिय जाना पड़ता है।
#जबकि कई बार अपने आप ही कब्ज यानी Constipation हो जाता है।
#पेट में दर्द या एँठन।
#बहुत ज्यादा गैस बनना।
#पेट फूलना या अफारा होना।
#मल के साथ चिकना कफ जैसा पदार्थ या आंव आना।
#एक बार में पेट साफ ना हो पाना जिससे बार-बार #शौचालय जाने की जरूरत महसूस होना।

IBS ( Irritable Bowel Syndrome ) के कारण –
IBS का कोई एक कारण नही माना गया है। बल्कि कई कारण मिलकर इस रोग के होने का कारण बनते है –

1 .विशेष खाद्य पदार्थों के सेवन से लक्षणों का बढ़ जाना –

बहुत से लोगों को चोकलेट, एल्कोहल, गोभी, डेयरी उत्पाद, दूध, तले भुने मसालेदार पदार्थों एवं गेहूं से लक्षण बढ़ जाते हैं।

2 . तनाव –

IBS के होने में तनाव पूर्ण माहोल यानी stress का भी अहम रोल हौता है। जिससे IBS या
ग्रहणी रोग के लक्षण बढ़ जाते हैं।

3 .आनुवंशिकता ( Hereditary ) –

जिन लोगों के परिवार में माता-पिता आदि को यह तकलीफ होती है उनके बच्चों को यह समस्या होने की ज्यादा सम्भावना हो जाती है।

IBS इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम का घरेलू उपचार / Home Remedies for Irritable Bowel Syndrome IBS

1. फाइबर लें – खान पान में धीरे-धीरे रेशे की मात्रा बढाने से लक्षणों में बहुत आराम मिलता है। फाइबर चोकर युक्त आटा, हरी सब्जियों एवं फलों में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

2. अहितकर खान-पान से बचें – ऐसा खान पान जिसमे IBS के लक्षण बढ़ते हों उनसे बचें। यह हर व्यक्ति के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं। जैसे- दूध, चोकलेट, cold drinks, कॉफ़ी, शराब आदि। यदि तकलीफ ज्यादा हो तो गोभी आलू ,निम्बू , तले भुने खाद्य पदार्थो से बचें।

3. खान-पान में नियमितता रखें – नियमित समय पर खाना खाने की आदत डालें। एक बार में ज्यादा न खाकर थोड़ा थोड़ा कई बार में लें। खान पान में दही, छाछ आदि ज्यादा शामिल करें।

4. व्यायाम, योगाभ्यास, भ्रमण जरुर करें – नियमित रूप से भ्रमण, योगा, व्यायाम करें, इससे तनाव का स्तर घटता है। Mood सही रहता है। खाने का सही से पाचन होता है।

Ayurvedic Treatment for Irritable Bowel Syndrome IBS

5. आयुर्वेदिक उपचार- आयुर्वेद में IBS को ग्रहणी या संग्रहणी रोग के नाम से जाना जाता है। आयुर्वेद में ग्रहणी के वातज, पितज, कफज, सन्निपातज जैसे प्रकार बताये गए हैं तथा ग्रहणी रोग के कारणों, लक्षणों और चिकित्सा के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है।

आयुर्वेद की कई जड़ी बूटियाँ जैसे-

बिल्व
कुटज
चित्रक
हरीतकी
आंवला
दाड़िम
पिप्पली
पंचकोल
शुण्ठी एवं पंचामृत पर्पटी
रस पर्पटी
स्वर्ण पर्पटी
गंगाधर चूर्ण
शंख भष्म
जैसी औषधियां IBS रोग में बहुत ही फायदेमंद हैं। पर्पटी कल्प ग्रहणी रोग में आयुर्वेद की विशेष चिकित्सा बताई गई है। इन्हें आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह से ही लिया जाता है।

6. छाछ ( Buttermilk) – एक गिलास ताज़ी छाछ में आधी चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर एवं इतना ही सूखा पिसा हुआ पुदीना पाउडर मिलाकर पीना बहुत ही लाभकारी है। ग्रहणी यानी IBS रोग में छाछ को अमृत समान गुणकारी माना गया है। इसका नियमित रूप से सेवन करें।

7. ईसबगोल– दस्त लगने पर दही के साथ एवं कब्ज होने पर गरम दूध के साथ ईसबगोल की भूसी 1-2 चम्मच मात्रा में लेना irritable bowel syndrome के लक्षणों में बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।

8. बिल्व एवं त्रिफला पाउडर – दस्त ज्यादा लगने पर बिल्व एवं कब्ज की स्तिथि में त्रिफला उपयोगी साबित होते हैं।

Note – IBS यानी ग्रहणी रोग के लक्षणों के लगातार बने रहने पर वजन कम होना, तनाव, डिप्रेसन, शरीर में पोषक तत्वों की कमी जैसे लक्षण बढ़ जाते है। इसलिय घरेलू उपायों से आराम ना आने पर चिकित्सक की राय शीघ्र ही लेनी चाहिए।

डा आशिष चौधरी
डा सुमन चौधरी

Address

Jaipur Road
Nim Ka Thana
332714

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IBS Naturopathy centre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram