Shree Gorakhnath Ayurveda, Nohar

Shree Gorakhnath Ayurveda, Nohar नाथसंप्रदाय से संबंधित वंश परंपरानुगत रस चिकित्सा केंद्र (A fifth generation Ayurveda clinic)

23/09/2025
14/08/2025

#आयुर्वेदसेउपचार
#औषधिनिर्माण

🙏
10/07/2025

🙏

अखण्डमण्डलाकारं व्याप्तं येन चराचरम् ।

तत् पदं दर्शितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः ।

जब तक जीवन रहता है तब तक संसार के अधीन रहना ही पड़ता है। इस संसारिक देह की प्राप्ति से लेकर भरण-पोषण तक संसार की गतिविधि...
21/06/2025

जब तक जीवन रहता है तब तक संसार के अधीन रहना ही पड़ता है। इस संसारिक देह की प्राप्ति से लेकर भरण-पोषण तक संसार की गतिविधियों से जुड़ाव रहता ही है।
जहां इस भौतिक जगत में सकारात्मक ऊर्जा के लोग रहते हैं वही नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत भी बहुत विशाल है। यह नकारात्मक उर्जा व्यक्ति को ध्यान की अनंत गहराइयों में डूबने नहीं देती किंतु स्वयं को परखने के लिए हर प्रकार की परिस्थितियों में रहना आवश्यक भी है।
अहंकार रूपी स्वयं को मिटाने के लिए पहले स्वयं को बदलना पड़ता है तब व्यक्ति मूल स्वरूप में स्थित होता है इस बात को हम योग दर्शन में क्लिष्ट और अक्लिष्ट वृत्ति के माध्यम से जान सकते हैं।
सोचें हमारी अंतः प्रकृति और बाह्य प्रकृति दोनों शुद्ध हो जाए हमारी आवश्यकताएं केवल मूलभूत आवश्यकताएं तक सीमित रह जाएं और प्रकृति का दोहन खत्म हो जाये हम सब एक दूसरे के लिए जीना सीख जाएं, भेदभाव की सारी विकृतियां समाप्त होकर एकात्मता के चिंतन में लग जाए तो यह जीवन सार्थक हो जाए।
सभी मित्र गणों को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं यथा योग्य अभिवादन।
वैद्य कैलाश पंडा।

हे राम तुम्हारा वरण करूं तोजग की पीड़ा हरण करूं तोनिश्चल  मन से भाव  जगे तोकटुता का संहार  करूं  तोअंतर मन से   नेह  करू...
06/04/2025

हे राम तुम्हारा वरण करूं तो
जग की पीड़ा हरण करूं तो
निश्चल मन से भाव जगे तो
कटुता का संहार करूं तो
अंतर मन से नेह करूं तो
मानवता जागे जग में तो
हृदय वाटिका में पुष्पित हो
प्रेम सौहार्द करुणा का करतल
जीवन धन्य धरा धर ले तो
कण कण तुझ जैसा हो तब तो

श्री राम नवमी की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।

वैद्य कैलाश पंडा ।

27/01/2025

"एक गंभीर बीमारी को सरलता से ठीक करता आयुर्वेद"
- आयुर्वेद को धीरे काम करने वाली पैथी मानने वालों के समक्ष एक उदाहरण


(Acute Inflammatory Demyleinating Polyneuropathy , Gullian barrie syndrome) की सफल evidence based आयुर्वेद चिकित्सा ।

एक व्यक्ति उम्र 35 वर्ष, 14 जनवरी 2022 को की OPD में अपने दो परिजनों द्वारा गोद में उठाकर लाया गया। व्यक्ति paralyzed था, चलना तो दूर अपने हाथ पांव उठा पाने में भी असक्षम था।
रोगी को मुख्यतः निम्न समस्या थी -
1) पिछले 10 दिनों से, पांव से शुरू होकर ऊपर तक फैलने वाला paralysis
2) मांसपेशियों में होने वाली तीव्र ऐंठन, दर्द व तीव्र कमजोरी
3) फेफड़ों में बना हुआ निमोनिया
4) severe constipation, जिस पर सामान्य laxative & e***a भी काम नहीं कर रहा था।

- रोगी की रिपोर्ट चेक करने पर Demyleination पाया गया
रोगी आयुर्वेद इलाज शुरू करने से पहले 1 लाख रुपए खर्च कर चुका था, कई शहरों हनुमानगढ़, जयपुर, बीकानेर, सरदारशहर, में checkup करवाकर आ चुका था।
रोगी का ट्रीटमेंट हमारे यहां शुरू किया गया, दूसरे दिन से ही रोगी को आराम आना शुरू हो गया एवं movement शुरू होने लगी। एक हफ्ते में पूरे हाथ एवं पांव का movement शुरू हो गया।
14 दिन मैं व्यक्ति परिजनों के सहारे से चलने लगा, इसी बीच रोगी का pneumonia एवं severe constipation भी ठीक हो गया।
जो व्यक्ति 21 दिन पहले दो व्यक्तियों द्वारा गोद में उठा कर लाया गया था वही व्यक्ति 21 दिन बाद स्वयं बस में बैठकर हमारे पास दवा लेने आ पहुंचा।
रोगी के सभी लक्षणों को विशुद्ध आयुर्वेद चिकित्सा से ठीक किया गया।

AIDP, GB syndrome का ही एक प्रकार है, जो की कोई एक बीमारी नहीं बल्कि कई बीमारियों का समूह है। इसमें शरीर के परिधिय तंत्रिकाओं (Peripheral Nervous system) पर स्वयं के immune system के हमले से neuron की mylein sheath ( सफेद पदार्थ जो तंत्रिका की coating करता है) की परत क्षतिग्रस्त हो जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप तंत्रिका संकेतों का प्रसारण खराब हो जाता है।

- GBS के लिए आधुनिक विज्ञान निम्न उपचार करता है
1) Plasmapheresis (प्लाज्मा की अदला बदली )
2) Immunoglobulin therapy (IvIg antibodies)
जो कि काफी महंगी चिकित्सा है। व्यक्ति के लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं,फिर भी ठीक होने में समय अधिक लगता है।

20% से अधिक व्यक्ति 6 महीने बाद भी अपने पैरों पर चल नहीं पाते।
अधिकांश लोगों को respiratory muscle की कमजोरी के कारण ventilator support की आवश्यकता पड़ती है।
GBS के 3-10% मामले घातक होते है जिसमें व्यक्ति की respiratory failure से death भी हो जाती है।

वहीं एक तरफ आयुर्वेद चिकित्सा से 21 दिन में व्यक्ति अपने पांव पर बिना किसी कमजोरी के चलने लगा एवं रोगी के लाखों रुपए का खर्च एवं लंबा समय भी बच गया।

Note- पूरे Treatment में सिर्फ आयुर्वेद औषधियों से ही चिकित्सा की गई ।

श्री गोरखनाथ आयुर्वेदिक औषधालय
गणेश चौक,नोहर (जिला - हनुमानगढ़)
राजस्थान।
9529150525

भगवान धन्वंतरि प्राकट्य दिवस एवम् राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।       इस पावन दिवस पर...
29/10/2024

भगवान धन्वंतरि प्राकट्य दिवस एवम् राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस पावन दिवस पर श्री गोरखनाथ आयुर्वेद नोहर आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है।
शुभम् अस्तु।

योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।क्लिष्ट एवम् अक्लिष्ट दोनों प्रकार की दस वृत्तियों का निरोध कर स्वयं में स्थित होना ही यो...
21/06/2024

योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
क्लिष्ट एवम् अक्लिष्ट दोनों प्रकार की दस वृत्तियों का निरोध कर स्वयं में स्थित होना ही योग कहलाता है। जिसके लिए स्वयं के स्वरूप का ज्ञान होना अति आवश्यक है।
योगासन हमारी स्थूल देह को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक है, और स्वस्थ शरीर से समस्त साधन उपलब्ध तो होते ही है साथ में साधना का मार्ग भी प्रशस्त होता है क्योंकि शरीर का मन पर और मन का शरीर पर प्रभाव पड़ता है। योग का संपूर्ण ज्ञान व्यक्ति को पूर्णता की और ले जाने में सहायक है,जिससे व्यक्ति अपने बौद्धिक स्तर को बढ़ाकर प्राप्त करता है जो परोपकारमयी साधना से संभव है।
वैद्य कैलाश पंडा
श्री गोरखनाथ आयुर्वेदिक औषधालय,नोहर।

      ***mia #पुरुषबांझपन"अब नोहर में ठीक हो रहे दूरस्थ स्थानों से आए अनेक शुक्राणु विकारों के रोगी"पुरुष बांझपन के कई प...
16/06/2024




***mia
#पुरुषबांझपन

"अब नोहर में ठीक हो रहे दूरस्थ स्थानों से आए अनेक शुक्राणु विकारों के रोगी"

पुरुष बांझपन के कई प्रकारों में से एक है oligoasthenoteratazoos***mia' जिसके अंतर्गत शुक्राणुओं की संख्या में कमी, शुक्राणुओं की गतिशीलता में कमी, शुक्राणुओं का असामान्य आकार , इन सभी का संयोजन रोगी में देखने को मिलता है।
यह रोगी श्री गोरखनाथ आयुर्वेद,औषधालय की opd में चिकित्सा हेतु आए, रोगी को निम्न समस्या थी
1) शुक्राणुओं की संख्या काफी कम थी (8.5 lakh cumm)
2) शुक्राणुओं का आकार भी विकृत था
3) शुक्राणुओं की गतिशीलता भी काफी कम थी,लगभग शुक्राणु dead थे।

रोगी का विशुद्ध आयुर्वेद चिकित्सा से इलाज प्रारंभ हुआ , कुछ समय इलाज लेने से रोगी की semen analysis report में अच्छा लाभ पाया गया।

शुक्राणुओं की संख्या 8.5 lakhcumm से बढ़कर 54.6 lakhcumm हो गई। शुक्राणुओं का आकार भी सामान्य हो गया एवम् शुक्राणुओं की गतिशीलता जो कि लगभग dead थी ,सामान्य हो गई।

आम तौर पर इन स्थितियों के कारण गर्भधारण करने के लिए सहायक प्रजनन विधियां (ART)जैसे कि अंतर गर्भाशयीय गर्भाधान (IUI) या intracytoplasmic s***m injection के साथ IVF का उपयोग करते है, जो कि काफी खर्चीली होने के साथ जटिल भी है परंतु विशुद्ध आयुर्वेद चिकित्सा के द्वारा ऐसे अनेक रोगियों को जो काफी दूरस्थ स्थानों से है यहां श्री गोरखनाथ आयुर्वेदिक औषधालय नोहर में निरंतर चिकित्सा लाभ मिल रहा है।
श्री गोरखनाथ आयुर्वेदिक औषधालय
(स्व. वैद्य श्री आत्माराम पंडा का चिकित्सालय)
गणेश चौक नोहर, जिला हनुमानगढ़,राजस्थान।
9529150525

10/02/2024






"न्यूरोजनित व्याधियों में आयुर्वेद से हो रहा सफल उपचार"

यह रोगी हमारे पास निम्न समस्या लेकर opd में आए
1) हाथों ,पैरों की अंगुलियों में सुन्नापन जो की धीरे धीरे हथेली की तरफ ऊपर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा था
2) हाथों पैरों में कमजोरी
3) हाथ पैरों में झनझनाहट

रोगी को विशुद्ध आयुर्वेद चिकित्सा से कुछ ही खुराक में लाक्षणिक आराम होना प्रारंभ हो गया , कुछ दिनों की चिकित्सा से रोगी को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ यहां Shree Gorakhnath Ayurveda, Nohar में लिए उपचार से हुआ।

जब तंत्रिकाओं की क्षति से आपके शरीर के एक या अधिक हिस्सों में दर्द, कमजोरी, सुन्नपन या झनझनाहट होती है इसे न्यूरोपैथी कहा जाता है।
Peripheral ( परिधीय) न्यूरोपैथी शरीर के बाहरी हिस्सों जैसे कि आपके पैर,हाथ, और बाहों की नसों को प्रभावित करती है।
आपके समक्ष उपचार समाप्ति पर रोगी द्वारा साझा किया गया स्वानुभव।

श्री गोरखनाथ आयुर्वेदिक औषधालय,नोहर।
(स्व.वैद्य श्री आत्माराम पंडा का चिकित्सालय)
जिला - हनुमानगढ़, राजस्थान।
9529150525

23/08/2023

नमो चन्द्र हे
नमो चन्द्र
कर चन्द्र में पदार्पण
वसुधा का मान बढ़ाया
भारत माता के आंचल से
ध्वज ऊंचा लहराया
नमो नमो हे नमो।

भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं इसरो के चेयरमैन सोमनाथ जी एवं उनकी पूरी टीम तथा समस्त भारतीयों को अनंत बधाइयां।🇮🇳🌙🇮🇳

वैद्य कैलाश चंद्र पंडा।

09/07/2023

#टाइफाइड #म्यादि बुखार
वैसे तो हमारी OPD में लगभग सभी बीमारियों के मरीज रहते है, परंतु एक बड़ी संख्या typhoid के मरीजों की भी रहती है। हमेशा से ही जटिल म्यादी बुखार के अनेकानेक मरीज इलाज लेकर स्वास्थ्य लाभ उठाते रहे है। जिन भी लोगों में typhoid बार बार होती है या जिसके लक्षण इतने व्यापक हो की किसी भी दवा से लाभ न हो , ऐसे अनेकानेक मरीजों को चिकित्सालाभ हुआ है।
एक चिकित्सक को सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब उसका ठीक किया मरीज किसी अन्य मरीज को चिकित्सा करवाने के लिए आपके पास लाए।
कुछ समय पहले माता जी Shree Gorakhnath Ayurveda, Nohar में चिकित्सा लेकर ठीक हुई थी, अपने साथ अन्य मरीज को लेकर आई और यह वार्तालाप साझा हुई।

Address

Nohar
335523

Telephone

+919529150525

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shree Gorakhnath Ayurveda, Nohar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shree Gorakhnath Ayurveda, Nohar:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram
); }) .always(function() { gettingMore = false; }); } map._clearMarkers = function() { markersLayer.clearLayers(); } }); }, 4000); });