27/01/2025
"एक गंभीर बीमारी को सरलता से ठीक करता आयुर्वेद"
- आयुर्वेद को धीरे काम करने वाली पैथी मानने वालों के समक्ष एक उदाहरण
(Acute Inflammatory Demyleinating Polyneuropathy , Gullian barrie syndrome) की सफल evidence based आयुर्वेद चिकित्सा ।
एक व्यक्ति उम्र 35 वर्ष, 14 जनवरी 2022 को की OPD में अपने दो परिजनों द्वारा गोद में उठाकर लाया गया। व्यक्ति paralyzed था, चलना तो दूर अपने हाथ पांव उठा पाने में भी असक्षम था।
रोगी को मुख्यतः निम्न समस्या थी -
1) पिछले 10 दिनों से, पांव से शुरू होकर ऊपर तक फैलने वाला paralysis
2) मांसपेशियों में होने वाली तीव्र ऐंठन, दर्द व तीव्र कमजोरी
3) फेफड़ों में बना हुआ निमोनिया
4) severe constipation, जिस पर सामान्य laxative & e***a भी काम नहीं कर रहा था।
- रोगी की रिपोर्ट चेक करने पर Demyleination पाया गया
रोगी आयुर्वेद इलाज शुरू करने से पहले 1 लाख रुपए खर्च कर चुका था, कई शहरों हनुमानगढ़, जयपुर, बीकानेर, सरदारशहर, में checkup करवाकर आ चुका था।
रोगी का ट्रीटमेंट हमारे यहां शुरू किया गया, दूसरे दिन से ही रोगी को आराम आना शुरू हो गया एवं movement शुरू होने लगी। एक हफ्ते में पूरे हाथ एवं पांव का movement शुरू हो गया।
14 दिन मैं व्यक्ति परिजनों के सहारे से चलने लगा, इसी बीच रोगी का pneumonia एवं severe constipation भी ठीक हो गया।
जो व्यक्ति 21 दिन पहले दो व्यक्तियों द्वारा गोद में उठा कर लाया गया था वही व्यक्ति 21 दिन बाद स्वयं बस में बैठकर हमारे पास दवा लेने आ पहुंचा।
रोगी के सभी लक्षणों को विशुद्ध आयुर्वेद चिकित्सा से ठीक किया गया।
AIDP, GB syndrome का ही एक प्रकार है, जो की कोई एक बीमारी नहीं बल्कि कई बीमारियों का समूह है। इसमें शरीर के परिधिय तंत्रिकाओं (Peripheral Nervous system) पर स्वयं के immune system के हमले से neuron की mylein sheath ( सफेद पदार्थ जो तंत्रिका की coating करता है) की परत क्षतिग्रस्त हो जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप तंत्रिका संकेतों का प्रसारण खराब हो जाता है।
- GBS के लिए आधुनिक विज्ञान निम्न उपचार करता है
1) Plasmapheresis (प्लाज्मा की अदला बदली )
2) Immunoglobulin therapy (IvIg antibodies)
जो कि काफी महंगी चिकित्सा है। व्यक्ति के लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं,फिर भी ठीक होने में समय अधिक लगता है।
20% से अधिक व्यक्ति 6 महीने बाद भी अपने पैरों पर चल नहीं पाते।
अधिकांश लोगों को respiratory muscle की कमजोरी के कारण ventilator support की आवश्यकता पड़ती है।
GBS के 3-10% मामले घातक होते है जिसमें व्यक्ति की respiratory failure से death भी हो जाती है।
वहीं एक तरफ आयुर्वेद चिकित्सा से 21 दिन में व्यक्ति अपने पांव पर बिना किसी कमजोरी के चलने लगा एवं रोगी के लाखों रुपए का खर्च एवं लंबा समय भी बच गया।
Note- पूरे Treatment में सिर्फ आयुर्वेद औषधियों से ही चिकित्सा की गई ।
श्री गोरखनाथ आयुर्वेदिक औषधालय
गणेश चौक,नोहर (जिला - हनुमानगढ़)
राजस्थान।
9529150525