Shri Ram Astro and Gems

Shri Ram Astro and Gems Shri Ram Astro and Gems briefs you the power of mantra that can turn impossible into possible..l

Join a live session of Astro-Rupriya. Feel free to ask your questions and get instant solutions to all your problems in ...
20/02/2024

Join a live session of Astro-Rupriya. Feel free to ask your questions and get instant solutions to all your problems in real time. Download or open InstaAstro app

Chat or Call for predictions on love, career, marriage, business & relationship. First chat/call astrologer at just Re 1/

Hello Friends..
16/08/2020

Hello Friends..

29/07/2020

ज्योतिष के अनुसार नौ (९) आदतों से नवग्रहो का सम्मान कर सुधारें अपना घर - जीवन :🙏
१)👉::
अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित है
कि आपको यश, सम्मान अगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी टिकेगा ही नहीं . wash basin में ही यह काम कर आया करें ! यश,मान-सम्मान में अभिवृध्दि होगी।

२)👉::
जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती.!
बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते.! अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं ! इससे मानसिक शांति बढ़ कर अड़चनें दूर होती हैं।

३)👉::
जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहर से आये, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी ज़रुर पिलाएं !
ऐसा करने से हम राहु का सम्मान करते हैं.!
जो लोग बाहर से आने वाले लोगों को हमेशा स्वच्छ पानी पिलाते हैं उनके घर में कभी भी राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.! अचानक आ पड़ने वाले कष्ट-संकट नहीं आते।

४)👉::
घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है.!
जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो हम बुध, सूर्य और चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों का डटकर सामना कर पाने का सामर्थ्य आ पाता है ! परेशानियां दूर होकर सुकून आता है।
जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं, उन लोगों को depression, anxiety जैसी परेशानियाँ नहीं पकड़ पातीं.!

५)👉::
जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी।

६)👉::
उन लोगों का राहु और शनि खराब होगा, जो लोग जब भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा, सिलवटें ज्यादा होंगी, चादर कहीं, तकिया कहीं, कम्बल कहीं ?
उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे़ तक फैला कर रखते हैं ! ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती, जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें.! जीवन आश्चर्यजनक रूप से सुंदर होता चला जायेगा।

७)👉::
पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त ख़ास ध्यान देना चाहिए, जो कि हम में से बहुत सारे लोग भूल जाते हैं ! नहाते समय अपने पैरों को अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आयें तो पांच मिनट रुक कर मुँह और पैर धोयें.!
आप खुद यह पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा, दिमाग की शक्ति बढे़गी और क्रोध
धीरे-धीरे कम होने लगेगा.! आनंद बढ़ेगा।

८)👉::
रोज़ खाली हाथ घर लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मी चली जाती है और उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं.!
इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है.!
उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है.! हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है.!
ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.!

९)👉..
जूठन बिल्कुल न छोड़ें । ठान लें । एकदम तय कर लें। पैसों की कभी कमी नहीं होगी।
अन्यथा नौ के नौ गृहों के खराब होने का खतरा सदैव मंडराता रहेगा। कभी कुछ कभी कुछ । करने के काम पड़े रह जायेंगे और समय व पैसा कहां जायेगा पता ही नहीं चलेगा।
🙏
अच्छी बातें बाँटने से दोगुनी तो होती ही हैं
- अच्छी बातों का महत्त्व समझने वालों में आपकी इज़्जत भी बढ़ती है.

For more such update.. Stay Connected!

Regards,
Shri Deepak Ji Astrologer
Noida

+91 9958491200

29/07/2020
24/07/2016

पायल हज़ारो रूपये में आती है
~
पर पैरो में पहनी जाती है
और.....
बिंदी 1 रूपये में आती है
~
मगर माथे पर सजाई जाती है
~

इसलिए कीमत मायने नहीं रखती
~
उसका कृत्य मायने रखता हैं
~

एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
~

और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
~

नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
~

मिठी बात करने वाले तो चापुलुस भी होते है।
~
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
~

और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...
~

अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता
~
पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......
~
इसीलिये दारू बेचने वाला कही नही जाता ,
~

पर दूध बेचने वाले को घर ,
गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।
~

और दूघ वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?
~

पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला पीते है ।
~
वाह रे दुनियाँ और दुनियाँ की रीत ।
* 🐬 "जो भाग्य में है , वह
भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
आकर भी भाग जाएगा...!"

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों, यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

एक सत्य यह है की :-
"अगर जिन्दगी इतनी अच्छी होती तो हम इस दुनिया में रोते- रोते हुए न आते.....!!

मगर एक मीठा सत्य यह भी है की :-
"अगर यह जिन्दगी बुरी होती तो जाते-जाते लोगों को रुलाकर न जाते....!!
वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।
यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..
बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
और दुनिया आगे चलती है,
मय्यत मे जनाजा आगे
और दुनिया पीछे चलती है..
यानि दुनिया खुशी मे आगे
और दुख मे पीछे हो जाती है..!
अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल
मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...

🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म और लाज!
कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!

अच्छी लगे तो आगे शेयर कीजिए नहीं तो रहने दिजिये। धन्यवाद॥॥॥

16/07/2016

पारद शिवलिंग
पारद शिवलिंग सारे शिवलिंगो
में श्रेष्ठ माना गया हैं शास्त्रों में इसके बारे में लिखा गया हैं कि जो व्यक्ति इस शिवलिंग की पूजा करता हैं वह भगवान शिव का प्रिय बन जाता हैं उस पर भगवान शिव की सदा कृपया रहती हैं और उसकी हर इच्छा पूरी होती हैं सावन में तो इसका और भी महत्व बताया गया हैं सावन में इस शिवलिंग से जो भगवान शिव की पूजा करता हैं उसे अपने जीवन में हर सुख मिलता हैं और उसके सारे पाप समाप्त हो जाते हैं ऐसा माना जाता हैं जिस घर में इस शिवलिंग को रखा जाता हैं उस घर में कभी धन की कमी नहीं होती हैं और उस घर में कभी क्लेश या लड़ाई झगड़ा नहीं होता और उस घर में सदा खुशी का वातावरण रहता हैं और उस घर में भूत प्रेत का कभी वास नहीं होता और घर में सारा वस्तु दोष समाप्त हो जाता हैं अगर कोई व्यक्ति इसे अपनी दुकान या अन्य कोई व्यवसाय स्थल पर रखता हैं तो उसका काम काफी चलता हैं अगर किसी स्त्री या पुरुष का विवाह नहीं हो रहा होता हैं या फिर प्रेम विवाह करना चाहते हो या किसी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिल रहा हो या किसी का व्यापार नहीं चल रहा हो या किसी की आर्थिक हालत अच्छी ना हो या घर में सदा लड़ाई झगड़ा रहता हो या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी हो तो उस व्यक्ति को इस पारद शिवलिंग को जरूर रखना चाहिए अपने घर या व्यवसाय स्थल पर और नियमित रूप से इसकी पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से उसकी सारी समस्या का समाधान हो जाएगा।
शास्त्रों और पुराणों में ऐसा कहा गया हैं कि शिवलिंग की पूजा अकेले नहीं करनी चाहिए शिवलिंग के साथ माता पार्वती और और भगवान शिव के प्रथम पुत्र कार्तिकेय और द्वितीय पुत्र गणेश और शिव के मानस पुत्र नन्दी की भी पूजा करनी चाहिए और उन्हें भी शिवलिंग के साथ रखा जाना चाहिए।

09/06/2016

Hallo Friends........ Any Quiry pls Call ........
9958491200

Address

Block C, Sector 22
Noida
201301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Ram Astro and Gems posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram