28/04/2023
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान द्वारा अप्रशिक्षित हेल्थ वर्कर ( जो बिना प्रशिक्षण के ) ग्रामीण व् नगरीय क्षेत्रो में स्वास्थ्य जागरूकता में सहायक है ऐसे व्यक्तियों को १ बर्षीय पाठ्यक्रम (जन स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र ) का प्रशिक्षण देकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की योजना को क्रियान्वित किया है
प्रशिक्षण उपरान्त कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में प्राथमिक –उपचार देने व सरकारी, अर्धसरकारी हास्पिटलो, सरकारी योजनाओ जेसे पोलियो, एड्स, व् अन्य कार्यक्रमो में सुचारू रूप से भाग ले सकेंगे
सरकारी योजना के अनुसार हर गाँवो से कम से कम २ जनस्वास्थ्य कार्यकर्ता तेयार करने का लक्ष्य है जिससे उक्त कार्यकर्ता अपने आस-पास पर्यावरण स्वक्षता, आपातकालीन रोगों व् संक्रमण रोगों को फेलने से रोक सके और समय-समय पर ग्रामीण स्वक्षता पर विशेष ध्यान दे सकेंगे और जनसमुदाय की मदद कर सकेंगे
कोर्स अवधि – १ वर्ष
योग्यता – इंटरमीडिएट