22/01/2021
आगामी 26 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को 72 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में पंचशील बौद्ध विहार संस्थान रजि० के तत्वाव्यान में आयोजित ध्वजारोहण एवं निशुल्क दंत परीक्षण , परामर्श , निशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम में करोना के मद्देनजर रखते हुए पूर्ण तैयारी हो चुकी है।
कैंप में कई डॉक्टरों की मौजूदगी ताकि हर व्यक्ति को पूर्व समय दिया जा सके व उसकी तकलीफों को आराम से हल कि जा सके हर डॉक्टर के लिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग से गाउन हर व्यक्ति के लिए अलग से मास्क की सुविधा उपलब्ध रहेगी हर मरीज के लिए अलग-अलग पी० एम० टी० सेट (जांच के उपकरण) हर मरीज के लिए उच्च गुणवत्ता की दवाइयां हर मरीज को पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन की सुविधा रहेगी आप सभी से अनुरोध है कि बिना किसी भय के इस निशुल्क कैम्प का लाभ प्राप्त करें आपकी बेहतर स्वास्थ्य के लिए सदैव तत्पर
विशिष्ट अतिथि व परामर्शदाता डॉ गजेंद्र सिंह
B.sc , B.D.S , M.I.D.S , M.D.S.W.I
PRESIDENT OF M.B.S.S
मुख्य कैंसर एवं दंत रोग विशेषज्ञ
डॉक्टर पैनल
डॉ सलमान सिद्धकी
डॉ मोहसिना हुसैन
डॉ शुभम वर्मा
डॉ नेहा वर्मा
डॉ० नेहा
डॉ विवेक डॉ० अनुपम, डॉ० पंकज
डॉ० दीपक डॉ०बृजेश डॉ० दिनेश डॉ०अमित आदि ।
स्थान ,पंचशील बौद्ध विहार संस्थान रजि० निकट नया गंगापुर सीताराम कॉलोनी गंगाघाट उन्नाव
संपर्क सूत्र
श्रेद्धय राजेंद्र गौतम जी
अध्यक्ष
9956735067
श्रेद्धय अमन गौतम जी
महामंत्री
9455926656
श्रेद्धय पुत्तन लाल जी
कोषाध्यक्ष
श्रेद्धय जे० जे० लाल जी ऑडिटर