17/10/2023
ॐ परम् पूज्य योग ऋषि बाबा रामदेव जी का संदेश..... कि योग, न-केवल शरीर की व्याधियों को खत्म करता हैं, बल्कि व्यक्ति को आत्मिक,आध्यात्मिक और धार्मिक बनाते हुये स्वयं के मूल साथ जोड़ने का कार्य करता है। इस कि विधि, संकल्प , समर्पण निष्ठा से लगातार करने के ढंग को स्मरण करवाने के लिए महाराज श्री की प्रति मूर्ति साध्वी देव वाणी जी साध्वी देव गरिमा जी के साथ महिला पतंजलि योग समिति हरियाणा की प्रान्त प्रभारी माता सत्या जी का पानीपत में पावन आगमन हुआ , उन के सानिध्य में आज ग्रीन पार्क सैक्टर 12 में योगाभ्यास-मनभावन भजनों से साथ प्राणायाम ओर ध्यान साधना का सुंदर अभ्यास किया गया। तीन दिवसीय शिविर का आज पहला दिन था।