Regional Ayurveda Research Institute, Patna

Regional Ayurveda Research Institute, Patna Central Council for Research in Ayurvedic Sciences, Ministry of AYUSH, Govt. of India

दिनांक 21 जून, 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” विषय को केंद्र में ...
21/06/2025

दिनांक 21 जून, 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” विषय को केंद्र में रखकर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटना (सी.सी.आर.ए.एस., आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) एवं राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान, पटना के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
इस आयोजन की सफलता एवं सक्रिय सहभागिता के फलस्वरूप, योग संगम पोर्टल के माध्यम से योग संगम प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ।




PMO India Ministry of Ayush, Government of India Prataprao Jadhav Central Council for Research in Ayurvedic Sciences Ayush-Ayurveda Rabinarayan Acharya Ayush-Ayurveda Raj Bhavan, Bihar ICMR-Rajendra Memorial Research Institute of Medical Sciences, Patna Rohit Ravte Ashok Sinha Ritika Mishra State Health Society, Bihar

दिनांक  21 जून, 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटना, सी.सी.आर.ए.ए...
21/06/2025

दिनांक 21 जून, 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटना, सी.सी.आर.ए.एस., आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान, पटना के संयुक्त तत्वावधान में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” विषय पर योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. कृष्णा पाण्डेय, निदेशक, RMRIMS (ICMR), पटना एवं डॉ. रोहित कुमार रावते, प्रभारी अनुसंधान अधिकारी, RARI, पटना द्वारा भगवान धन्वन्तरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. कृष्णा पाण्डेय, निदेशक, राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने अपने वक्तव्य में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के समय में योग एक प्रभावी और वैज्ञानिक पद्धति है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और मानसिक तनाव को कम करने में सहायक है एवं प्रभारी अनुसंधान अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटना ने भी अपने संबोधन में योग की प्रासंगिकता, उसके वैज्ञानिक पक्षों एवं दैनिक जीवन में उसके सकारात्मक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आधुनिक शोध यह सिद्ध कर चुके हैं कि नियमित योग अभ्यास से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है, बल्कि यह मानसिक संतुलन, भावनात्मक स्थिरता और कार्यक्षमता में भी वृद्धि करता है।
इसके उपरांत योग प्रोटोकॉल के अनुसार, योग प्रशिक्षक श्री कमलजीत के नेतृत्व में एक सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों संस्थानों के लगभग 85 अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग सत्र में विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, अनुसंधान अधिकारी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का समापन डॉ. कुमारी अर्चना, अनुसंधान अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से हुआ, जिसने इस आयोजन को एकता, स्वास्थ्य और भारतीय संस्कृति की सामूहिक चेतना का प्रतीक बना दिया।


PMO India Ministry of Ayush, Government of India Prataprao Jadhav Central Council for Research in Ayurvedic Sciences Rabinarayan Acharya Ayush-Ayurveda Raj Bhavan, Bihar Regional Ayurveda Research Institute, Patna Rohit Ravte Ashok Sinha Ritika Mishra State Health Society, Bihar ICMR-Rajendra Memorial Research Institute of Medical Sciences, Patna

20/06/2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 1 दिन शेष

तो तैयार हो जाइए! इस 21 जून को हमारे साथ योग करने और एक स्वस्थ जीवन अपनाने का संकल्प लें। आइए, मिलकर योग करें और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएं।

#अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस #योगदिवस #संकल्प

20/06/2025
20/06/2025

बस 1 दिन बाकी ! क्या आप योग दिवस 2025 के लिए तैयार हैं?

‘‘मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि योग दिवस मनाएं और नियमित योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।’’— प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi

21 जून को कार्यक्रम (योग संगम) आयोजित कर योग लीडर बनें।

अपने कार्यक्रम को योग पोर्टल पर पंजीकृत करना न भूलें, उसे वैश्विक पहचान दिलाएं।

📍 आज ही पंजीकरण करें:- http://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam

19/06/2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 2 दिन शेष

तो तैयार हो जाइए! इस 21 जून को हमारे साथ योग करने और एक स्वस्थ जीवन अपनाने का संकल्प लें। आइए, मिलकर योग करें और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएं।

#अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस #योगदिवस #संकल्प

19/06/2025
19/06/2025

केवल 2 दिन शेष हैं– आइए, स्वास्थ्य और शांति के लिए एकजुट हों।

देहरादून से डबलिन तक, शंघाई से शिकागो, जकार्ता से जोहान्सबर्ग तक— योग ने करोड़ों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। — प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi

21 जून को कार्यक्रम (योग संगम) आयोजित कर योग लीडर बनें।

अपने कार्यक्रम को Yoga Portal पर रजिस्टर करें और वैश्विक उत्सव का हिस्सा बनें।

📍 आज ही पंजीकरण करें:- http://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam

19/06/2025
दिनांक 18 जून 2025 को क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में "हरित य...
19/06/2025

दिनांक 18 जून 2025 को क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में "हरित योग" अभियान के अंतर्गत, डॉ. रोहित कुमार रावते, प्रभारी के नेतृत्व में संस्थान परिसर में एक विशेष योग व्याख्यान एवं अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डॉ गुडाकेश वत्स द्वारा स्वास्थ्य एवं योग के महत्त्व पर योग के सिद्धांत, व्यावहारिक पहलू और जीवन में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही सरल एवं प्रभावशाली योगासन, प्राणायाम और ध्यान क्रियाएँ सिखाई गईं, जिन्हें वे दैनिक जीवन में अपनाकर स्वस्थ जीवनशैली अपना सकते हैं। कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य योग के साथ-साथ प्रकृति के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।
🌿 "हरित योग" केवल अभ्यास नहीं, एक जीवन शैली है – तन, मन और पर्यावरण की शुद्धि की ओर एक कदम।


PMO India Ministry of Ayush, Government of India Prataprao Jadhav Central Council for Research in Ayurvedic Sciences Rabinarayan Acharya Raj Bhavan, Bihar Ayush-Ayurveda General Administration Department State Health Society, Bihar Rohit Ravte Ashok Sinha Ritika Mishra

17/06/2025

स्वास्थ्य और संतुलन की साझा राह पर भारत-साइप्रस 🤝

16 जून 2025 को भारत-साइप्रस की संयुक्त प्रेस वार्ता में माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने कहा साइप्रस में योग और आयुर्वेद के प्रसार को देखकर हम उत्साहित हैं।

Address

D-Block, RMRI Campus, Agamkuan, Patna-800007
Patna
800007

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm

Telephone

+916122999903

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Regional Ayurveda Research Institute, Patna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Regional Ayurveda Research Institute, Patna:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram