21/06/2025
दिनांक 21 जून, 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटना, सी.सी.आर.ए.एस., आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान, पटना के संयुक्त तत्वावधान में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” विषय पर योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. कृष्णा पाण्डेय, निदेशक, RMRIMS (ICMR), पटना एवं डॉ. रोहित कुमार रावते, प्रभारी अनुसंधान अधिकारी, RARI, पटना द्वारा भगवान धन्वन्तरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. कृष्णा पाण्डेय, निदेशक, राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने अपने वक्तव्य में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के समय में योग एक प्रभावी और वैज्ञानिक पद्धति है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और मानसिक तनाव को कम करने में सहायक है एवं प्रभारी अनुसंधान अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटना ने भी अपने संबोधन में योग की प्रासंगिकता, उसके वैज्ञानिक पक्षों एवं दैनिक जीवन में उसके सकारात्मक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आधुनिक शोध यह सिद्ध कर चुके हैं कि नियमित योग अभ्यास से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है, बल्कि यह मानसिक संतुलन, भावनात्मक स्थिरता और कार्यक्षमता में भी वृद्धि करता है।
इसके उपरांत योग प्रोटोकॉल के अनुसार, योग प्रशिक्षक श्री कमलजीत के नेतृत्व में एक सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों संस्थानों के लगभग 85 अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग सत्र में विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, अनुसंधान अधिकारी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का समापन डॉ. कुमारी अर्चना, अनुसंधान अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से हुआ, जिसने इस आयोजन को एकता, स्वास्थ्य और भारतीय संस्कृति की सामूहिक चेतना का प्रतीक बना दिया।
PMO India Ministry of Ayush, Government of India Prataprao Jadhav Central Council for Research in Ayurvedic Sciences Rabinarayan Acharya Ayush-Ayurveda Raj Bhavan, Bihar Regional Ayurveda Research Institute, Patna Rohit Ravte Ashok Sinha Ritika Mishra State Health Society, Bihar ICMR-Rajendra Memorial Research Institute of Medical Sciences, Patna