Viklang Adhikar Manch, Bihar -DPO

Viklang Adhikar Manch, Bihar -DPO A State level Disabled people organization (DPO). A State unit of Rashtriya Viklang Manch (RVM)

विकलांग अधिकार मंच बिहार के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नें माननीय श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी, राज्यपाल, बिहार से मि...
19/01/2024

विकलांग अधिकार मंच बिहार के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नें माननीय श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी, राज्यपाल, बिहार से मिलकर दिव्यांगता संबंधित आग्रह पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल नें राज्यपाल महोदय के साथ सभी बिन्दुवार विस्तृत से चर्चा किया।

आग्रह पत्र के बिन्दु इस प्रकार है-
1. बिहार के सभी दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि रु. 400/- मासिक को अन्य राज्यों की भांति बढ़ाने की आवश्यकता है।

2. राज्य के सभी दिव्यांगजनों को राशन कार्ड बनाने की आवश्यकता है तथा प्रति परिवार मुफ्त 35 किलो अनाज देने की आवश्यकता है|

3. राज्य के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक दिव्यांगजनों को सभी विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक व तकनीकी शिक्षा में मुफ्त नामांकन और मुफ्त वार्षिक शिक्षण शुल्क आदि करने की आवश्यकता है |

4. राज्य के दिव्यांगजनों को राज्य के सभी सरकारी विभागों के बहाली में नि:शुल्क आवेदन करने और जातिवर्ग के अपेक्षा दिव्यांगता वर्ग में अधिक कटऑफ (Cutoff) नहीं रखने तथा जातिवर्ग से भी बहाल करने की आवश्यकता है |

5. राज्य के बेरोजगार दिव्यांगजनों को अपने जीविकोपार्जन करने हेतु एक मुश्त अनुदान देने की आवश्यकता है |

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पत्र के सभी बिन्दुओं पर राज्य सरकार से चर्चा कर उचित समाधान करने की बात कही है।

प्रतिनिधिमंडल में मंच सचिव दीपक कुमार, संयुक्त सचिव रवि कुमार चौधरी, उप सचिव रंजीत कुमार, सदस्य खुशबू कुमारी और रजनीश कुमार शामिल थे।

बात तो हैं हीं,  #गर्व की.....💐💐💐💐💐किया है नाम रौशन बिहार का, विकलांगता का राष्ट्रीय अवार्ड पाया है!गर्मजोशी से करो स्वा...
08/12/2022

बात तो हैं हीं, #गर्व की.....💐💐💐💐💐

किया है नाम रौशन बिहार का, विकलांगता का राष्ट्रीय अवार्ड पाया है!
गर्मजोशी से करो स्वागत, गौरवान्वित हम सबको कराया है!!

विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमति द्रोपदी मुर्मू जी के हाथो विकलांगता सशक्तिकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर Viklang Adhikar Manch Bihar की अध्यक्ष सह Rashtriya Viklang Manch की सचिव Kumari Vaishnavi का राष्ट्रीय अवार्ड पाने पर पटना आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India Social Welfare Department Bihar

08/12/2022

बात तो हैं हीं, #गर्व की.....💐💐💐💐💐

किया है नाम रौशन बिहार का, विकलांगता का राष्ट्रीय अवार्ड पाया है!
गर्मजोशी से करो स्वागत, गौरवान्वित हम सबको कराया है!!

विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमति द्रोपदी मुर्मू जी के हाथो विकलांगता सशक्तिकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर Viklang Adhikar Manch Bihar की अध्यक्ष सह Rashtriya Viklang Manch की सचिव Kumari Vaishnavi का राष्ट्रीय अवार्ड पाने पर पटना आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India Social Welfare Department Bihar

    Congratulations for the National award.💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐तेज हवाओं के बाद भी ये दीये जलते रहे,नजर मंजिल पर थी, इसलिए मुस...
05/12/2022





Congratulations for the National award.💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

तेज हवाओं के बाद भी ये दीये जलते रहे,
नजर मंजिल पर थी, इसलिए मुसाफिर चलते रहे।

मंजिल घूमती है तो क्या हुआ,
निशाना मेरा अर्जुन के तीर जैसा था,
मुश्किलें तो बहुत थी राह में लेकिन,
इरादा मेरा इस देश के वीर जैसा था।

लक्ष्य को पाने के लिए मजबूत अपना इरादा करो,
हिम्मत बांधों, हमेशा कोशिश थोड़ी ज्यादा करो,
हार गए टूट गए तो दोबारा खड़े होंगे,
जीतने का किसी और से पहले खुद से वादा करो।

पंक्तियों को चरितार्थ करती Viklang Adhikar Manch Bihar की अध्यक्ष सह Rashtriya Viklang Manch की सचिव Kumari Vaishnavi ने अपने द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमति द्रोपदी मुर्मू जी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिनांक 03.12.2022 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किया।
यह पुरे मंच सहित पटना और बिहार के लिए गर्व की बात है।

विकलांग मंच आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।💐💐💐💐💐💐💐🌹

Address

Patna
800026

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Viklang Adhikar Manch, Bihar -DPO posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Viklang Adhikar Manch, Bihar -DPO:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram