19/01/2024
विकलांग अधिकार मंच बिहार के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नें माननीय श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी, राज्यपाल, बिहार से मिलकर दिव्यांगता संबंधित आग्रह पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल नें राज्यपाल महोदय के साथ सभी बिन्दुवार विस्तृत से चर्चा किया।
आग्रह पत्र के बिन्दु इस प्रकार है-
1. बिहार के सभी दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि रु. 400/- मासिक को अन्य राज्यों की भांति बढ़ाने की आवश्यकता है।
2. राज्य के सभी दिव्यांगजनों को राशन कार्ड बनाने की आवश्यकता है तथा प्रति परिवार मुफ्त 35 किलो अनाज देने की आवश्यकता है|
3. राज्य के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक दिव्यांगजनों को सभी विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक व तकनीकी शिक्षा में मुफ्त नामांकन और मुफ्त वार्षिक शिक्षण शुल्क आदि करने की आवश्यकता है |
4. राज्य के दिव्यांगजनों को राज्य के सभी सरकारी विभागों के बहाली में नि:शुल्क आवेदन करने और जातिवर्ग के अपेक्षा दिव्यांगता वर्ग में अधिक कटऑफ (Cutoff) नहीं रखने तथा जातिवर्ग से भी बहाल करने की आवश्यकता है |
5. राज्य के बेरोजगार दिव्यांगजनों को अपने जीविकोपार्जन करने हेतु एक मुश्त अनुदान देने की आवश्यकता है |
राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पत्र के सभी बिन्दुओं पर राज्य सरकार से चर्चा कर उचित समाधान करने की बात कही है।
प्रतिनिधिमंडल में मंच सचिव दीपक कुमार, संयुक्त सचिव रवि कुमार चौधरी, उप सचिव रंजीत कुमार, सदस्य खुशबू कुमारी और रजनीश कुमार शामिल थे।