Dr Alok sharma page

Dr Alok sharma page Chief Medical Officers, Pilibhit

आयुष्मान आरोग्य मंदिरों आरोग्यमंपरम धनम केंद्रों का किया गया शुभारंभ: ===================================पीलीभीत।10 नवम्...
11/11/2025

आयुष्मान आरोग्य मंदिरों आरोग्यमंपरम धनम केंद्रों का किया गया शुभारंभ:
===================================
पीलीभीत।10 नवम्बर 2025.
जनपद के नगर क्षेत्र में 02 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों आरोग्यमंपरम धनम् केन्द्रो का शुभारम्भ किया गया।
सर्वप्रथम अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर आरोग्यमंपरम धनम् केन्द्र मो0 नखासा पीलीभीत में डा0 आलोक कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी व स्थानीय सभासद सुरेश कुमार लोधी एवं डा0 ज्ञान प्रकाश नोडल अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर केन्द्र का शुभारम्भ किया गया।
इसी के क्रम में द्वितीय अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर आरोग्यंपरम धनम् केन्द्र मो0 शिवनगर में डा0 आलोक कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी एवं स्थानीय सभासद विपिन्न त्यागी, डा0 ज्ञान प्रकाश नोडल अधिकारी, चिकित्सा अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप शुभारम्भ किया गया। केन्द्रांे के शुभारम्भ करते समय डा0 आलोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, पीलीभीत द्वारा बताया गया कि इन केन्द्रोंपर 14 प्रकार की जांचों सहित समस्त चिकित्सकीय परामर्श, नियमित टीकारण एवं ए0एन0सी0, परिवार नियोजन, संचारी रोगों, एन0सी0डी0 एवं शासन द्वारा संचालित चिकित्सा से सम्बन्धित सभी सुविधाऐं जनमानस को निःशुल्क सेवायें उपलब्ध करायी जायेगी। इन अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का मुख्य उदे्श्य गरीब जनता को उसके घर के समीप स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराया जाना है।
अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों आरोग्यम् परम धनम् केन्द्रो का शुभारम्भ के समय मो0 नाजिर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, अबसार अहमद-आर0के0एस0के0 जिला सलाहकार, कमल कुमार-जिला अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर, डा० अफसान अहमद, डा0 रोहित गंगवार, डा० मोहित पाठक, अनिल कुमार, फार्मासिस्ट तेज प्रकाश ए0एन0एम0 सोनी सक्सेना, जनमानस एवं समस्त आशाऐं उपस्थित रही।




सीएमओ द्वारा एनीमिया मुक्त किशोरी अभियान का किया गया शुभारंभ:==================================पीलीभीत।10 नवम्बर 2025. ज...
11/11/2025

सीएमओ द्वारा एनीमिया मुक्त किशोरी अभियान का किया गया शुभारंभ:
==================================
पीलीभीत।10 नवम्बर 2025.
ज़िलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 10.11.2025 को एनिमिया मुक्त किशोरी अभियान का शुभ आरम्भ आयुष्मान आरोग्य मन्दिर अडासी ब्लाक ललौरीखेडा, पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कर कमलो द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित किशोेरियो एवं उपस्थित स्टाफ को एनिमिया से बचाव एवं मासिक धर्म स्वच्छता उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया एवं साप्ताहिक रूप से आयरन की गोलियां खाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
आज के अभियान दिवस में 30 किशोरियों आयुष्मान आरोग्य मन्दिर अडासी पर उपस्थित हुई। जिनमें से कुछ किशोरियों को प्रतीकात्मक रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा आयरन की गोलियां स्वयं खिलाई गई एवं शेष किशोरियों को प्रधान जी के द्वारा आयरन की गोलियां खिलाई गई। अभियान का आयोजन जनपद के सभी सामु0 स्वा0 केन्द्र, प्रा0स्वा0 केन्द्रो, समस्त आयुष्मान आरोग्य मन्दिरो पर चार सप्ताह तक अभियान के रूप में चलाया जायेगा। जिसमें ए0एन0एम0, आषा, संगिनी, आंगनबाडी, एन0आर0एल0एम0 की दीदी एवं पंचायत सहायक के द्वारा घर-घर जाकर आयरन की गोलियां किशोरियों को खिलाई जायेगी। साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता एवं अभियान के उपरान्त भी नियमित साप्ताहिक रूप से आयरन की गोलियो का सेवन करने हेतु जागरूक किया जायेगा। जनपद में आज 75 हजार किशोरियो को आयरन की गोलियां खिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथ0स्वा0केन्द्र ललौरीखेडा, जिला सलाहकार आर0के0एस0के,, बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0, सामुदायिक स्वा0अधि0 आगनबाड़ी कार्यकत्री एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।




एनीमिया मुक्त भारत अभियान का पीलीभीत के ग्राम अड़ासेई में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा के ...
11/11/2025

एनीमिया मुक्त भारत अभियान का पीलीभीत के ग्राम अड़ासेई में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ।
जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अनोखी पहल के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने हाथों से खिलाई किशोरियों को गोलियां।



in24live

*श्वेत कोट समारोह एवं चरक शपथ ग्रहण कार्यक्रम:* =================================पीलीभीत. 4 नवंबर 2025. स्वशासी राज्य चि...
11/11/2025

*श्वेत कोट समारोह एवं चरक शपथ ग्रहण कार्यक्रम:*
=================================
पीलीभीत. 4 नवंबर 2025.
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय,पीलीभीत में आज नवप्रवेशित एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों के लिए श्वेत कोट समारोह एवं चरक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य भावी चिकित्सकों में सेवा भावना, नैतिक मूल्यों एवं कर्तव्यनिष्ठा की भावना को जागृत करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्वेत कोट केवल एक परिधान नहीं, बल्कि यह चिकित्सा व्यवसाय की मर्यादा, अनुशासन और मानव सेवा का प्रतीक है।
फ़ोरेंसिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. पी.सी. श्रीवास्तव ने कहा कि यह दिन विद्यार्थियों के जीवन में सेवा, संवेदना और उत्तरदायित्व के नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है।
एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने चरक शपथ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक चिकित्सक का प्रथम कर्तव्य रोगी के प्रति करुणा, सहानुभूति और समर्पण होना चाहिए।
उप प्राचार्य एवं सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह ने विद्यार्थियों को चरक शपथ का वाचन कराते हुए ईमानदारी, निस्वार्थता और मानवीय मूल्यों का पालन करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने कहा कि एक सफल चिकित्सक वही होता है जो अपने प्रत्येक मरीज के साथ धैर्य, समझ और संवेदना रखता है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमाकांत सागर ने विद्यार्थियों को समाज के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु समर्पित भाव से कार्य करने का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि ईश्वर प्रत्येक मनुष्य के हृदय में निवास करते हैं, और जब चिकित्सक किसी रोगी की सेवा करता है, तो वह वास्तव में ईश्वर की ही सेवा करता है।

यह समारोह नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक एवं भावनात्मक क्षण सिद्ध हुआ, जिसने उन्हें चिकित्सा सेवा के उच्च आदर्शों एवं मानवीय मूल्यों का संकल्प दिलाया।

आज गांधी सभागार में संचारी रोग नियंत्रण शपथ ग्रहण के बाद जिलाधिकारी महोदय व पीलीभीत सीएमओ पीलीभीत द्वारा मौजूद सभी स्टाफ...
05/10/2025

आज गांधी सभागार में संचारी रोग नियंत्रण शपथ ग्रहण के बाद जिलाधिकारी महोदय व पीलीभीत सीएमओ पीलीभीत द्वारा मौजूद सभी स्टाफ व डॉक्टर जिला अधिकारी महोदय द्वारा संचारी रोग नियंत्रण रैली को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। ।।।




#सीएमओ
#बीमारियां

Aaj   Shakti  #5.0 ,ke Dauran Marathon Race main Participate Kiya Gaya
28/09/2025

Aaj Shakti #5.0 ,ke Dauran Marathon Race main Participate Kiya Gaya


26/09/2025

मीडिया से बातचीत....

आज जिला पीलीभीत में पधारे माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के हाथों टीबी से ग्रसित 10 मरीजों को पोषण किट उ...
19/09/2025

आज जिला पीलीभीत में पधारे माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के हाथों टीबी से ग्रसित 10 मरीजों को पोषण किट उपलब्ध कराई गई।
इस उपलक्ष में माननीय सदर विधायक, गन्ना राज्य मंत्री श्री संजय सिंह गंगवार, एवं आदरणीय जिला अधिकारी महोदय पीलीभीत व मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉक्टर आलोक सर भी मौजूद रहे।

Keshav Prasad Maurya Sanjay Singh Gangwar Brajesh Pathak Governor of Uttar Pradesh Chief Minister Office Uttar Pradesh Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Dr Alok sharma page

मीडिया की कलम  #एम्बुलेंस  #पीलीभीत  #सीएमओ
08/09/2025

मीडिया की कलम

#एम्बुलेंस
#पीलीभीत #सीएमओ

कल मेरे द्वारा नत्थादेवी स्मारक इंटर कॉलेज में कंप्यूटर लैब का शुभारम मेरे द्वारा किया गया जहां मौजूद सभी स्टाफ वह सभी ब...
23/08/2025

कल मेरे द्वारा नत्थादेवी स्मारक इंटर कॉलेज में कंप्यूटर लैब का शुभारम मेरे द्वारा किया गया जहां मौजूद सभी स्टाफ वह सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की गई

#एम्बुलेंस #सीएमओ #पीलीभीत

Kal  ,JCI Club Dwara Aayojit, Football league Ke Matches Ka Shubharambh, Gandhi Stadium Main Me Dwara Kiya G #एम्बुलेंस ...
23/08/2025

Kal ,JCI Club Dwara Aayojit, Football league Ke Matches Ka Shubharambh, Gandhi Stadium Main Me Dwara Kiya G

#एम्बुलेंस
#सीएमओ
#पीलीभीत

आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को मेरे द्वारा नगर क्षेत्र पीलीभीत में  03 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों मोहल्ला सुनगढ़ी, भूरे ख...
15/08/2025

आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को मेरे द्वारा नगर क्षेत्र पीलीभीत में 03 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों मोहल्ला सुनगढ़ी, भूरे खा एवं सराय खाम का शुभारंभ किया गया।

#एम्बुलेंस #सीएमओ #पीलीभीत

Address

Pilibhit
262001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Alok sharma page posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category