01/10/2022
HFMD
Hand Foot Mouth Disease
आज कल बहुत सारे माता पिता बच्चों में दाने की समस्या से परेशान है।ये दाने हाथ पैर और मुंह में आ रहे है।ये एक वायरस जनित रोग है जो coxackie नामक वायरस से होता है।
ये कोई घातक बीमारी नहीं है।इसके लक्षण निम्न है
1- हल्का बुखार
2- त्वचा पर दाने
3- मुंह में छाले
4- खाने पीने में समस्या
ये एक संक्रामक रोग है। ये बच्चो में ही ज्यादा होता है।
इससे परेशान न हो बल्कि नजदीकी चिकित्सक से सलाह लें ।
कुछ सावधानी अवश्य बरतें
1- संक्रमित को अन्य बच्चों से अलग रखें।
2- रोगी के कपड़े और बिस्तर रोज गर्म पानी में धोएं।
3- सफाई का विशेष ध्यान रखें
घबराए नही बल्कि सावधानी बरतें ।