Kolta Samaj Raipur

Kolta Samaj Raipur Official page of Kolta Samaj Raipur. Here we will inform you all for upcoming events, meetings, social activities and all other social information

21/01/2024
12/10/2023
01/01/2023

सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमयी कामनाओं के साथ
आपको सपरिवार नूतनवर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें।
🙏

सभी को सादर निमंत्रण
16/09/2019

सभी को सादर निमंत्रण

कोलता छात्र लाभ उठायें
26/06/2019

कोलता छात्र लाभ उठायें

कोलता समाज के छात्र जो रायपुर  मे छात्रावास मे रहना चाहते है  उनके लिये सुनहरा अवसर है ।कोलता समाज रायपुर शाखा सभा आवेदन...
24/06/2019

कोलता समाज के छात्र जो रायपुर मे छात्रावास मे रहना चाहते है उनके लिये सुनहरा अवसर है ।कोलता समाज रायपुर शाखा सभा आवेदन आमंत्रित कर रहा है |
कृपया आवेदन दिये गये प्रारूप मे भर के जमा करवाये ।

“जहाँ चाह वहाँ राह “ये पंक्तिया अक्सर शिक्षक द्वारा अपने छात्रों को प्रेरणा देने के लिये कहा ज़ाता रहा है । पर इस पंक्ति...
11/04/2019

“जहाँ चाह वहाँ राह “
ये पंक्तिया अक्सर शिक्षक द्वारा अपने छात्रों को प्रेरणा देने के लिये कहा ज़ाता रहा है । पर इस पंक्ति को आचरण मे ला कर एक आदर्श स्थापित करने का काम श्री एल एन साहू जी (गड़फुलझर) द्वारा किया गया । आज से दो वर्ष पूर्व साहू जी ने मन्दिर मे मनुष्य की मूलभूत सुविधाओं मे से एक शौचालय के विषय की ओर सब का ध्यान आकर्षित करने का प्रयाश किये थे ।पर इस विषय में कोई विशेष कार्य आगे नहीं बड़ने के कारण उन्होंने ख़ुद ज़िम्मा उठाया और रणेश्वर रामचंडी सेवा समिति के सदस्य एवं मर्गदर्शक होने के नाते समिति मे ये प्रस्ताव रख कर इस काम को शुरू करने का बीड़ा अपने कंधो पर उठाया । और उनके जज़्बे और समिति के सदस्यों के सहयोग से ये कार्य कल दिनांक 10/04/2019 को पूर्ण हुआ।
कल नवरात्रि के पाँचवें दिवस शौचालय का लोकार्पण श्री वेनुधर साहू जी , भूतपूर्व सैनिक के करकमलो से किया गया ।श्री वेनुधर जी अपने उद्बोधन में कहा कि - एक भूतपूर्व सैनिक द्वारा लोकार्पण ,हमारे देश के 14 लाख सैनिकों का सम्मान है ये।हमारे देश का सम्मान है।
कार्यक्रम में विशेष रूप श्री अतुल प्रधान, श्री कमलचंद प्रधान श्री दुर्गा प्रशाद साहू , सुरेश चंद्र साहू ,रमेश भोई,जसवीर सिंह जटाल, श्याम प्रधान आदि उपस्थित रहे

कार्यक्रम मे शौचालय निर्माण मे अन्य समाज के कुछ लोगों का भी सहयोग रहा विशेष रूप से ..संतराम यादव एवम मन्नू लाल डनसेना जिनका सम्मान कार्यक्रम मे किया गया ।
कार्यक्रम में RRSS के समिति सदस्यों के साथ समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे ।

शौचालय के साथ एक और कार्य भी समिति द्वारा किया गया जिस पर ध्यान दिलवाना आवश्यक है । मंदिर के ठीक नीचे खम्बेश्वरी माँ का मंदिर है जिसका जीर्णोद्धार का कार्य भी साथ साथ ही किया गया है ।आप सभी से निवेदन है की मन्दिर में माता के दर्शन के बाद माँ खम्बेश्वरी के दर्शन भी ज़रूर करे ।
इन दोनो कार्यों को सम्पन्न कराने मे जितने भी लोगों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग मिला हम उनके आभारी रहेंगे उनका हृदय से धन्यवाद । भविष्य आप सब का सहयोग बना रहे ।

जय माँ रामचण्डी

शाखा सभा रायपुर वार्षिक मिलन समारोह 2019
23/01/2019

शाखा सभा रायपुर वार्षिक मिलन समारोह 2019

Donate blood save life... Please like this page for latest updates👉 रणेश्वर रामचण्डी सेवा समिति
25/03/2018

Donate blood save life... Please like this page for latest updates👉 रणेश्वर रामचण्डी सेवा समिति

अगर करना हो पुण्य काम, देरी न करिये, कीजिये रक्तदान।।

कुछ ऐसी ही सोच के साथ रणेश्वर रामचण्डी सेवा समिति के सदस्य श्री आशीष प्रधान जी ने एक फ़ोन पर सुबह के करीब 3:30 बजे SSD Blood Bank जाकर रक्तदान किया, एवं बालाजी हॉस्पिटल टिकरापारा में भर्ती श्रीमती श्यामा यादव जी उम्र 56 वर्ष, जोकि रक्त की कमी से जूझ रही थीं, उनकी मदद की। श्री आशीष प्रधान जी अब तक 35 बार रक्तदान कर चुके हैं जोकि उनकी उम्र से भी अधिक है।
आशीष प्रधान जी जैसे समर्पित, निःस्वार्थ सेवा भाव रखने वाले युवाओं को रणेश्वर रामचंडी सेवा समिति का शत शत नमन एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

जय माँ रणेश्वर रामचंडी।।

रक्तदान, कर के देखिए अच्छा लगता है।।
20/03/2018

रक्तदान, कर के देखिए अच्छा लगता है।।

रक्तदान, कर के देखिए अच्छा लगता है।

“किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार।
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है”

वाक़ई आपको ख़ुद पे गर्व करने के मौक़े कब आएँगे पता नहीं, पर ऐसे समाज सेवी हमारे आसपास हैं जिनसे हम जुड़े हुए हैं उसका हमें गर्व है। रणेश्वर रामचण्डी सेवा समिति के एक प्रमुख सदस्य श्रीकांत प्रधान जिन्होंने केवल एक मैसेज मिलते ही त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए सब काम छोड़ के आरोग्य अस्पताल में भर्ती श्री संतोष कुमार साहु के लिए रक्तदान किया।
श्रीकांत जी को कोटि कोटि धन्यवाद जिन्हें सूचना मिलते ही इस सेवा कार्य को करने में देरी नहीं की। वे इसे भगवान का दिया अवसर मानते हैं और कहते हैं कि किसी भी रूप में किसी के लिये काम तो आ सका । वे इस कम उम्र में भी 31 बार रक्त दान कर चुके हैं । ऐसे ही युवा हमें प्रेरित करते हैं कि इस जीवन में कुछ अच्छा कर के जाना है । श्रीकांत जी को साधुवाद और इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं।
जय माँ रामचंडी।

Address

Kolta Samaj Samajik Bhawan, Ganesh Nagar, Near Fiber Factory, Mahadev Ghat Road, Raipura
Raipur
492001

Opening Hours

Monday 9am - 6pm
Tuesday 9am - 6pm
Wednesday 9am - 6pm
Thursday 9am - 6pm
Friday 9am - 6pm
Saturday 9am - 6pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kolta Samaj Raipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram