Sanjeevani Life Science

Sanjeevani Life Science Sanjeevani Life Science AN ISO 9001 : 2008 Certified
Ayurved Treatment Kerala treatment.. Join Pain,Spinal Problem, Vaat Rog
Child Care,Woman Care

Ayurvedic Treatment . Herbal Treatment,
Pain , Beauty Skin, Pain Management
Kerala Treatment..vaat rog
shirodhara. jaanu vasthi , kati vasthi ,
Spinal Problem,
child Care , Woman Care

22/02/2015
निशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट BMD test 2500 तक के होने वाले टेस्ट मात्र 20 रु के रजिस्ट्रेशन शुल्क मेंदिनाक 17 फ़रवरी 2...
12/02/2015

निशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट BMD test
2500 तक के होने वाले टेस्ट मात्र 20 रु के रजिस्ट्रेशन शुल्क में
दिनाक 17 फ़रवरी 2015
समय 10 से 06 तक
संजीवनी लाइफ साइंस रायपुर
कोटा रोड महोबा बाजार
हेल्प लाइन 8103507777

02/02/2015

sanjeevani life science
रायपुर - सोमवार व मंगलवार
दुर्ग - बुधवार व शनिवार
राजनांदगांव - गुरूवार व शुक्रवार
समय - सुबह 10 से 06 तक
केरल रेमेडी प्रत्येक दिन
रविवार अवकाश

हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी आ गयी मौसम सुहाना शीत का ....हर तरफ हरियाली .....सुहाना मौसम ... सर्द हवा ....ये कुदरत का कर...
04/11/2014

हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी आ गयी मौसम सुहाना शीत का ....
हर तरफ हरियाली .....सुहाना मौसम ... सर्द हवा ....
ये कुदरत का करिश्मा भी गजब है .......
पर ठंढ के मौसम में भी हमें सावधानी बरतने की जरुरत होती है ..
की कंही ज्यादा ठंढी जगह में न चले जाएँ वरना सर्दी होने का डर रहता है ..
और हाँ साथ ही साथ वात रोग में तो ये और दर्दभरा हो जाता है ..
क्योंकि वात रोग में ठंढी और बदली का ज्यादा असर होता है..
अतः सावधान रहने की जरुरत है ..
जैसे हल्के गर्म तेल से मालिस करना, सेकाई करना ,,,,
ये सब की खास जरुरत है ..
और हाँ प्रातकाल का धुप आयुर्वेद के अनुसार बहुत ही
फायदेमंद होता है खास कर सुबह 07 से 09 का
जो हमारे अस्थि को मजबूत करता है ....
अतः इस शर्द मौसम का मजा लेते हुए सावधानी रखे ..
इसी आशा और कामना के साथ

आगामी 16 एवं 17 अक्टूबर को माह का पुष्य नक्षत्र आने वाला है ..आयुर्वेद के अनुसार व नक्षत्र के अनुसार माना जाता है की इस ...
13/10/2014

आगामी 16 एवं 17 अक्टूबर को माह का पुष्य नक्षत्र आने वाला है ..
आयुर्वेद के अनुसार व नक्षत्र के अनुसार माना जाता है की इस दिन (पुष्य नक्षत्र )
ग्रहों की शक्ति चरम दशा में होती है ..
और स्वर्ण की मात्रक क्षमता उच्च होती है अतः उक्त तिथि को आयुर्वेद के
स्वर्ण प्रशन के सेवन 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए अति उत्तम माना जाता है
जो बुद्धिवर्धक , बलदायक , क्षमता ,रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता है
अतः स्वर्ण प्रशन का उपयोग अवश्य करें..
इसी आशा और कामना के साथ ........

अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक... महापर्व दशहरा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये !! संजीवनी लाइफ साइंस रायपुर एवं राजनांद...
03/10/2014

अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक... महापर्व दशहरा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये !! संजीवनी लाइफ साइंस रायपुर एवं राजनांदगांव छत्तीसगढ़

वात रोग वात रोग एक उम्र जनित रोग है ..जो बढ़ते उम्र के साथ  होता है जैसे जैसे उम्र बढ़ता है हमारा शरीर कमजोर होता जाता है ...
02/07/2014

वात रोग
वात रोग एक उम्र जनित रोग है ..जो बढ़ते उम्र के साथ होता है
जैसे जैसे उम्र बढ़ता है हमारा शरीर कमजोर होता जाता है ..
आयुर्वेद के अनुसार मर्ज को तीन भाग में विभाजित किया गया है
1 - वात 2 - कफ 3 - पित्त

जिसमे वात रोग हमारे अस्थियों से सम्बंधित है और पीड़ादायक है
माना जाता है की वात रोग 80 प्रकार के होते हैं ....
ढलते उम्र के साथ कमजोरी आना स्वाभाविक है जैसे कमजोर होना ,
जोड़ों में दर्द रहना,स्लीप डिस्क होना, कमर में दर्द रहना, घुटनों में दर्द रहना,
इनके लक्षण हैं.....

और इनके कारण भी आयुर्वेद में प्रमाणित है
उम्र के साथ हड्डीयों का कमजोर हो जाना व जोड़ों में अस्थि के मध्य पाये जाने वाले तरल द्रव्य का कम हो जाना जिससे हमारा अस्थि के बिच की दुरी कम हो जाती है और वे आपस में घिसने लगते हैं जो पीड़ादायक होता है ...
वात रोग के और प्रमुख लक्षण हैं -----
ठंढी और बदली मौसम में पीड़ा का अनुभव ज्यादा हो जाता है ...
अतः इन सब से भी बचा जा सकता है

केरल आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के अनुसार उपचार से राहत पाया जा सकता है
साथ ही दर्द भरे स्थान में तेल से सेंकाई व मालिस भी लाभदायक होता है
और राहत की अनुभूति मिलती है ....

अतः सनद रहें तात्कालिक आयुर्वेद उपचार करे व पीड़ा मुक्त रहें ...
इसी आशा और मीठी मुस्कान के साथ ..........................
www.sanjeevanilifescience.com

allergy (एलर्जी)प्रायः देखा जाता है की अगर हम किसी नए स्थान में जाते हैं और हमें छिक सी आ जाती है ......ये यूँ ही नहीं ह...
11/06/2014

allergy (एलर्जी)

प्रायः देखा जाता है की अगर हम किसी नए स्थान में जाते हैं और हमें छिक सी आ जाती है ......ये यूँ ही नहीं होता ...हमारा शरीर हर माहोल , हर जगह से अपने आप को ढालने की कोशिस करता है ...और वातावारण के अनुकुल बनता है,
जैसे अगर हम गर्म स्थान में जाएँ तो हमें पसीना आता है .
धुल भरे जगह में छिक आती है ...
धुप में जाने से त्वचा लाल हो जाती है ...
पर अगर बेवजह हमारे साथ ये सब होता हो और हर जगह होता हो तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है ......ये हमारे अंदरुनी ताकत जो हर माहोल में लड़ने की क्षमता की कमजोरी को बताता है ..
अतः आप सावधान रहें .....और अपने खुद को हर जगह हर वातावरण में रहने के लायक बनाये ...
आजकल के तकनिकी के कारण हम खुद को पंखे के सामने या AC के सामने रहना जादा सुखदायक मानते है ...पर ये हमें अन्य जगह में रहने की क्षमता को घटाता है
जहाँ बाहर गए और शर्दी ने घेर लिया ...
हलके से धुप में गए और सिर दर्द चालू....
थोडा सा ज्यादा खाना खाए पेट में गड़बड़ी...
अतः सतर्क रहें और खुद को हर माहोल में ढालें ..

आयुर्वेद के अनुसार प्रातः काल उठने और खुले घास वाले जगह में नंगे पैर भ्रमण करने से हमारी आयु बढाती है और निरोगी रखती है
सुबह खली पेट शुद्ध जल ग्रहण व फलों का सेवन लाभदायक होता है ..
समय पर खाना व समय पर सोना अति आवश्यक है.
इसी कामना और आशा के साथ .......

गर्मियों से बचने के उपाय साधारण तो आजकल ज्यादा ही गरमी हैजो पीड़ादायक और असरदार होता है जैसे लू लगना, उमस लगना,थकान लगना,...
14/05/2014

गर्मियों से बचने के उपाय

साधारण तो आजकल ज्यादा ही गरमी है
जो पीड़ादायक और असरदार होता है जैसे लू लगना, उमस लगना,
थकान लगना, अत्यधिक प्यास लगना, ग्लूकोस की कमी होना ,
जरुरत है तो बस सावधानी रखने की ....
परन्तु अगर सावधानी रखा जाये तो इस गर्मी से बचा जा सकता है
और आप अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं.
उपाय

ज्यादा तर धुप में जाने से पहले चेहरे पर साफ स्कार्फ बांधे और छाते का उपयोग करें
आँखों के लिए सन ग्लास का उपयोग करें,
शरीर के जल मात्रा को बरक़रार रखने के लिए
नारियल पानी या पुदीना का शरबत या बेल का शरबत या गन्ना रस का उपयोग करें, जो बहुत ही लाभदायक होता है
आयुर्वेद और प्रक्रति हम सबका ख्याल रखता है और हर जरुरत को
पूरा करता है
आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सक के सलाह लें.
तो आयुर्वेद अपनाएं और स्वस्थ व निरोगी रहें

Address

MAHOBA BAJAR , KOTA Road
Raipur
492010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjeevani Life Science posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Sanjeevani Life Science:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram