05/02/2021
लोग लाखों - करोड़ों रुपये लगाकर हजारों रुपयों को कमाने में ईतना व्यस्त हैं कि उनको हजारों लगाकर लाखों - करोड़ों रुपये कमाने की बात हज़म नहीं हो पाती है और काम को जोड़ने वाला, चैन सिस्टम, मेंबर बनाने का काम, पता नहीं क्या - क्या नाम दे देते हैं, जबकि उनको असल मायने में पता ही नहीं टीमवर्क होता क्या है?
आज के दिन न जाने कितने ऐसे उदाहरण हैं जिन्होंने टीम बनाकर बहुत बड़ा पैसा कमाया है जितना नौकरी करने वाला अपनी पूरी ज़िन्दगी की कमाई में नहीं कमा पाता उतना वो इंसान कुछ ही समय में टीम बनाकर कमा लेता है !
उदाहरण के लिए -
टाटा, बिरला, अम्बानी, अडानी, जिंदल और ना जाने कितने सारे हैं जिनके लिए लाखों - करोड़ों लोगों की बड़ी टीम काम करती है तो स्वाभाविक है पैसा भी बड़ा कमायेंगें और ये नौकरी नहीं खुद का व्यवसाय करते हैं !
नौकरियों की जो हालत अब कोरोना महामारी के चलते हुई है वो किसी से छिपी नहीं है ! केवल सरकारी नौकरी वो भी जिसमें लोगों की सैलरी आयी तो सही लेकिन कटकर केवल एक ही काम - धंधा ऐसा था लॉकडाउन के चलते जिसने शिखर को छुआ और जो ये काम कर रहें थे उनका पैसा आना बंद नहीं हुआ !
अब आते हैं काम की बात पर जो भाई - बंधु खाली है बेरोजगार है वो किसी भी वक़्त मुझसे संपर्क कर सकता है, या तो इनबॉक्स में मैसेज भेज दे या फिर डायरेक्ट कांटेक्ट अगर कर सके तो डायरेक्ट आकर मिल ले ये मेरा वादा है अगर विश्वास किया और मन लगाकर 2-3 साल मेहनत मेरे साथ मिलकर कर ली तो आगे की पूरी ज़िन्दगी में कभी कमाने की जरूरत नहीं होगी दूसरा भले ही आप इस दुनियां को छोड़कर चले जाओ फिर भी आपकी बनाई टीम आपके लिए काम करेगी और आपके घर में निरंतर पैसा आता रहेगा !
ज्यादा जानकारी के लिए सीधे संपर्क करें या इनबॉक्स मैसेज करें !
Jitender Singh
9459235103