पथरी / stone / Calculus

पथरी / stone / Calculus बार बार बनने वाली पथरी को बिना आपरेशन ?

"पथरी" कैसे, क्यों बनती !
पथरी कैसे बनती हैं, उसकी कितनी जातियां हैं. और उनके लक्षण क्या क्या होते ? इस प्रकार का प्रश्न होना स्वभाविक होता हैं.

पथरी की व्याख्या - नये घड़े में रखें हुए स्वच्छ पानी में भी जैसे कुछ समय के बाद कीच या जमी बारीक़ रेती का पावडर दिखता उसी प्रकार से मनुष्य शरीर में बस्ती रूप में पथरी जम जाती हैं,
जब आकाश में वायु और बिजली की अग्नि बाँध कर ओले बना देती हैं. वैसे ही बस्ती स्थान पर प्राप्त हुए वायु से युक्त पित्त जमा कर पथरी बना देते हैं.
वृक्क में जब किसी कारण से यूरिक एसिड, युटेरस, आक्जेलेट्स इत्यादि लवण अधिक मात्राओं में उत्सर्जित होते हैं. तब मुत्रस्थ जलांश में इनका विलय होना कठिन हो जाता हैं. इसलिए उनका कुछ सूक्ष्म स्फटिक के रूप में गवीनी के उर्ध्व भाग में या बस्ती में अवक्षिप्त हो जाता हैं. और उनके चारो ओर लवण के कण संगठित होकर पथरी बन जाते हैं.
पथरी या अश्मरी को अंग्रेजी भाषा में 'कैलकुलस" कहते हैं. अश्मा [ पत्थर ] के समान कठिन होने से इस बीमारी को अश्मरी या पथरी कहते हैं.
पथरी की उत्पति में प्रकार भेद के कारण भी अनेक होते हैं.
तथापि

संशोधन का अभाव और आहार-विहार का विकार से ही ये दोनों प्रधान कारण सामान्यता मिलते हैं.

पंचकर्म के शरीर का संशोधन न करने वाले तथा कुपथ्य से रहने वाले मनुष्य का कुपित हुआ कफ मूत्र में मिलकर वस्ती में प्रविष्ट हो कर अश्मरी को पैदा करते हैं.

वस्तिगत, अश्मरी रोग का पूर्व रूप - वस्ती स्थान में पीड़ा, कष्ट से मूत्र का त्याग वस्तीशिर वृषण और शिश्न में वेदना मूत्रकृच्छ के कारण ज्वर और कमज़ोरी तथा मूत्र में उन्मत बकरे की गंध आती हैं.

1. श्लेष्माश्मरी -

2. पित्ताश्मरी -



3. वाताश्मरी -

4. शुक्राश्मरी -

आधुनिक चिकित्सा शोध में तीन प्रकार की पथरी का वर्णन मिलता हैं.

1. ओक्सेलेड -

2. कैल्सराईड -

3. प्लुरिन -

11/11/2025

#समलैंगिक का ईलाज, #समलैंगिक अनुसंधान, ka ilaj, gay ka ilaj, #समलैंगिक से छुटकारा,

11/11/2025

समलैंगिक यौन उत्तेजना, समलैंगिक विवाह, समलैंगिक रिश्ता, बाल यौन शौषण, गुदा मैथुन, हस्त मैथुन, समलैंगिक ईलाज,

23/07/2025

🌿 राणावत डाइट साइको थैरेपी 🌿

स्थान: सापोल, राजसमंद (राजस्थान)
संपर्क करें: 📞 98290 85951

💚 भारतीय परिवारों के लिए सम्पूर्ण समाधान 💚

🩺 चिकित्सा और परामर्श सुविधाएँ:

1. हृदय रोगियों के लिए विशेष डाइट प्लान

ब्लड प्रेशर नियंत्रण

कोलेस्ट्रॉल मैनेजमेंट

वजन नियंत्रण और तनाव मुक्ति

2. डायबिटीज (मधुमेह) रोगियों के लिए संपूर्ण देखभाल

ग्लूकोज़ नियंत्रण हेतु आहार

व्यायाम और मानसिक तनाव प्रबंधन

दैनिक मॉनिटरिंग और सुधार योजना

3. मानसिक तनाव, चिंता और अवसाद

सरल और प्रभावी मनोवैज्ञानिक सलाह

घरेलू जीवन से जुड़ी समस्याओं पर मार्गदर्शन

किशोरों, विवाहित जोड़ों व बुजुर्गों के लिए विशेष परामर्श

---

✅ हमारी सेवाएँ:

ऑनलाइन और ऑफलाइन परामर्श

कम खर्च में उच्च गुणवत्ता

ग्राम्य और शहरी परिवारों के लिए उपयुक्त

---

🌟 क्यों चुनें राणावत डाइट साइको थैरेपी?

✔ अनुभवी और संवेदनशील परामर्शदाता
✔ संपूर्ण शरीर-मन का संतुलन
✔ भारतीय जीवनशैली के अनुरूप

---

📞 संपर्क करें: Dr. Raghunath Singh राणावत
📍 Ranawat Diet Psycho Therapy, सापोल, राजसमंद
📲 98290 85951

--

27/06/2025
सह भी नहीं सकते, किसी को कह भी नहीं सकती, रह भी नहीं सकते । यदि बचपन की गलतियों के कारण क्या आपका वैवाहिक जीवन खराब हो र...
12/06/2025

सह भी नहीं सकते, किसी को कह भी नहीं सकती, रह भी नहीं सकते । यदि बचपन की गलतियों के कारण क्या आपका वैवाहिक जीवन खराब हो रहा है ? छोटी आयु में गलत प्रेरणा के कारण निराशा, मानसिकत चिंता, तनाव, हीनता की भावना, मन का एकाग्रह नहीं होना, नींद की कमी, भूख की कमी, खाया पिया अंग नहीं लगना। उपलब्ध सेवाएं:
1. विवाह पूर्व यौन स्वास्थ्य एवं यौन समस्या संबंधी परामर्श.
2. विवाह उपरांत यौन स्वास्थ्य एवं प्रजनन संबंधित परामर्श
3. पुरुषों में स्तंभन दोष, यौन कमजोरी एवं शीघ्र स्खलन से संबंधित समस्याओं पर परामर्श.
4. महिलाओं में सभी प्रकार की यौन एवं प्रजनन संबंधित समस्याओं पर परामर्श.
5. पुरुषों व महिलाओं में यौन एवं प्रजनन को प्रभावित करने वाले सभी रोगों के बारे में परामर्श.
6. वैवाहिक संबंधों की समस्याओं पर परामर्श.
7. परिवर्तित जीवन शैली से उत्पन्न बीमारियों के लिए परामर्श.
8. पुरुषों एवं महिलाओं में सभी प्रकार के यौन एवं प्रजनन संबंधी समस्याओं के लिए उचित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सलाहव्यक्ति चाहता, दवाई खाऊंगा बीमारी ठीक होगी।
परंतु उसको पता नही, बीमारी की चिंता, डर, वहम जैसे विचार दवाई खाने से नहीं बदला जा सकता । विचार बदलने की कोई दवाई नही, बल्कि मनोवैज्ञानिक परामर्श से विचार बदले जा सकते हैं । वाट्स एप नंबर 98290 85951 ।।

09/06/2025

#संधिवात #जोड़ो_का_दर्द वात विकार में जोड़ो के दर्द, बदन दर्द के साथ साथ काफी लोगों को कब्ज की शिकायत रहती है । #कब्ज यानी टटी ,पोटी, मल या #संडास का कठोर आना, मल त्याग करते समय कष्ट होना, मल / #संडास का ऊंट बकरी के जैसे मेंगनिया आती वैसे टुकड़ों में मल आता है । इन सब का एक #रामबाण_ईलाज आप इस विडियो में देखेंगे । इस विडियो को अंत तक अवश्य देखे और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।

09/06/2025

जोड़ों के दर्द का कारण, जोड़ो के दर्द का निवारण, जोड़ों के दर्द का पता लगने पर ईलाज आसानी से किया जाता है, जोड़ो में सूजन, पेट में कब्ज, लैट्रिन / संडास खुल कर नहीं आना । इस विडियो को अंत तक देख कर अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।।

09/06/2025

#संधिवात यानी #जोड़ों के_दर्द से व्यक्ति परेशान हों जाता है । दैनिक जीवन के काम काज में व्याधि आ जाती है, इस प्रकार की मुसीबत से व्यक्ति चिंता से नींद भी नहीं निकाल पाता है । सोते समय दर्द ज्यादा महसूस होता, चलने फिरने में दिक्कत होती, उसके लिए आयुर्वेदिक दवाओं से ईलाज आसानी से किया जा सकता है, ईलाज को देखने के लिए ये वीडियो अंत तक अवश्य देखे और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें। #जोड़ो_का_दर्द

21/05/2025

क्यों आजकल किशोर, युवा, जवान भी हार्ट पेशेंट बन रहे है ? हार्ट अटैक से पहले क्या सावधानी बरतेंगे जिससे हृदय रोग, दिल की बीमारी और हार्ट पेशेंट नहीं बनेंगे । एक छोटी से जांच से पता चल जाएगा कि आपके कितना लिपिड प्रोफाइल में असामान्यता पाई गई है, खून, रक्त गाढ़ा हो रहा, रक्त वाहिका ब्लॉक हो रही है, इस प्रकार जांच से सावधान सतर्क रहते स्वस्थ जीवन शैली तंदुरुस्त लंबी आयु जी सकते है । इस विडियो को देख अंत तक अवश्य देखे और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।।

Address

Sapol
Rajsamand
313334

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

09829085951

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पथरी / stone / Calculus posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram