HMAI, Ranchi Unit

HMAI, Ranchi Unit Homoeopathic Medical Association of India - Ranchi Unit

01/06/2023
01/06/2023
NEWS PAPER HEADING
01/05/2023

NEWS PAPER HEADING

NEWS PAPER HEADING OF HMAI, JHARKHAND
01/05/2023

NEWS PAPER HEADING OF HMAI, JHARKHAND

झारखंड एच एम ए आई रांची को मिला सम्मान एच एम ए आई राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति द्वारा डॉ राजीव कुमार को मिली बड़ी जिम्मेव...
30/04/2023

झारखंड एच एम ए आई रांची को मिला सम्मान

एच एम ए आई राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति द्वारा डॉ राजीव कुमार को मिली बड़ी जिम्मेवारी

कार्यक्रम में झारखंड के प्रतिनिधि डॉ राजीव कुमार सचिव एच एम ए आई रांची यूनिट एवं डॉ बी एन सहाय रंजन को विश्व होमियोपैथिक दिवस के अवसर पर झारखंड रांची के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होमियोपैथी के समारोह के सफल आयोजन, माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमन्त सोरेन जी के द्वारा 1000 आयुष आंगनबाड़ी होमियोपैथी किट एवं होमियोपैथिक एनीमिया किट के निःशुल्क वितरण के शुभारंभ,950+ होमियोपैथिक चिकित्सकों को सम्मान एवं झारखंड में एच एम ए आई की पांच नई इकाई दुमका, गोड्डा,जामताड़ा,गिरिडीह एवं रांची 1 के गठन हेतु मोमेंटो, पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

होमियोपैथी का देश का सबसे बड़ा संगठन एच एम ए आई (होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक देश की राजधानी दिल्ली की प्रतिष्ठित होटल हयात सेंट्रिक जनकपुरी पश्चिम में एच एम ए आई दिल्ली इकाई के द्वारा 30 अप्रैल को सम्पन्न हुई जिसमें पूरे देश से सभी राज्यों के एच एम ए आई इकाई के प्रतिनिधी सम्मिलित हुए। एच एम ए आई के वरीय पदाधिकारियों को सम्मानित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में एच एम ए आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरुण भाष्मे, सी सी एच के भूतपूर्व अध्यक्ष सह बैक्सन होमियोपैथी के संस्थापक डॉ एस पी एस बक्शी, कलकत्ता होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कलकत्ता पश्चिम बंगाल के प्राचार्य सह ऑर्गेनॉन होमियोपैथिक कम्पनी के संस्थापक डॉ श्यामल मुखर्जी, एच एम ए आई बिहार के अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बंगाल, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र , जम्मू कश्मीर एवं अन्य राज्यों से आए हुए एच एम ए आई के प्रतिनिधियों ने सर्व सम्मति से भारत के विभिन्न राज्यों के सरकारों से सामंजस्य स्थापित कर होमियोपैथिक को जन जन तक पहुंचाने के लिए डॉ राजीव कुमार को अधिकृत किया। यह झारखंड जैसे छोटे प्रदेश से पूरे भारत देश के लिए इतना बड़ा कार्य करने का मौका प्राप्त हुआ है। यह हमारे पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है।
इससे पूरे झारखंड के होमियोपैथिक चिकित्सकों में अपार हर्ष की लहर है।

एच एम ए आई की पूरे राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए डॉ राजीव कुमार को बधाई दी।

कार्यक्रम में विस्तृत रूप से विभिन्न एजेंडों पर चर्चा हुई एवं पूर्व में हुई सभी मीटिंग की पुष्टि की गई।

कार्यक्रम में डॉ राजीव कुमार ने झारखंड सहित द्वारा पूरे देश में स्थित प्राइवेट होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज जो किसी कारणवश बंद पड़े हुए हैं उनके पुनः संचालन हेतु एवं होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति के विकास सम्बन्धी मुद्दों पर चर्चा की जिसपर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहमति जताते हुए इसके निराकरण हेतु प्रयास करने सम्बंधी निर्णय लिया।

World Homoeopathy Day2023  Magazine Launch
27/04/2023

World Homoeopathy Day2023

Magazine Launch

World Homeopathy Day 2023She Care with Homoeopathy Book Launch
27/04/2023

World Homeopathy Day 2023

She Care with Homoeopathy Book Launch

Address

Ranchi
834001

Telephone

+919263049994

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HMAI, Ranchi Unit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to HMAI, Ranchi Unit:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram