Panchgavya wellness & research centre

Panchgavya wellness & research centre wellness center (zero Medicineless therapy center)

27/10/2025

25/10/2025

#छठ

24/10/2025

#

20/10/2025
कलौंजी( मैंग्रेल) को इस जमाने की संजीवनी भी बोल सकते हैं। कलौंजी को अक्सर सभी लोग पहचानते होंगे, कभी ना कभी अपने किचन मे...
20/10/2025

कलौंजी( मैंग्रेल) को इस जमाने की संजीवनी भी बोल सकते हैं। कलौंजी को अक्सर सभी लोग पहचानते होंगे, कभी ना कभी अपने किचन में देखे होंगे । इसका प्रयोग लोग किचन में मसाले के रूप में,खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं।
कलौंजी को न सिर्फ स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है,बल्कि यह बड़े से बड़े बीमारी को ठीक करने के लिए औषधि के रूप में इसको बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। कलौंजी में फाइबर विटामिन प्रोटीन अमीनो एसिड फैटी एसिड के साथ-साथ अन्य कई पोषक तत्व पाए जाते हैं । कलौंजी में antiviral, anti inflammatory antioxidant, aunty fungal, antiparasite antibacterial anti microbial गुण मौजूद होते हैं ।
इस लिए कलौंजी यानी कि मंगरेल को ,,मौत के सिवा हर मर्ज की दवा,, भी कहा जाता है।

आईए जानते हैं कलौंजी के ढेर सारे औषधिय गुणों के बारे में:

गैस में फायदेमंद: -

कलौंजी, जीरा, अजवाइन और बराबर मात्रा में लेकर कूट पीसकर पाउडर बनाकर आधा-आधा चम्मच खाना खाने के पश्चात सेवन करने से पेट के गैस से राहत मिलती है।

पेशाब की जलन में फायदेमंद: -

एक गिलास दूध में आधा चम्मच कलौंजी का तेल और एक चम्मच शहद मिलकर पीने से पेशाब की जलन दूर होती है।

स्मरण शक्ति बढ़ाता है: -

एक चौथाई चम्मच कलौंजी का पाउडर, एक चम्मच शहद मैं मिलकर सुबह शाम खाना खाने के बाद सेवन करने से स्मरण शक्ति बढ़ता है और भूलने की बीमारी दूर हो जाती है।

नपुंसकता दूर करें: -

एक चम्मच कलौंजी का तेल और एक चम्मच जैतून का तेल दोनों को मिक्स करके सुबह खाली पेट पीने से नपुंसकता दूर होती है।

खाज खुजली में फायदेमंद: -
50 ग्राम कलौंजी को पीसकर पाउडर बना ले और इसी में 10 ग्राम हल्दी पीसकर मिला कर पेस्ट बना लें इस पेस्ट को खाज खुजली वाली स्थान पर लगाने से खाज खुजली खत्म हो जाता है।

हिचकी में फायदेमंद: -

♦️आधा चम्मच कलौंजी का पाउडर दही में मिलाकर खाने से हिचकी से राहत मिलती है।
♦️आधा चम्मच कलौंजी का पाउडर मक्खन में मिलाकर खाने से हिचकी से राहत मिलती है ।
♦️3 ग्राम के करीब कलौंजी का पाउडर माथे के साथ सेवन करने से हिचकी आना बंद हो जाता है।

बालों के लिए फायदेमंद: -

50 ग्राम कलौंजी को 1 लीटर पानी में उबाले और जब पानी 750ml यानी कि पवना लीटर बच्चे तो उतार कर रख दे और ठंडा होने दे इस पानी से बालों को धोने से, बालों का झड़ना बंद हो जाता है और बाल लंबे काले घने हो जाते हैं।

सूजन कम करता है: -

जिन लोगों के हाथ पैरों में सूजन आ जाता है, कलौंजी के बीज को पीसकर प्रभावित स्थान पर लेप करने से कुछ ही दिनों में सूजन मिट जाते हैं।

स्तनों में दूध को बढ़ाता है: -

जिन महिलाओं के स्तनों में दूध की कमी हो जाती है ऐसी महिलाएं कलौंजी 1 ग्राम सुबह शाम खाने से स्तनों में दूध आने लगता है। और दूध की कमी पूरी जाती है।

स्तनों का आकार बढ़ाता है:-

1 ग्राम सुबह 1 ग्राम शाम कलौंजी के पाउडर को खाने से महिलाओं के स्तनों की वृद्धि होती है और सुडौल हो जाते हैं।

महिलाओं के मासिक धर्म में फायदेमंद: -

♦️ जिन महिलाओं को मासिक धर्म कष्ट से आता है, उनके लिए कलौंजी का पाउडर 1 ग्राम सुबह शाम सेवन करने से मासिक धर्म का कष्ट नष्ट हो जाता है।
♦️ मासिक धर्म की अनियमितत में कलौंजी का पाउडर 1 ग्राम सुबह शाम सेवन करने से मासिक धर्म समय पर आने लगता है।
♦️ मासिक धर्म यदि बंद हो गया हो तो आधा चम्मच कलौंजी का तेल और एक चम्मच शहद मिलाकर सुबह शाम आधा गिलास गुनगुना पानी में मिलाकर सेवन करने से मासिक खुलकर आने लगता है और अगर दर्द भी रहता हो तो दर्द भी नष्ट हो जाता है।

नींद का ना आना: -

जिन लोगों को रात में नींद नहीं आती जागते रहते हैं करवटें बदलते रहते हैं उन लोगों के लिए- रात में सोने से पहले आधा चम्मच कलौंजी का पाउडर एक चम्मच शहद में मिलाकर सेवन करने से अच्छी नींद आने लगती है।

कैंसर रोग में फायदेमंद: -

आंतों का कैंसर, गले का कैंसर, ब्लड कैंसर आदि में कलौंजी का सेवन लाभदायक होता है।
एक चम्मच कलौंजी, एक चम्मच मेथी दाना,21 शीशम के पत्ते, 1 इंच अदरक का टुकड़ा, 2 इंच कच्ची हल्दी, 1 आंवला और 2 कली लहसुन इन सभी को 6 कप पानी में पकाएं आधा पानी जल जाने के बाद यानी की तीन कप पानी बचने पर उतार कर रख लें और ठंडा होने दें।
एक कप में एक चम्मच जैतून का तेल मिक्स करके सुबह खाली पेट पिला दे। और एक कप दोपहर में नारियल का तेल एक चम्मच मिक्स करके पिला दें। और एक कप में एक चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर रात में सोते समय पिला दें।
ऐसा नियमित मात्र 15 दिन करने से कैंसर में आश्चर्यजनक लाभ देखने को मिलता है।

पीलिया रोग में फायदेमंद: -

एक कप दूध में आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिक्स करके सुबह खाली पेट और रात को सोते समय पिलाने से मात्र एक सप्ताह के अंदर पीलिया खत्म हो जाता है।
पीलिया रोग में गरम वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए
खट्टी चीज मिर्च मसाला का परहेज करें।

हर्निया में लाभदायक: -

15 से 20 म करेले के रस में आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिक्स करके सुबह खाली पेट और रात को खाना खाने के 2 घंटा बाद सेवन करने से हर्निया ठीक हो जाता है।

उल्टी में फायदेमंद: -

आधा चम्मच कलौंजी का तेल और आधा चम्मच अदरक का रस मिक्स करके सुबह शाम पिलाने से उल्टी का आना बंद हो जाता है।

सर दर्द में फायदेमंद:-

♦️ आधा चम्मच कलौंजी का तेल और एक चम्मच शहद मिक्स करके सुबह शाम सेवन करने से सर का दर्द मिट जाता है
♦️ कलौंजी के बीजों को भूनकर पाउडर बनाकर कपड़े में रखकर सूखने से भी सर के दर्द से आराम मिलता है।
♦️ कलौंजी का तेल और जैतून का तेल मिक्स करके सर पर मालिश करने से भी सर के दर्द से राहत मिलती है।

पेट दर्द में लाभदायक: -

♦️एक गिलास मौसमी के जूस में आधा चम्मच कलौंजी का तेल और दो चम्मच शहद मिलाकर सेवन करने से पेट का दर्द मिट जाता है।
♦️ एक गिलास नींबू पानी में आधा चम्मच कलौंजी का तेल और दो चम्मच शहद मिलाकर सेवन करने से भी पेट दर्द से राहत मिलती है।

स्वप्नदोष में लाभदायक: -

जिन लोगों को स्वप्नदोष की समस्या रहती है अर्थात रात में सोते समय नींद में वीर्य निकल जाता हो तो एक कप सब के जूस में आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर सुबह शाम सेवन करने से स्वप्नदोष की समस्या से राहत मिलती है।

गांठ (सिस्ट) को गलाता है:-

शरीर में कहीं भी गांठे होने पर एक चम्मच कलौंजी का तेल और एक चम्मच जैतून का तेल एक कप गुनगुने पानी में मिक्स करके और उसे पानी में नींबू निचोड़ कर सुबह खाली पेट सेवन करने से गांठे गलने लगती हैं।
यदि गांठे शरीर के बाहरी हिस्से में हो तो इसके तेल में थोड़ा सा फिटकरी मिलाकर के गांठों पर लगाया जा सकता है।

जोड़ों के दर्द से राहत देता है: -

एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब का सिरका दो चम्मच शहद और आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिक्स करके रात को सोते समय सेवन करने से धीरे-धीरे जोड़ों के दर्द और सूजन खत्म होने लगते हैं।

मुहासे में फायदेमंद: -

सिरके में कलौंजी को पीसकर प्रभावित स्थान पर लेप रात में लगाने से मुंहासे ठीक हो जाते हैं।

शुगर में फायदेमंद: -

प्रतिदिन 2 ग्राम कलौंजी सेवन करने से तेज हो रहा ग्लूकोज कम हो जाता है।
वजन घटाने में मदद करता है: -

कलौंजी,मेथी दाना,दालचीनी, जीरा और सौंफ सबको समान मात्रा में लेकर का पाउडर बनाकर 5/5 ग्राम का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम खाना खाने के बाद सेवन करने से मोटापा कम करके वजन को घटाता है।

किडनी के लिए फायदेमंद :-

किडनी के विषाक्त पदार्थों को कलौंजी का बीज बाहर निकलने में मदद करता है। पथरी होने से बचाता है।
कलौंजी में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिसके वजह से किडनी के समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

हार्ट,बीपी में फायदेमंद :-

कलौंजी में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होने के कारण हार्ट को स्वस्थ रखता है इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित रहता है।
इसके लिए कलौंजी 5 ग्राम और मेथी दाना 5 ग्राम दोनों को रात में आधा गिलास पानी में भिगोकर रख दें सुबह खाली पेट पानी छानकर पी ले।

पुरुषों के लिए फायदेमंद: -

कलौंजी बीज, अकरकरा धागे वाली मिश्री और तुलसी बीज सबको समान मात्रा में लेकर कोट पीस का पाउडर बनाकर एक चौथाई चम्मच सुबह शाम सेवन करने से पुरुषों के सेक्स से संबंधित सभी बीमारियां नष्ट हो जाती हैं और संभोग करने के टाइम में इजाफा होता है।

बवासीर में फायदेमंद: -

कलौंजी ईसबगोल की भूसी,नरकचूर और नींबू का छिलका सब बराबर मात्रा में लेकर कूट पीस कर पाउडर बनाकर रख ले 5 ग्राम सुबह-शाम खाना खाने के बाद सेवन करने से अल्सर कब्जियत और बवासीर में लाभ होता है।

कलौंजी का सेवन कैसे करें

⭐ कलौंजी के बीजों का सेवन सीधा कर सकते हैं।
⭐कलौंजी के बीजों का पाउडर आधा चम्मच, शहद में मिक्स करके लिया जा सकता है।
⭐ कलौंजी को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर भी सेवन किया जा सकता है।
⭐ कलौंजी तेल को आधा चम्मच लेकर के शहद में मिलाकर के भी इसका सेवन किया जा सकता है।
⭐ कलौंजी के पाउडर को दूध में मिक्स करके भी सेवन किया जा सकता है।

✍️ नोट:-
इसका प्रयोग गर्भवती महिला ना करें वरना गर्भ गिरने का खतरा रहता है।
✍️साथ में DIP डाइट लेने से हर बीमारी में अधिक लाभ मिलता है।
SHARE जरूर करें।

हर घर में होनी चाहिए ये 4 चमत्कारी Homeopathy Medicines! 🙏(छोटी-छोटी तकलीफों में ये चार दवाएँ बनेंगी आपके घर की “Mini Do...
19/10/2025

हर घर में होनी चाहिए ये 4 चमत्कारी Homeopathy Medicines! 🙏
(छोटी-छोटी तकलीफों में ये चार दवाएँ बनेंगी आपके घर की “Mini Doctor”)

1. Ocimum Sanctum 200 – “तुलसी का चमत्कारी रूप”

प्रकृति की वो देन जो हर मौसम में रखे शरीर को तंदरुस्त!

सर्दी-जुकाम, खांसी, वायरल बुखार और गले की खराश में जबरदस्त असर।

बच्चों के पेट दर्द, उल्टी या गैस जैसी आम परेशानियों को तुरंत शांत करे।

प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को इतना मज़बूत बनाती है कि बीमारियाँ पास नहीं फटकतीं।
Ocimum 200 यानी तुलसी की वो शक्ति जो पूरे परिवार की सेहत की रखवाली करे!

2. Hydrophobinum – “डर और संक्रमण का दुश्मन”

जहाँ डर हो, वहाँ यह दवा असर दिखाए ज़रूर!

कुत्ते या जंगली जानवर के काटने की स्थिति में संक्रमण से बचाव में उपयोगी।

मन में बार-बार उठने वाले भय, बेचैनी या घबराहट को शांत करने में मददगार।

नर्वस सिस्टम को शांत कर मन को स्थिर बनाती है।
Hydrophobinum यानी मानसिक ताकत और आत्मविश्वास की दवा!

3. Naja 200 – “दिल की रखवाली करने वाली नागदवा”

ज़हर से बनी लेकिन दिल के लिए अमृत समान!

हृदय की धड़कन अनियमित होना, ब्लड प्रेशर और तनाव से होने वाला दर्द में उपयोगी।

भावनात्मक सदमे या अत्यधिक गुस्सा, दुख जैसी स्थितियों में दिल को शांति देती है।

सिर का भारीपन, चक्कर और हार्टबीट की बेचैनी में त्वरित राहत।
Naja 200 – वो नागदवा जो दिल की रक्षा कवच बन जाती है!

4. Nux Vomica 200 – “हर घर की Smart Medicine”

खाने-पीने की गड़बड़ी से लेकर टेंशन तक, इसका कोई जवाब नहीं!

बदहजमी, गैस, सिरदर्द, कब्ज़, गुस्सा और नींद की कमी में तुरंत असर।

रात में देर तक जागना, ज्यादा चाय/कॉफी या मसालेदार खाना खाने वालों के लिए वरदान।

मानसिक थकान, तनाव और पाचन संबंधी कमजोरी को जड़ से मिटाती है।
Nux Vomica 200 – पेट की परेशानी और मूड स्विंग दोनों की डॉक्टर!

निष्कर्ष:
अगर आपके घर में Ocimum, Hydrophobinum, Naja और Nux Vomica रखी हैं —
तो समझिए आपका घर एक “Mini Homeopathy Clinic” बन चुका है!
बिना साइड इफेक्ट के, ये दवाएँ शरीर की प्राकृतिक शक्ति को जगाती हैं
और देती हैं – मन, मस्तिष्क और शरीर की सम्पूर्ण सुरक्षा!



Panchgavya wellness & research centre

*ऋषि धन्वंतरि का आज जन्मदिवस है*, ऋषि धनवंतर‍ि को आयुर्वेद का जन्मदाता माना जाता है। उन्होंने विश्वभर की वनस्पतियों पर अ...
18/10/2025

*ऋषि धन्वंतरि का आज जन्मदिवस है*,

ऋषि धनवंतर‍ि को आयुर्वेद का जन्मदाता माना जाता है। उन्होंने विश्वभर की वनस्पतियों पर अध्ययन कर उसके अच्छे और बुरे प्रभाव-गुण को प्रकट किया। भगवान धनवंतर‍ि ने कई ग्रंथ ल‍िखे, उनमें से ही एक है धनवंतरि संह‍िता जो आयुर्वेद का मूल ग्रंथ है। आयुर्वेद के आदि आचार्य सुश्रुत मुनि ने ऋषि धनवंतरि से ही इस च‍िक‍ित्‍सा-शास्त्र का ज्ञान प्राप्त किया था। बाद में चरक आदि ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया

किन्तु पराधीन काल मे हिन्दू इस दिन का वास्तविक अर्थ भूल गया और इसे सोना चाँदी पीतल आदि की बनी वस्तुएं खरीदने का दिन बना दिया

*वैदिक ज्ञान को न् समझने के कारण हम न् जाने और कितने पाखण्डों में गिरेंगे*

ऋषि कहते है आयुर्वेद का पालन करो तो तुम्हारे जीवन मे ऐश्वर्य आएगा ।

हमने उल्टा अर्थ लेकर क्रय करना शुरू कर दिया।

आयुर्वेद ने #स्वस्थ #शरीर को ही #धन माना है।

पहला #सुख #निरोगी #काया और #दूजा सुख घर में #माया’ # धन लक्ष्मी को दूसरा स्थान दिया गया है।*

धनतेरस अर्थात भगवान ‘ # ऋषि धन्वंतरि_जयंती’ का अर्थ*

आयुर्वेद में #विद्या पूजन का अर्थ- #प्रकृति, #औषधि #वनस्पति और इन सबसे बढ़कर प्रकृति की गोद में उपजी #प्राकृतिक #निधियों की पूजा अर्थात सत्कार है।*

धन्वन्तरि जयंती का अर्थ महार्षि धन्वन्तरि के जन्म-दिवस पर प्रकृति की अनुकूलता प्राप्त करके, प्रकृति की असीम अनुकंपा प्राप्त करना है।*
धन्वंतरि नाम के ऐतिहासिक व्यक्ति नहीं हुए हैं।
जिसे आज हम सर्जन कहते हैं आयुर्वेद में उसे धन्वंतरि कहा गया है। शल्य चिकित्सक नहीं।

आयुर्वेद के अनुसार, #धर्म, #अर्थ, #काम और #मोक्ष की प्राप्ति स्वस्थ शरीर और दीर्घायु से ही हो सकती है।*

और संसार में #शल्य #तंत्र को पुर्णतः विकसित किया। आज संसार में शल्य तंत्र (सर्जरी) आयुर्वेद की देन है।*

धन्वंतरि ऋषियों के जन्मदिन की शुभकामनायें, हमारा जीवन आयुर्वेद के विरुद्ध न् हो यही मेरी मंगल कामना है।

💐नित्य करो योग-रहो निरोग*
*योगी बनो उप-योगी*

स्वस्थ रहो आनन्दित रहो Panchgavya wellness & research centre

*स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ

हर हर महादेव जय बाबा बैद्यनाथ  के दरबार मे रुद्राभिषेक करने का स्वभाग्य प्राप्त हुआ सभी बाबा के भगत पर यूंही कृपा बनाए र...
16/10/2025

हर हर महादेव जय बाबा बैद्यनाथ के दरबार मे रुद्राभिषेक करने का स्वभाग्य प्राप्त हुआ सभी बाबा के भगत पर यूंही कृपा बनाए रखे बोल बम।। Panchgavya wellness & research centre

सावधान           Panchgavya wellness & research centre
14/10/2025

सावधान Panchgavya wellness & research centre

Address

Ranchi

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918083999001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Panchgavya wellness & research centre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Panchgavya wellness & research centre:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram
); }) .always(function() { gettingMore = false; }); } map._clearMarkers = function() { markersLayer.clearLayers(); } }); }, 4000); });